Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद से भिड़ीं फरहाना, नेशनल टीवी पर बता दिया 'फ्लॉप एक्ट्रेस'
बिग बॉस 19: कुनिका सदानंद को कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट ने दो पैसे की फ्लॉप एक्ट्रेस कह दिया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग फरहाना की आलोचना कर रहे हैं.
Follow Us:
रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन-19’ में इन दिनों खूब हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, शो में रोजाना कंटेस्टेंट के बीच तकरार देखने को मिलती है. ऐसे में जब माहौल गर्म हो जाता है तो कुछ कंटेस्टेंट सीमा लांघ कर दूसरे के बारे में कुछ भी अनाप-सनाप बोल जाते हैं.
फरहाना-कुनिका का हुआ झगड़ा
ऐसा ही इसके लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला. वेटरन एक्ट्रेस कुनिका सदानंद को कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट ने दो पैसे की फ्लॉप एक्ट्रेस कह दिया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग फरहाना की आलोचना कर रहे हैं.
फरहाना ने नीलम को कहा दो पैसे की लड़की
दरअसल, बिग बॉस के घर में जीशान कादरी और दूसरे कंटेस्टेंट मिलकर नीलम गिरी के साथ बहस कर रहे थे. इसमें फरहाना भी कूद पड़ीं. नीलम ने उनको नजरअंदाज किया तो उनसे उलझ पड़ीं. उन्हें दो पैसे की लड़की कह दिया. इसके बाद जो हुआ वो किसी जंग से कम नहीं थ. नीलम उन पर चिल्लाईं और कुनिका भी इसका हिस्सा बन गईं .दूसरे कंटेस्टेंट्स को भी फरहाना का ये कमेंट पसंद नहीं आया.
कुनिका ने फरहाना को दी हिदायत
कुनिका सदानंद ने फरहाना को सोच समझकर बोलने की हिदायत दी. उन्होंने बड़ी होने के नाते उन्हें डांटा भी. मगर फरहाना कुछ अलग ही मूड में थीं. उन्होंने कुनिका को भी खरी-खरी सुना दी. फरहाना कुनिका को भला-बुरा कहने लगी.
फरहाना ने कुनिका को कहा ‘फ्लॉप एक्ट्रेस'
बातों-बातों में फरहाना ने कुनिका को 'फ्लॉप एक्ट्रेस' तक कह दिया. इसके बाद यह भी कहा कि उनके बच्चों को कुनिका को देखकर शर्म आ रही होगी कि वो नेशनल टीवी पर कैसा बर्ताव कर रही हैं. बिग बॉस के घर में ही नहीं, फरहाना के ऐसे बर्ताव की हर तरफ आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग फरहाना भट्ट के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं.
घर में मौजूद हैं 16 कंटेस्टेंट मौजूद
इस समय घर में 16 कंटेस्टेंट मौजूद हैं. इसमें बसीर अली, फरहाना, गौरव खन्ना, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, नीलम गिरी और मृदुल हैं.
यह भी पढ़ें
‘बिग बॉस सीजन-19’ कलर्स और जियो हॉटस्टार पर रोज प्रसारित हो रहा है. इसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. इसे रात 9:30 बजे जियो हॉटस्टार पर और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें