Advertisement

Bigg Boss 19 First Eviction: जानिए कौन होगा सलमान के शो से बेघर, किसका कटेगा सबसे पहले पत्ता

बिग बॉस सीज़न 19 को शुरु हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है, बीते वीकेंड का वार पर सभी घरवालों ने जमकर धमाल मचाया था, और कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ था, लेकिन इस बार घर से एक कंटेस्टेंट की छुट्टी होने वाली है.

05 Sep, 2025
( Updated: 05 Sep, 2025
09:42 PM )
Bigg Boss 19 First Eviction: जानिए कौन होगा सलमान के शो से बेघर, किसका कटेगा सबसे पहले पत्ता
सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 19 में इन दिनों जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, शो में आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर घरवालों के बीच झगड़े हो रहे हैं, कभी खाने को लेकर शो में लड़ाई हो जाती है, तो कभी टास्क के दौरान घरवाले धक्का मुक्की पर उतर आते हैं. 
 
बिग बॉस सीज़न 19 को शुरु हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है, बीते वीकेंड का वार पर सभी घरवालों ने जमकर धमाल मचाया था, और कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ था, लेकिन इस बार घर से एक कंटेस्टेंट की छुट्टी होने वाली है. 
 
ये पाँच घरवाले हुए नॉमिनेट
 
इस हफ्ते बिग बिग सीजन 19 के कुल पाँच कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है, जिनमें से एक का पत्ता साफ़ होना तय है,  इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, उनमें तान्या मित्तल, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, और आवेश दरबार हैं. 
 
इस कंटेस्टेंट की है सबसे कम फैन फॉलोइंग
 
सोशल मीडिया फैन-फॉलोइंग की बात करें तो इन पांचों में सबसे कम फैन फॉलोइंग कुनिका की है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 1 लाख 28 हजार लोग फॉलो करते हैं. बाकी चारों के फॉलोअर्स मिलियंस में हैं.  यहां देखिए उनकी फैन-फॉलोइंग नंबर्स...
 
आवेज दरबार - 30.5 मिलियन फॉलोअर्स
मृदुल तिवारी - 5.7 मिलियन फॉलोअर्स
अमाल मलिक - 4.1 मिलियन फॉलोअर्स
तान्या मित्तल - 2.7 मिलियन फॉलोअर्स
कुनिका सदानंद - 1 लाख 28 हजार फॉलोअर्स 
 
अब देखना होगा कि इस हफ्ते बिग बॉस 19 के घर से कौन विदा लेता है.  वीकेंड का वार के बाद से ही बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच जंग छिड़ी हुई है और नॉमिनेशन के बाद और भी बवाल मचने वाला है. 
 
क्या ये घर वाला होगा बेघर? 
 
बता दें कि जहां नॉमिनेट  कंटेस्टेंट्स में से आवेज दरबार की सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग है, वहीं सोशल मीडिया पर ये चर्चा हो रही है कि आवेश दरबार ही शो से बेघर हो सकते हैं, दरअसल बाकी नॉमिनेट घरवालों के मुकाबले आवेज घर में कुछ ख़ास नज़र नहीं आ रह हैं, शो में उनकी तान्या मित्तल, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, और मृदुल तिवारी से काफी कम लग रही हैं, ऐसे में उनके शोज़ से आउट होने के ज्यादा क़यास लगा रहे हैं. 
 
घर में मौजूद हैं 16 कंटेस्टेंट मौजूद
 
इस समय घर में 16 कंटेस्टेंट मौजूद हैं. इसमें बसीर अली, गौरव खन्ना, फरहाना, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, नीलम गिरी और मृदुल हैं. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें