मलाइका अरोड़ा के Bold डांस पर मचा बवाल, राउडी राठौर 2 से बाहर हुए अक्षय कुमार, सलमान ने तान्या मित्तल को किया Expose
TOP 10 Bollywood News: देखिए मनोरंजन से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें…..
Follow Us:
'द फैमिली मैन 3’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज़
प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. राज और डीके के डायरेक्शन में बनी इस स्पाई थ्रिलर सीरीज का नया चैप्टर एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है. ट्रेलर की शुरुआत में मनोज बाजपेयी का किरदार श्रीकांत तिवारी, परिवार के आगे अपने रहस्य खोलते नजर आते हैं. इस बार श्रीकांत सिर्फ आतंकवादियों या साजिशों से नहीं, बल्कि अपनी ही एजेंसी से भागते नजर आते हैं. इस सीजन में दो नए और बेहद ताकतवर दुश्मनों की एंट्री हुई है, जिनमें जयदीप अहलावत और निमरत कौर का नाम शामिल है. ट्रेलर में दोनों ही किरदारों की झलक बेहद प्रभावशाली है. द फैमिली मैन सीजन 3' का प्रीमियर 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर होगा.
अस्पताल में भर्ती हुई माही विज
टीवी एक्ट्रेस माही विज जल्द ही सीरियल 'सहर होने को है' में दिखने वाली हैं, जो कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा, लेकिन इसी बीच माही विज की तबीयत खराब हो गई है. एक्ट्रेस ने अस्पताल से ही दोस्तों और फैंस के लिए वीडियो जारी किया और हेल्थ अपडेट शेयर की. माही विज ने चाहने वालों के लिए अस्पताल के बेड से ही वीडियो बनाई है. वीडियो में माही कह रही हैं, "आज सुबह मुझे फिर से बुखार आया है, और मेरी डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन मुझे गंभीर वायरल हुआ है. मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का हो रहा है कि मैं शूट पर नहीं जा पा रही हूं. ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है, और मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है. मैं खुद को ठीक करने के लिए पूरी मेहनत कर रही हूं और कोशिश करूंगी कि जल्द से जल्द ठीक होकर वापस शूटिंग पर लौट सकूं. आप बस अपनी दुआओं में याद रखें. “
डबल एलिमिनेशन में बाहर हुआ ये सदस्य
बिग बॉस सीज़न 19 में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, इस हफ्ते शो से एक नहीं बल्कि दो सदस्यों की छुट्टी होने वाली है. बताया जा रहा है की सलमान के शो में इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन होने वाला है. हाल ही में खबरें आई थी की नीलम गिरी के एविक्शन के साथ ही प्रणित मोरे की घर में री-एंट्री हो गई है. हालांकि, उनके आते ही शो से दूसरा कंटेस्टेंट भी आउट हो चुका है. बिग बॉस तक ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया है कि, इस हफ्ते हुए डबल एलिमिनेशन में अभिषेक बजाज शो से एविक्ट हो चुके हैं और सलमान खान के शो में उनका सफर द एंड हो चुका है. इसका मतलब इस हफ्ते शो से नीलम गिरी और अभिषेक बजाज की विदाई हो गई है.
एक बार फिर दिखेगी आमिर-उर्मिला मातोंडकर की जोड़ी
आमिर खान की फिल्मों का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, अब जब पुरानी फिल्मों को फिर से थियेटर्स में रिलीज़ करने का सिलसिला शुरु हो चुका है तो आमिर खान की पुरानी फिल्म भी थियेटर्स में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. एक बार फिर बड़े पर्दे पर आमिर और उर्मिला मातोंडकर की जोड़ी नज़र आने वाली हैं. दोनो की पुरानी फिल्म रंगीला एक बार फिर से थियेटर्स पर रिलीज़ होने वाली है. साल 1995 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 28 नवंबर को नए 4K HD फ़ॉर्मेट में रिलीज़ कती जाएगी. जिसके ज़रिए दर्शकों को एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है. रंगीला में आमि और उर्मिला के अंलावा जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में नज़र आए थे.
हॉलीवुड में चलेगा श्रद्धा कपूर का जादू
बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरे के बाद श्रद्धा कपूर हॉलीवुड में भी अपना जादू बिखेरने वाली हैं. एक्ट्रेस अब ग्लोबल एनीमेशन की दुनिया में भी कदम रखने जा रही है. दरअसल श्रद्धा Zootopia 2 में लीड किरदार जूडी हॉप्स के लिए हिंदी वर्जन में अपनी आवाज़ देने वाली है. डिजनी की इस फेमस फ्रेंचाइजी जूटोपिया का ये दूसरा पार्ट 28 नवंबर 2025 को भारत में रिलीज़ होने वाला है. श्रद्धा कपूर का इस फिल्म से जुड़ना उनके फैंस के लिए काफी ख़ास एक्सपीरियंस होने वाला है. एक्ट्रेस ने नई शुरुआत पर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा है कि जूडी के जैसी एनर्जेटिक बहादुर और प्यारी शख़्सियत को अपनी आवाज़ देना उनके के लिए एक सपने जैसा एक्सपीरियंस है. Zootopia 2, हिंदी में नहीं बल्कि इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी.
पहले दिन धीमी रही ‘हक’ और जटाधारा की शुरुआत
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक थियेटर्स पर रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ़ से अच्छे रिव्यू मिले हैं, हालांकि उसके बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाई नहीं कर पाई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर 1.86 करोड़ की कमाई की है. फिल्म का प्रमोशन कुछ ख़ास नहीं किया गया था, जिसकी वजह से मार्केट में फिल्म को लेकर कुछ ख़ास बज नहीं बना था. 'हक' की कहानी शाहबानो केस पर बेस्ड है. इस केस ने ही मुस्लिम महिलाओं को तलाक के बाद मिलने वाले मेंटेनेंस का कानूनी अधिकार दिलाया था. वहीं दूसरी तरफ़ सोनाक्षी सिन्हा की जटाधारा का इससे भी बुरा हाल रहा. हिंदी और तेलुगु में रिलीज हुई जटाधारा पहले दिन सिर्फ 95 लाख का कलेक्शन करने में ही कामयाब हो पाई.
सलमान ने किया तान्या मित्तल का पर्दाफाश
सलमान खान ने वीकेंड का वार पर तान्या मित्तल के गेम प्लान को सभी के सामने एक्सपोज़ कर दिया है. शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स के सामने अमाल मलिक के खिलाफ तान्या मित्तल का गेम प्ले एक्सपोज करते हुए कहते हैं "तान्या आपका नॉमिनेशन जो आपने प्लान किया था, वो तो बर्बाद हो गया. बिग बॉस ने आपको अमाल का ऑप्शन ही नहीं दिया. इतना बिल्डअप दिया गया कि मैं सबके सामने अमाल को भैया बोलूंगी...जलाना चाह रही थीं...उकसाना चाह रही थीं...किसी को फर्क ही नहीं पड़ा. अब भैया से सैयां पर तो जा नहीं सकते. अगर यही आपका गेम है तो वाह...क्या गेम है आपका.” सलमान ने इस दौरान जैसे ही तान्या की पोल खोली तो ना सिर्फ खुद तान्या, बल्कि अमाल और अशनूर कौर समेत सभी कंटेस्टेंट हैरान रह गए. तान्या ने तो शर्मिंदगी में अपना चेहरा ही छुपा लिया.
‘चिलगम’ गाने में मलाइका के मूव्स देख भड़के यूजर्स
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में फिल्म थामा के गाने Poison Baby गाने में नजर आई थी, जिसे काफी पसंद किया गया था. अब मलाइका अरोड़ा और यो यो हनी का नया गाना चिलगम रिलीज़ हो गया है. जो कि चर्चा में भी आ गया है, लेकिन इस गाने की वजह से मलाइका अरोड़ा को काफी ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल इस गाने में मलाइका अरोड़ा, हनी सिंह के साथ बोल्ड डांस करती नज़र आ रही हैं. दोनों के कुछ स्टेप काफी अजीब हैं, जिन्हें देख यूजर्स का गुस्सा अब एक्ट्रेस पर फूट पड़ा है. वीडियो के कमेंट में लोग मलाइका की जमकर क्लाई लगा रहे हैं, कोई मलाइका को सस्ती Kim Kardishan बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि मैं उसके बेटे के लिए बहुत दुखी हूँ. इतना ही नहीं कुछ लोग हनी सिंह को नसीहत दे रहे हैं कि किसी और अच्छी हीरोइन को गाने में ले लेते.
राउडी राठौर से कटा अक्षय कुमार का पत्ता
साल 2012 में आई अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर को काफी पसंद किया था, इस फिल्म को संजय लीला भंसाली के प्रोडेक्शन हाउस के तले बनाया गया था. अब भंसाली फिल्म के दूसरे पार्ट की प्लानिंग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भंसाली स्टूडियो ने राउडी राठौर पर बड़ा कदम उठाते हुए इसे एक फ्रेंचाइजी में बदलने का फैसला किया है. फ़िलहाल दूसरे पार्ट की कास्टिंग फ़ाइनल नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स राउडी राठौर पार्ट 2 के लिए एक पैन इंडिया एक्टर को कास्ट करने का मन बना रहे हैं, ये एक्टर कौन होगा फ़िलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन दूसरे पार्ट से अक्षय की एग्जिट हो गई है. राउडी राठौर में अक्षय कुमार और सोनाक्षी लीड रोल में नज़र आए थे. इस फिल्म को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है. बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई थी.
सलमान खान ने लगाई फरहाना की क्लास
सलमान खान ने वीकेंड का वार पर घर की सदस्य फरहाना भट्ट को जमकर लताड़ लगाई है. शो से जुड़ा एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान फरहाना की क्लास लगाते हुए कहते हैं, आप ये क्या कहती रहती हैं कि “टेलीविजन नहीं करना चाहती.आपने क्या कहा था, बीग्रेड लोग, गंदी नाली का कीड़ा, गंवार, ये सब नेशनल टेलीविजन पर बोल रही हैं.टीवी आपके लेवल से बहुत नीचे है.टीवी की औकात ही नहीं है कि आप उस पर नजर आओ. मुझे शर्मिंदगी महसूस हो रही है.मैंने गौरव के शोज देखे हैं, मेरी मां ने देखे हैं और मैं कहता हूं ये सुपरस्टार है.मैं आपको एक ऑफर देता हूं, ये शो, ये मीडियम आपके लिए बहुत छोटा है.गेट खोल दो इनके लिए.” बता दें कि हाल ही में जब गौरव खन्ना कैप्टेंसी टास्क हार गए थे तो फरहाना और तान्या मित्तल ने जमकर उनका मजाक उड़ाया था, फरहाना से इस दौरान कहा था, टीवी के सुपरस्टार के साथ ये क्या हुआ? डरपोक. इस पर गौरव खन्ना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाए थे और उन्होंने कहा था, “हां मैं हूं टीवी का सुपरस्टार और इस शो का भी.”
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें