Advertisement

बाबिल के बॉलीवुड को फेक बताने वाले बयान पर मां सुतापा ने दी सफ़ाई, अनन्या पांडे और शनाया होंगी हैरान!

बाबिल खान की वायरल वीडियो पर एक्टर की मां सुतापा और उनकी टीम की तरफ़ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने आया है. बाबिल खान के वायरल वीडियो को लेकर मां सुतापा सिकदर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि “बाबिल खान ने पिछले कुछ सालों में अपने काम और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर की गई ईमानदार बातों के चलते लोगों का खूब प्यार और सराहना हासिल की है.

05 May, 2025
( Updated: 05 May, 2025
02:40 PM )
बाबिल के बॉलीवुड को फेक बताने वाले बयान पर मां सुतापा ने दी सफ़ाई, अनन्या पांडे और शनाया होंगी हैरान!
बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान के बेटे और एक्टर बाबिल खान हाल ही में अपने एक वीडियो की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं. हाल ही में उनकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें वो रोते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में अपने Emotion शेयर करते दिखाई दिए थे. वीडियो में वो रोते हुए नज़र आए थे. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के फेक लोगों के बारे में बात की. दरअसल बाबिल बॉलीवुड पर फेक होने का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने वीडियो में अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह जैसी हस्तियों का भी जिक्र किया था. 

एक्टर की वीडियो के वायरल होने के बाद मीडिया में इस तरह की खबरें वायरल हुईं की एक्टर ने बॉलीवुड के कुछ लोगों को फेक बताते हुए अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह जैसी हस्तियों पर निशाना साधा था. हालांकि कुछ समय बाद एक्टर ने इंस्टाग्राम से ये वीडियो डिलीट कर दिया था, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो वायरल हो गई थी. 

एक्टर की मां सुतापा ने जारी किया  स्टेटमेंट!

वहीं अब बाबिल खान की वायरल वीडियो पर एक्टर की मां सुतापा और उनकी टीम की तरफ़ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने आया है.  बाबिल खान के वायरल वीडियो को  लेकर मां सुतापा सिकदर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि “बाबिल खान ने पिछले कुछ सालों में अपने काम और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर की गई ईमानदार बातों के चलते लोगों का खूब प्यार और सराहना हासिल की है.”

एक्टर की मां ने आगे कहा कि “जैसे हर इंसान के जीवन में कभी-कभी मुश्किल दिन आते हैं, वैसे ही यह दिन भी बाबिल के लिए थोड़ा भारी था. हम उनके सभी चाहने वालों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह बिल्कुल सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे. उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरजीत सिंह जैसे कलाकारों का जिक्र दिल से किया था. बाबिल ने यह सब उनकी असली पहचान, जुनून और इंडस्ट्री में सच्चाई और संवेदनशीलता को वापस लाने की कोशिशों को सराहते हुए कहा था. हम सभी मीडिया संस्थानों और लोगों से निवेदन करते हैं कि बाबिल की बातों को अधूरी क्लिप्स से नहीं, बल्कि पूरे संदर्भ को समझें और फिर अपनी राय बनाएं.”

 तो देखा आपने  एक्टर की मां सुतापा का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को ग़लत तरीके से समझ गया और इसका ग़लत मतलब निकाला गया. जबकि बाबिल अपने कुछ साथियों का नाम लेकर उनकी तारीफ़ कर रहे थे. सुतापा ने मीडिया से भी गुज़ारिश की है पुरी बात जानने के बाद ही अपनी राय बनाए. 

बाबिल ने बॉलीवुड को बताया फेक!

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बाबिल ने कहा था कि “बॉलीवुड बहुत रूड है,  बॉलीवुड सबसे सबसे ज्यादा फेक है, सबसे फेक इंडस्ट्री जिसका मैं हिस्सा रहा हूं, यहां कुछ लोग हैं जो बॉलीवुड को बेहतर बनाना चाहते हैं, मैं आपको बहुत कुछ दिखाना चाहता हूं, बहुत कुछ, मेरे पास आपको देने के लिए बहुत कुछ है. मैं ये कहना चाहता हूं कि आप लोगों को पता हो कि यहां शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और आदर्श गौरव और यहां तक कि अरिजीत सिंह भी हैं. यहां बहुत सारे नाम हैं, बॉलीवुड बहुत रूड है.”

बाबिल के वीडियो पर क्या बोले थे लोग!
बाबिल की इस वीडियो पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दिए थे. एक यूजर ने लिखा था कि “ मेहनत करेंगे नहीं, नशे और पार्टी में दिन गुजारेंगे और बाद में इंडस्ट्री को कोसेंगे”

वहीं एक और यूजर ने लिखा था  “इसको भी काम मिले. इरफान बहुत अच्छे कलाकार थे. यह सुपर स्टार का बेटा नहीं है इसीलिए काम नहीं मिल रहा. इसकी भी इच्छा है कि काम मिले और अपना टैलेंट दिखने का मोका मिले. अनन्या पाण्डेय को एक्टिंग नहीं आती फिर भी काम मिल रहा है.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा था  “ये सच्चाई है देश के सिनेमा जगत की... बाहरी को कोई भी अपनाने को राजी नहीं हैं. जिसकी जितनी पहुँच होगी वो ही टिका रह सकता है वरना बाहरी का हाल सुशांत सिंह जैसा होता है.” 

वहीं एक और यूजर ने लिखा था “ तकलीफ है तो निकलो बॉलीवुड से, किसी ने जबरदस्ती रोक के नहीं रखा है”


बंद हुआ बाबिल का इंस्टाग्राम अकाउंट! 
 वायरल हो रही वीडियोज को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए थे. लेकिन बाद में ये वीडियोज डिलीट कर दिए गए थे. वहीं अब बाबिल के इंस्टाग्राम अकाउंट को ही बंद कर दिया गया है. 


बाबिल का वर्क फ़्रंट 
बता दें कि बाबिल खान एक्टर इरफ़ान खान और सुतापा के बेटे हैं,  बाबिल ने साल 2022 में फिल्म कला के ज़रिए बॉलीवुड में एंट्री ली थी, इस फ़िल्म में बाबिल की एक्टिंग को काफी पसंद किया था. वहीं साल 2023 में वो Friday Night plan नाम की फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ जूही चावला अहम रोल में नजर आई थी. वहीं 18 अप्रेल को बाबिल की फिल्म Logout जी5 पर रिलीज हुई है. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें