Advertisement

'भारत ने असंभव को संभव किया, विरोधियों को दिया जवाब...', हिंदुस्तान की तरक्की और फैसलों से अभिभूत हुईं IMF चीफ

Kristalina Georgieva: आईएमएफ के अलावा विश्व बैंक ने भी भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर उम्मीद जताई है. उसने भारत की 2025-26 की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.3% से बढ़ाकर 6.5% कर दिया है.

14 Oct, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:07 AM )
'भारत ने असंभव को संभव किया, विरोधियों को दिया जवाब...', हिंदुस्तान की तरक्की और फैसलों से अभिभूत हुईं IMF चीफ
Source: PM Modi -Kristalina Georgieva

IMF on India’s Economy: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने भारत की अर्थव्यवस्था और उसके सुधारों की जमकर सराहना की है. उन्होंने कहा कि भारत ने जिन सुधारों को लागू किया है, उन्होंने दुनिया को चौंका दिया है. खासकर ऐसे समय में जब पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी हो रही है, भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और अब वैश्विक आर्थिक विकास का एक बड़ा इंजन बन चुका है. यह बयान उन्होंने वाशिंगटन में IMF और विश्व बैंक की सालाना बैठकों से पहले दिया.

"भारत ने सबको गलत साबित कर दिया"

क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि भारत ने डिजिटल पहचान (Digital ID) जैसे बड़े सुधारों को जिस तरह सफलतापूर्वक लागू किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। पहले कई देशों को लगा था कि भारत जैसे बड़े और विविधता वाले देश में ये मुमकिन नहीं होगा. लेकिन भारत ने यह कर दिखाया और उन सबको गलत साबित कर दिया। उन्होंने भारत की डिजिटल योजनाओं, सुधारों और नीतियों को ‘बहादुरी भरे कदम’ बताया.

भारत की तुलना में चीन की अर्थव्यवस्था धीमी

आईएमएफ प्रमुख ने कहा कि महामारी से पहले पूरी दुनिया की औसत विकास दर करीब 3.7% थी, लेकिन अब यह घटकर 3% के करीब रह गई है. इसके पीछे कई कारण हैं, जैसे नीति बदलाव, टैरिफ तनाव और वैश्विक अनिश्चितताएं. उन्होंने यह भी कहा कि जहां चीन की आर्थिक गति धीमी हो रही है, वहीं भारत लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है.

"भारत की नीतियां दुनिया के लिए मिसाल"

उन्होंने बताया कि भारत की बेहतर नीतियां, निजी क्षेत्र की लचीलापन और मजबूत वित्तीय हालात की वजह से देश की अर्थव्यवस्था बाहरी झटकों को झेलने में कामयाब रही है. जॉर्जीवा का मानना है कि दुनिया भर में ऐसे कई देश हैं, जो भारत से सीख सकते हैं.

अमेरिका में टैरिफ कम हुआ लेकिन असर अभी बाकी

जॉर्जीवा ने यह भी कहा कि अमेरिका में आयात शुल्क यानी टैरिफ की दरें अप्रैल में 23% से घटकर अब 17.5% हो गई हैं. फिर भी इन टैरिफ का असली असर अभी पूरी तरह से सामने नहीं आया है. उन्होंने चेताया कि अमेरिका की टैरिफ दर अभी भी बाकी दुनिया से काफी ज्यादा है, और इससे भविष्य में वैश्विक व्यापार पर असर पड़ सकता है.

विश्व बैंक ने भी भारत की ग्रोथ को लेकर जताया भरोसा

आईएमएफ के अलावा विश्व बैंक ने भी भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर उम्मीद जताई है. उसने भारत की 2025-26 की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.3% से बढ़ाकर 6.5% कर दिया है. इसका मतलब है कि भारत आने वाले समय में और तेजी से तरक्की करेगा.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें