Advertisement

‘सरकार में मोदी जी और बॉलीवुड में आप…’ धुरंधर देख किसकी फैन हुईं कंगना रनौत, बोलीं- पाकिस्तानी आतंकियों की खूब कंबल कुटाई करो

आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' सभी को पसंद आ रही है, बॉक्स ऑफ़िस पर भी इस फिल्म ने धमाल मचा दिया है. अब कंगना रनौत ने भी फिल्म देख ली है और इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

‘सरकार में मोदी जी और बॉलीवुड में आप…’ धुरंधर देख किसकी फैन हुईं कंगना रनौत, बोलीं- पाकिस्तानी आतंकियों की खूब कंबल कुटाई करो

आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर  धमाल मचा रही है. फिल्म ने घरेलू स्तर पर 503 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और दुनियाभर में  700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

कंगना ने की धुरंधर की तारीफ़

फिल्म हर किसी के दिलों पर राज कर रही है. इसी बीच, एक्ट्रेस और सांसद  कंगना रनौत ने भी इस फिल्म को देखा है. उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर आदित्य धर की जमकर तारीफ की है. एक्ट्रेस ने फिल्म को मास्टरपीस बताया है. 

‘मैंने धुरंधर देखी और मुझे बहुत अच्छी लगी’

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म की तारीफ की है, और फिल्म की तारीफ करने का तरीका भी अनोखा है. कंगना ने पोस्ट पर लिखा, “मैंने धुरंधर देखी और मुझे बहुत अच्छी लगी. इस शानदार फिल्म के आर्ट और क्राफ्ट मैं पूरी तरह से प्रेरित हूं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेकर्स के इरादे के लिए मेरे मन में बहुत प्रशंसा है.”

‘सरकार में हमारे मोदी जी और बॉलीवुड में आप…’

उन्होंने आगे लिखा, 'प्रिय आदित्य धर जी, सीमा पर हमारी सेना, सरकार में हमारे मोदी जी और बॉलीवुड में आप. पाकिस्तानी आतंकियों की खूब कंबल कुटाई करो. मजा आ गया. पूरे समय सीटियां और तालियां बजाती रही. सभी ने शानदार काम किया है. फिल्म के असली धुरंधर आप हैं. यामी गौतम को भी बधाई.’

ठंडे बस्ते में गई आदित्य धर की ये बड़ी फिल्म

बता दें कि आदित्य धर देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों के लिए ही जाने जाते हैं. उनकी 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' पहली निर्देशित फिल्म थी, जिसकी वजह से विक्की कौशल और उनका, दोनों का करियर चल निकला था. जिसके बाद उन्होंने 'आर्टिकल 370' और 'बारामूला' जैसी फिल्में बनाई, लेकिन अभिनेता का ड्रीम प्रोजेक्ट माइथोलॉजिकल 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' अभी भी ठंडे बस्ते में है. साल 2021 में फिल्म की अनाउंसमेंट हुई, लेकिन बजट इतना बड़ा था कि फिल्म को अभी तक शुरू नहीं किया गया है. ये फिल्म महाभारत के द्रोणाचार्य के पुत्र और योद्धा अश्वत्थामा की मुक्ति और अमरता की कहानी पर आधारित होनी थी, लेकिन साल 2021 से लेकर अब तक फिल्म को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है.

कितना है फिल्म का बजट

बात अगर फिल्म 'धुरंधर' की करें तो इसे बनाने के लिए भी आदित्य ने बहुत मेहनत की है. 2 साल की रिसर्च और तकरीबन 280 करोड़ के बजट के साथ फिल्म को बनाना आसान नहीं था. आदित्य ने फिल्म की कास्ट को भी चुन-चुन लिया, जिन्होंने पर्दे पर अपने किरदारों को जीवंत कर दिया है. 

दुनिया भर में धुरंधर ने कमाए इतने करोड़

बता दें कि फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ रही है. 5 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से अब तक फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 710.5 करोड़ रुपए (भारत में 503 करोड़) की कमाई कर ली है.

फिल्म की दमदार कास्ट 

यह भी पढ़ें

फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे सितारों ने शानदार काम किया है. इस फिल्म से अभिनेत्री सारा अर्जुन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
देश के सबसे बड़े Doctor को Istanbul की लड़की ने फंसाया, फिर जो हुआ | Detective Sanjeev Deswal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें