Advertisement

Kangana Ranaut ने Emergency के Digital Rights के लिए वसूले इतने करोड़, दंग रह गए सब !

मीडिया रिपोट्स की माने तो कंगना की फिल्म इमरजेंसी को 60 करोड़ के बजट में बनाया गया था । वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 18.35 करोड़ की कमाई की थी ।जबकि दुनियाभर में इस फिल्म ने 23.75 करोड़ की कमाई की थी । कंगना की इस फिल्म को लेकर जितना क्रेज देखने को मिल रहा था, उस हिसाब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है।

20 Mar, 2025
( Updated: 20 Mar, 2025
08:31 PM )
Kangana Ranaut ने Emergency के Digital Rights के लिए वसूले इतने करोड़, दंग रह गए सब !
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी को रिलीज़ हुए दो महीने से ज्यादा का टाइम हो चुका है । 17 जनवरी को कंगना की ये फिल्म थियेटर्स पर रिलीज़ हुई थी । कंगना की ये फिल्म काफी दिनों तक चर्चा में रही थी। पहले फिल्म इमरजेंसी  2024 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट की वजह से इस फ़िल्म की रिलीज़ में देरी हुई । हालाँकि 17 जनवरी को कंगना की फिल्म  इमरजेंसी ने थियेटर्स पर दस्तक दी थी । 

थियेटर्स पर फ्लॉप हुई कंगना की इमरजेंसी !

बता दें कि कंगना की इस फिल्म को  critics और पबल्कि की तरफ़ से mixed रिस्पोंस मिला था। वहीं बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म बुरी तरह से प्ल़ॉफ साबित हुई थी । मीडिया रिपोट्स की माने तो कंगना की फिल्म इमरजेंसी को 60 करोड़ के बजट में बनाया गया था । वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 18.35 करोड़ की कमाई की थी ।जबकि दुनियाभर में इस फिल्म ने 23.75 करोड़ की कमाई की थी । कंगना की इस फिल्म को लेकर जितना क्रेज देखने को मिल रहा था, उस हिसाब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है। 

नेटफ़्लिक्स ने इतने करोड़ में खरीदे इमरजेंसी के डीजिटल राइट्स ! 

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का जादू भले ही थियेटर्स पर नहीं चल पाया हो, लेकिन ये फिल्म 17 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ़्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी गई है, जो लोग इस फिल्म को थियेटर में नहीं देख पाए थे। वो इस फिल्म को ओटीटी पर देख रहे हैं। फिल्म इमरजेंसी ने ओटीटी पर रिलीज होते ही कमाल करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है । मीडिया रिपोट्स की माने तो नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स के लिए 80 करोड़ की मोटी रकम दी है। इस डील ने कंगना और उनकी टीम को सेफ कर दिया है। दरअसल कंगना ने जी स्टूडियों के साथ मिलकर इस फिल्म को-प्रोड्यूस किया था ।  कंगना की इमरजेंसी ने डिजिटल राइट्स के लिए अच्छी खासी रकम वसूल की है। 

इमरजेंसी का हुआ खूब विरोध !

बता दें कि फिल्म इमरजेंसी  में कंगना बेहद ही दमदार और शानदार अंदाज रोल में नज़र आईं  हैं , वो हूबहू इंदिरा गांधी की तरह दिखाई दी  है । फ़िल्म इमरजेंसी का काफ़ी टाइम तक विरोध भी हुआ था ।सिख समुदाय के लोग कंगना की  इस फ़िल्म को काफ़ी टाइम से बैन करने की मांग कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ़ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी के मुद्दे पर बनी इस फ़िल्म से कांग्रेस भी तिलमिलाई हुई थी। कांग्रेस का आरोप था की इस फ़िल्म के ज़रिए इंदिरा गांधी की इमेज को धूमिल करना है । कांग्रेस भी इस फ़िल्म पर विरोध जता चुकी हैं। 


 इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आईं कंगना !

बता दें कि इस फ़िल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री  इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आईं हैं । कंगना की ये  फ़िल्म इमरजेंसी 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड है। जो की लोकतंत्र पर काले धब्बे की तरह है। इस फ़िल्म में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी के दौरान देश किस दौर से गुज़र रहा था और इंदिरा के इस फ़ैसले से देश पर क्या असर पड़ा,यही सब फ़िल्म में दिखाया गया है।फिल्म में कंगना की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हुई थी । सोशल मीडिया पर उन्हें नैशनल अवॉर्ड दिए जाने की माँग भी की गई थी ।

इमरजेंसी के लिए कंगना ने रखा था घर गिरवी !
बता दें कि फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना ने ना सिर्फ़ काम किया है। बल्कि उन्होंने इस फ़िल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। मीडिया रिपोट्स की माने तो कंगना ने अपनी फ़िल्म इमरजेंसी को बनाने के लिए अपनी सारी पूंजी लगा दी थी। सुनने में आया था  की इस फ़िल्म के लिए कंगना ने अपना घर तक गिरवी रख दिया था।

इमरजेंसी की स्टारकास्ट !
फ़िल्म में कंगना के साथ लंबी चौड़ी कास्ट नजर आई थी ।कंगना के अलावा फ़िल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी , मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी अहम रोल में नज़र आए हैं । फिल्म में सभी की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ की जा रही है। अब  17 मार्च  को ये फिल्म नेटफ़्लिक्स  पर स्ट्रीम हो गई है । जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें