Advertisement

‘मेरी सिफारिश की वजह से’… Hina Khan पर Rajan Shahi ने दिया चौंकाने वाला बयान !

राजन शाही कई बार जमाने के सामने आकर ख़ुद पर लगने वाले आरोपों पर खुलकर बात कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का जमकर सपोर्ट किया था ।वहीं अब राजन शाही ने टीवी पर राज कर चुकीं हिना खान पर बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसे जानने के बाद एक्ट्रेस के फैंस को ज़ोर का झटका लगने वाला है।

15 Mar, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
10:13 AM )
‘मेरी सिफारिश की वजह से’… Hina Khan पर Rajan Shahi ने दिया चौंकाने वाला बयान !
टीवी इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर राजन शाही अपने बेबाक़ बयानों के लिए जाने जाते हैं। वो अक्सर ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज़ बना चुके राजन शाही अपने बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। 

राजन शाही कई बार जमाने के सामने आकर ख़ुद पर लगने वाले आरोपों पर खुलकर बात कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का जमकर सपोर्ट किया था ।वहीं अब राजन शाही ने टीवी पर राज कर चुकीं हिना खान पर बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसे जानने के बाद एक्ट्रेस के फैंस को ज़ोर का झटका लगने वाला है।

हिना खान पर क्या बोल गए राजन शाही?

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान राजन शाही ने दावा किया है की उन्होंने एक टाइम पर उन्होंने हिना खान की काफी मदद की थी । हिना खान पर बात करते हुए राजन शाही ने कहा की- जब हिना खान को ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए कास्ट किया जा रहा था उस समय शो की कहानी पूरी तरह से लिखी जा चुकी थी ।मैंने हिना खान के वैक्सिंग, फेशियल, ब्लीच सेशन का पूरा ख्याल रखा. मैंने हर वो काम किया जो हिना खान के लिए जरूरी था. मैं इस बात का भी पूरा ख्याल रखता था कि हिना खान के रोज रिहर्सल्स हों. चैनल ने हिना खान को मेन लीड के तौर पर अप्रूव नहीं किया था लेकिन मैं उसे मेन लीड बनाना चाहता था. उस समय मैंने स्टार प्लस से बात की. मेरी सिफारिश की वजह से हिना खान शो की लीड बन पाई।

वहीं राजन शाही ने आगे लिखा की - 'मैंने हिना खान की ग्रैंड एंट्री के लिए जयपुर में आउटडोर शूटिंग रखी थी जिसका खर्चा 40 लाख रुपए था. ये खर्चा मैंने अपनी जेब से दिया है. बाद में जाकर मेरे और हिना खान के बीच दिक्कतें होने लगी थीं. मैं हिना खान के अलावा शिवांगी जोशी को शो में दिखाना चाहता था. हिना खान ऐसा नहीं चाहती थीं. हिना खान के इस रवैये के चलते ही मैंने उसे शो के बाहर किया.'

2009 में शुरू हुआ था शो !

तो देखा आपने हिना खान ने  राजन शाही पर बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है 12 जनवरी को 2009 में शुरू हुआ था । इस शो को आज भी काफी पसंद किया जा रहा है। हिना खान ने इस शो में लीड रोल निभाया था । सालों से टीवी पर ये शो काफी पसंद किया जा रहा है। 

कैंसर से फाइट कर रहीं हिना खान !

बताते चलें की फ़िलहाल हिना खान कैंसर से फ़ाइट कर रही हैं। एक्ट्रेस इस हाल में भी काम कर रही है। बता दें कि हिना खान टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। हिना ने ये रिश्ता क्या कहलाता के अलावा कई शोज़ में काम किया है।

हिना खान का वर्क फ़्रंट !
ये रिश्ता क्या कहलाता है को छोड़ने के बाद हिना खान ने रोहित शेट्टी को शो खतरो के खिलाड़ी में काम किया था। वो इस शो में First Runner Up रही थी।इसके बाद हिना खान ने सलमान के शो बिग बॉस सीजन 11 में भी काम किया था। इस शो में भी वो First Runner up रही।वहीं हिना ने एकता कपूर के शो नागिन 5 के जरीए भी दर्शको को entertain किया था। इतना ही नहीं उन्होंने एकता कपूर के ही शो कसौटी जिंदगी की के पार्ट 2 में iconic character कोमोलिका का किरदार निभाया भी निभाया था।हिना ने टीवी पर काम करने के साथ साथ फिल्मों में भी काम किया है।

राजन शाही का वर्क फ़्रंट ! 
वहीं बात करें प्रोड्यूसर राजन शाही की तो ये रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा उनका शो अनुपमा भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है।.ये शो बीते कई सालों से टीआरपी में नंबर वन पर बना हुआ है।वहीं बात करें ये रिश्ता क्या कहलाता है की तो फ़िलहाल शो में चौथी पीढ़ी की कहानी चल रही है।शो में समर्द्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित और गरविता अहम रोल में नज़र आ रहे हैं। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की राजन शाही के इस चौंकाने वाले खुलासे पर हिना खान किस तरह से react करती रहती हैं। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें