Advertisement

Bigg Boss 19: बसीर-नेहल के बीच हुई भयंकर लड़ाई, बहस से धक्का-मुक्की तक पहुंची बात, झगड़े में कूद पड़ीं कुनिका

बिग बॉस 19 में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर शो से जुड़ा एक प्रोमो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें नेहल और बसीर अली लड़ते हुए दिख रहे हैं, बात इतनी बढ़ जाती है कि बात धक्का-मुक्की तक पहुंच जाती है.

30 Sep, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
01:01 AM )
Bigg Boss 19: बसीर-नेहल के बीच हुई भयंकर लड़ाई, बहस से धक्का-मुक्की तक पहुंची बात, झगड़े में कूद पड़ीं कुनिका

 टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में जैसे-जैसे हफ्ते बीत रहे हैं, वैसे-वैसे घर के अंदर का माहौल भी गरमाता जा रहा है. जहां एक तरफ दोस्ती बढ़ती नजर आ रही है, वहीं दूसरी ओर झगड़े और मतभेद भी अब अपने चरम पर हैं.

बसीर अली और नेहल चुडासमा में हुई ज़ोरदार भिड़ंत

जियोहॉटस्टार ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें ड्रामा दोगुना देखने को मिल रहा है.प्रोमो में दिखाया गया कि बसीर अली और नेहल चुडासमा के बीच जोरदार बहस हो जाती है. बसीर, जो हमेशा से ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, इस बार नेहल पर भड़कते नजर आए. 

नेहल ने बसीर को बताया चोर 

प्रोमो  में दिखाया है कि  बसीर अपने लिए एक कटोरी भरकर हलवा फ्रिज में छुपा देते हैं. नेहल और कुनिका जब हलवा देखती हैं, तो हैरान रह जाती हैं. इसके बाद नेहल घर की कैप्टन फरहाना से शिकायत करती हैं कि जितना हलवा तान्या के लिए बना है, उसका आधा बसीर ने अपने लिए रख लिया है. नेहल की इस बात पर बसीर गुस्से में चिल्लाते हुए कहते हैं, बकवास मत कर, चुप कर.  जवाब में नेहल भी भड़क जाती हैं और बसीर पर आरोप लगाते हुए कहती हैं, तू चोर है.  इसके बाद दोनों अपना आपा खो बैठते हैं और बहस इतनी बढ़ जाती है कि बात धक्का-मुक्की तक पहुंच जाती है. 

कुनिका पर भड़के बसीर अली

बहस इतनी तेज हो गई कि घर के दूसरे सदस्य फरहाना भट्ट, जीशान कादरी और कुनिका सदानंद को बीच में आकर माहौल शांत कराना पड़ा. लेकिन, मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. बहस के दौरान बसीर और दिग्गज एक्ट्रेस कुनिका के बीच भी टकराव देखने को मिला. बसीर ने कुनिका से सख्त लहजे में कहा, ''ऐसा मत करो. मुझे मत छुओ.’’

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें छूने की किसी को इजाजत नहीं है. इस पर कुनिका भी शांत नहीं रहीं. उन्होंने जवाब में कहा, ''लगाऊंगी हाथ, मेरा मन करेगा तो.’’

गौरव-अभिषेक की हंसी ने माहौल किया हल्का

प्रोमो के आखिर में बसीर एक बार फिर गुस्से में कुनिका से कहते हैं, ''तुम मुझ पर ऐसे चिल्ला नहीं सकती.’’ इस पूरे तनाव भरे माहौल के बीच गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज की हंसी माहौल को थोड़ा हल्का जरूर करती दिखी.

आवेज दरबार शो से हुए बाहर

पिछले एपिसोड की बात करें तो उसमें एक बड़ा एलिमिनेशन देखने को मिला. कंटेंट क्रिएटर आवेज दरबार को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वह इस हफ्ते के लिए नॉमिनेटेड थे, और उनके साथ गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे, अशनूर कौर और नीलम गिरी भी नॉमिनेटेड थे. लेकिन, दर्शकों से सबसे कम वोट मिलने के कारण आवेज को शो छोड़ना पड़ा.

कब और कहां देख सकते हैं बिग बॉस 19

'बिग बॉस 19' का प्रीमियर इसी साल 24 अगस्त को हुआ था और तब से यह लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. यह रोजाना रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है. वहीं, कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे इसका प्रसारण होता है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें