Advertisement

Housefull 5 Advance Booking Report: अक्षय कुमार की फिल्म ने विदेश में किया कमाल, खुद की ही फिल्म को चटाई धूल!

हाउसफुल 5 को लेकर लोगों में इस कदर दीवानगी देखने को मिल रही है कि इसने एडवांस बुकिंग में कमाल कर दिया है. भले ही भारत में हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन विदेश में कुछ जगहों पर हाउसफुल 5 की बुकिंग शुरु हो गई है और इसने ख़ुद की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है.

31 May, 2025
( Updated: 31 May, 2025
06:03 PM )
Housefull 5 Advance Booking Report: अक्षय कुमार की फिल्म ने विदेश में किया कमाल, खुद की ही फिल्म को चटाई धूल!

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की फिल्म हाउसफुल 5 इस साल की मोस्ट अवेडेट फिल्म है, इस बिगेस्ट कॉमेडी फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है. हाउसफुल 5 को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है, उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी और अक्षय कुमार को उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म दे सकती है.

हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग ने किया कमाल!

ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही हाउसफुल 5 को लेकर ग़जब का क्रेज़ बना हुआ है, फिल्म में 18 मंजे हुए स्टार्स की क़ॉमेडी लोगों को हंसने पर मजबूर करने वाली है. फिल्म को लेकर लोगों में इस कदर दीवानगी देखने को मिल रही है कि इसने एडवांस बुकिंग में कमाल कर दिया है. भले ही भारत में हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन विदेश में कुछ जगहों पर हाउसफुल 5 की बुकिगं शुरु हो गई है. 

बताया जा रहा है की जर्मनी में ओपनिंग वीकेंड के लिए हाउसफुल 5 की 100 से ज्यादा टिकटें बेची गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो प्री सेल के लिए अभी सिर्फ 18 शो ही ओपन हुए हैं. खबरें हैं कि ओपनिंग वीकेंड की प्री सेल के ज़रिए हाउसफुल 5 ने लगभग 1 करोड़ 45 लाख रूपए का बिज़नेस कर लिया है. 

हाउसफुल 5 ने स्काई फोर्स को छोड़ा पीछे!

बता दें कि अक्षय कुमार ने जर्मनी में एडवांस बुकिंग के मामले में ख़ुद ही फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल एक्टर की फिल्म स्काई फोर्स ने जर्मन बॉक्स ऑफ़िस पर ओपनिंग वीकेंड में 1. 35 करोड़ की कमाई की थी. हाउसफुल 5 ने सिर्फ प्री सेल के ज़रिए ही 21.42% ज्यादा कलेक्शन किया है. फ़िलहाल हाउसफुल 5 की रिलीज़ में 5 दिन बचे हैं. भारत में फिल्म एडवांस बुकिंग में कमाल कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार शुरुआत करेगी. 

हाउसफुल 5 में होंगे अलग-अलग किलर!

हाल ही में हाउसफुल 5 के क्लाइमेक्स को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया था, जिसे जानने के बाद फैंस एक दम हैरान रह गए थे. दरअसल फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने हाल ही में हाउसफुल 4 के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर बड़ा खुलासा किया था कि हाउसफुल 5 का क्लाइमेक्स अलग होगा, जो इस बात पर निर्भर करेगा कि फिल्म किस थिएटर में दिखाई जाएगी. उन्होंने लॉन्च पर कहा था “मैं पिछले 30 सालों से एक आइडिया पर काम कर रहा हूं कि कैसे एक ऐसा थ्रिलर बनाया जाए, जिसमें एक्स फैक्टर हो और जो दर्शकों को थिएटर से बाहर निकलने के बाद भी लंबे समय तक बात करने पर मजबूर कर दे. इसलिए मैं एक ऐसी कहानी लेकर आया, जिसमें हर थिएटर में एक अलग किलर होगा.”

साजिद नाडियाडवाला ने आगे कहा था  “अगर आप इसे गेयटी में देखेंगे, तो इसमें क्लाइमैक्स में आपको अलग किलर देखने को मिलेगा. पीवीआर स्क्रीन नंबर 4 में, आपको एक अलग हत्यारा दिखाई देगा और पीवीआर स्क्रीन नंबर 5 में कोई और दोषी होगा. कुल मिलाकर जब भी आप इस मूवी को अलग अलग थियेटर में देखेंगे, तो आपको अलग ही एंडिंग देखने को मिलेगी. ये कॉन्सेप्ट पहली बार भारत में पेश किया जाएगा.  रोमांच बनाए रखने के लिए फिल्म के आधे कलाकारों को नहीं पता कि हत्यारे कौन हैं.  शूटिंग पूरी होने तक फिल्म के आधे कलाकारों को इस ट्विस्ट के बारे में पता नहीं था.”

हाउसफुल 5 की दमदार स्टारकास्ट!

बता दें कि हाउसफुल 5 में  लंबी चौड़ी स्टारकास्ट दिखाई देने वाली है. फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, निकितिन धीर, रंजीत, आकाशदीप साबिर, जैकलीन फर्नांडिज, नर्गिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्य शर्मा नजर आने वाले हैं. इसके अलावा और कितने एक्टर्स हैं वो भी देखने वाला होगा. इतनी बड़ी स्टारकास्ट देखकर हर कोई चौंक गया है.

हाउसफुल फ्रेंचाइजी ने कितने करोड़ का कारोबार किया?

बता दें कि 15 साल पहले 30 अप्रेल 2010 को फिल्म हाउसफुल का पहला पार्ट रिलीज़ हुआ था. इस फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफ़िस पर 123.69 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म का दूसरा पार्ट 5 अप्रेल 2012 में रिलीज़ हुआ था. जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 179.15 करोड़ की कमाई की थी. वहीं फिल्म का तीसरा पार्ट 6 जून 2016 में रिलीज़ हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 194.48 करोड़ की कमाई की थी. इसके अलावा फिल्म का चौथा पार्ट 25 अक्टूबर 2019 में रिलीज़ हुआ था. जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 280. 27 करोड़ का कारोबार किया था. इसी के साथ हाउसफुल फ्रेंचाइजी ने 777. 59 करोड़ की कमाई की है. 

कब रिलीज़ होगी हाउसफुल 5!

बता दें कि हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है, जो कि इससे पहले दोस्ताना और ड्राइव का डायरेक्शन कर चुके हैं, वहीं इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म 6 जून को थियेटर्स पर रिलीज़ होगी. देखने वाली बात तो अब ये होगी की हाउसफुल 5 लोगों का दिल जीतने में कितना कामयाब होती है. 

 

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement