Advertisement

‘वो सबसे चालाक लोमड़ी है, शातिर चोर है', अभिनव कश्यप ने सलमान के बाद आमिर खान पर निकाली भड़ास

अभिनव कश्यप ने बॉलीवुड के Mr Perfectionist आमिर खान पर अपनी भड़ास निकाली है. दरअसल अभिनव कश्यप ने आमिर के साथ एक एड फिल्म में काम किया था. हाल ही में आमिर के साथ काम करने को लेकर डायरेक्टर ने काफी कुछ कहा है.

‘वो सबसे चालाक लोमड़ी है, शातिर चोर है', अभिनव कश्यप ने सलमान के बाद आमिर खान पर निकाली भड़ास

फिल्म दबंग का डायरेक्शन कर चुके अभिनव कश्यप बीते काफी दिनों से अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं, कुछ दिनों पहले  उन्होंने सलमान खान पर भड़ास निकालते हुए गुंडा बता दिया था, वहीं उसके बाद डायरेक्टर ने शाहरुख खान को लपेटे में लिया था. 

अभिनव कश्यप ने आमिर पर निकाली भड़ास 

वहीं अब अभिनव कश्यप ने बॉलीवुड के Mr Perfectionist आमिर खान पर अपनी भड़ास निकाली है. दरअसल अभिनव कश्यप ने आमिर के साथ एक एड फिल्म में काम किया था. हाल ही में आमिर के साथ काम करने को लेकर डायरेक्टर ने काफी कुछ कहा है. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनव ने एक्टर को चालाक लोमड़ी बताया है, साथ ही उन्होंने आमिर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में हेरफेर और वर्चस्व का चलन शुरु किया. इतना ही नहीं डायरेक्टर ने आमिर पर इस बात को लेकर भी तंज कसा की वो समाज के लिए कोई योगदान नहीं करते हैं. 

‘वो सबसे चालाक लोमड़ी है’

अभिनव कश्यप ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, वो मैनिपुलेटिव और कंट्रोलिंग हैं. भले ही आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता हो, लेकिन उनके साथ काम करना आसान नहीं है. वो सबसे चालाक लोमड़ी है. वो सलमान से भी छोटा है हाइट में लेकिन क्या मैनिपुलेटिव आदमी है और तो और वो सबसे शातिर चोर है. मैंने आमिर के साथ 2-3 विज्ञापन किए हैं. वो बहुत पर्टिकुलर है और उसके साथ काम करना थका देने वाला है. वो हर चीज में दखल देता है, एडिटिंग, डायरेक्शन, हर चीज में उसे अपनी मनमानी करनी होती है.

‘वो किसी चीज के 25 टेक लेता है’

डायरेक्टर ने आगे कहा, “वो बड़े लोगों को फुसलाकर, पार्टियां देकर, अय्याशी करके, शराब पीकर और उन्हें खाना खिलाकर कमजोरियां ढूंढ़ता है. वो किसी चीज के 25 टेक लेता है; उसका पहला और आखिरी टेक एक जैसा होता है. वो हर टेक देखता है और फिर कहता है, ‘एक और, थोड़ा और, यह बचा है, वो बचा है,’ लेकिन आखिरकार, कुछ नहीं होता.”

लोग आमिर खान के घर क्यों मिलते रहते हैं?

अभिनव कश्यप यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, “राजकुमार हिरानी एक बहुत ही मजबूत फिल्म निर्माता हैं और उन्हें दूसरे अभिनेताओं के साथ काम करना चाहिए और अपनी फिल्में बनानी चाहिए. लेकिन फिर भी वे आमिर के पास जाते हैं. राकेश ओमप्रकाश मेहरा और राजकुमार हिरानी  मैं उनका सम्मान करता हूं  वे बहुत सफल हैं. तो फिर लोग आमिर खान के घर क्यों मिलते रहते हैं? इस बौने में ऐसा क्या है जो दूसरों में नहीं है?”

बाढ़ के दौरान आमिर खान ने क्या किया?

डायरेक्टर ने आगे कहा, “जिन सितारों की आप बात करते हैं, वे अच्छी कमाई करते हैं और समाज में योगदान देते हैं. उदाहरण के लिए, बाढ़ के दौरान, आमिर खान ने क्या किया? उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘दंगल’ थी, जो बहुत सफल रही. उनका दावा है कि उन्होंने चीन से 2000 करोड़ रुपये कमाए. मैंने कहीं पढ़ा था कि महावीर फोगाट, जिनकी कहानी दंगल से प्रेरित थी, उन्होंने बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए हरियाणा में एक अखाड़ा खोलने का अनुरोध किया था. लेकिन खबर आई कि आमिर खान ने मना कर दिया. अखाड़ा खोलने में कितना खर्च आता है? वह सारा पैसा महावीर फोगाट की कहानी के लिए था, इसलिए मुझे लगता है कि उन पर उनका कोई बकाया नहीं है. शायद उन्होंने अधिकारों के लिए भुगतान किया होगा.” 

आमिर खान का वर्क फ़्रंट 

बात करें आमिर खान के वर्क फ़्रंट की तो इस साल एक्टर की फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज़ हुई थी, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर उम्मीद के मुताबिक़ कमाई नहीं की थी. भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई थी. फिल्म में आमिर के साथ Genelia D’souza अहम रोल में नजर आई थी.

यह भी पढ़ें

फिलहाल आमिर ने अपनी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी कि अभिनव कश्यप के बयान पर आमिर खान किस तरह से रिएक्ट करते हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें