Advertisement

गोविंदा सिर्फ मेरा है, हमें कोई अलग नहीं कर सकता', गणेश चतुर्थी के मौके पर सुनीता आहूजा ने तलाक की खबरों पर दिया बड़ा बयान

गोविंदा और सुनीता आहूजा, गणेश चतुर्थी के मौके पर साथ में उत्सव मनाते दिखे. इस दौरान सुनीता ने गोविंदा संग तलाक़ की खबरों पर बात करते हुए सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया.

28 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:14 AM )
गोविंदा सिर्फ मेरा है, हमें कोई अलग नहीं कर सकता', गणेश चतुर्थी के मौके पर सुनीता आहूजा ने तलाक की खबरों पर दिया बड़ा बयान

 कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खबर आई थी कि एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का तलाक होने वाला है. इसके लिए वो कोर्ट भी गए हैं. इन सारी खबरों पर सुनीता और गोविंदा ने विराम लगा दिया है. गोविंदा और सुनीता आहूजा बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर साथ में यह उत्सव मनाते दिखे. दोनों ने मीडिया के सामने साथ में फोटो भी खिंचवाईं.

गणेश चतुर्थी के मौके पर साथ दिखे गोविंदा-सुनीता 

गणेश चतुर्थी के मौके पर गोविंदा और सुनीता आहूजा ने मैचिंग कपड़े पहने हुए थे. उन्होंने फोटोग्राफर्स के सामने पोज भी दिए. साथ ही गोविंदा ने उन्हें प्रसाद भी दिया. उन्होंने मीडिया से कहा कि वो उनके बच्चों टीना और यश को आशीर्वाद दें कि वो भी जीवन में खूब तरक्की करें. इसी बीच किसी ने तलाक के बारे में पूछा तो सुनीता ने तुरंत कहा, "कंट्रोवर्सी सुनने आए हो या गणपति दर्शन करने?"

गोविंदा संग तलाक़ की खबरों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी?

वहीं इस दौरान सुनीता ने गोविंदा संग तलाक़ की खबरों पर भी बात की. एक लीडिंग मीडिया एजेंसी से बातचीत में सुनीता ने कहा, “आज इतना करीब, करीब थे हम दोनों. अगर कुछ होता तो हम इतने नजदीक होते? हमारी दूरियां होती. कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता, चाहे ऊपर से कोई आ जाए भगवान आ जाए, कोई शैतान भी आ जाए. कोई नहीं अलग कर सकता है. एक मूवी थी ना 'मेरा पति सिर्फ मेरा' है' वैसे ही मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है और किसी का नहीं है. जब तक हम मुंह ना खोले तब तक आप प्लीज आप लोग कोई भी चीज ना बोलिए.”

गोविंदा ने क्या कहा था?

वहीं इससे पहले गोविंदा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वो हमेशा साथ रहने की दुआ करते हैं, एक्टर ने कहा था, “जिस पर गणेश जी की कृपा हो जाती है, प्रथम देव की कृपा की हो जाती है तो परिवार के कष्ट निकल जाते हैं, दुख-बाधाएं दूर हो जाती हैं और समाज के साथ एक साथ मिलकर रह सकते हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि हम लोग भी साथ रहे. जो आप लोगों की शुभ इच्छा है कि हम साथ रहें.”

गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने क्या कहा था?

बता दें कि गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाह इस साल फरवरी से ही आ रही थी.  कुछ दिनों पहले भी ऐसी खबर फैली थी. उस समय गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है, सब कुछ सही है, और लोग पुरानी बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि गणेश चतुर्थी आएगी तो सभी साथ दिखेंगे, और ऐसा ही हुआ. 

गोविंदा के मैनेजर शशि ने क्या कहा था?

इससे पहले गोविंदा के मैनेजर शशि ने इन सब बातों को अफवाह बताया था.  शशि ने कहा, “यह पुरानी बात है जो फिर से ताजा खबर की तरह फैल रही है.  कोई नई बात नहीं हुई है. मुझे लगातार कॉल आ रही हैं, लेकिन सब ठीक है.  कपल के बीच लगभग सब कुछ सुलझ गया है.  चिंता की कोई बात नहीं है. हम जल्द ही आधिकारिक बयान भी जारी करेंगे. ”

‘कोई मूर्ख व्यक्ति इस विवाद से फायदा उठाना चाहता’

उन्होंने मीडिया में फैल रही गलत जानकारियों को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा, “क्या आपने गोविंदा को इसके बारे में बोलते देखा है? फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया में लोग गलतफहमी और भ्रामक जानकारी का फायदा उठाते हैं. कोई मूर्ख व्यक्ति इस विवाद से फायदा उठाना चाहता है. 

कब हुई थी दोनों की शादी?

यह भी पढ़ें

बताते चलें की गोविंदा और सुनीता आहूजा ने 11 मार्च 1987 में शादी की थी. कहा जाता है की चार साल तक इनकी शादी के बारे में किसी को पता नहीं चला था. गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे हैं बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन. खैर अब सुनीता ने मीडिया के सामने बयान देकर सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें