Advertisement

EV मार्केट का शहंशाह बनी ये SUV! रोजाना 700 से ज्यादा लोग खरीद रहे ‘सुपर’ इलेक्ट्रिक कार

BYD Atto 3 एक कॉमपैक्ट SUV है, जिसमें दो बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं. पहली 49.92 kWh बैटरी, जो 468 किमी की रेंज देती है. दूसरी 60.48 kWh बैटरी, जिसकी अधिकतम रेंज 521 किमी तक जाती है. डायनेमिक वेरिएंट में 7 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, और 360-डिग्री होलोग्राफिक कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.

25 Jun, 2025
( Updated: 25 Jun, 2025
03:18 PM )
EV मार्केट का शहंशाह बनी ये SUV! रोजाना 700 से ज्यादा लोग खरीद रहे ‘सुपर’ इलेक्ट्रिक कार

इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती वैश्विक मांग के बीच, चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Build Your Dreams ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. कंपनी की मिड-साइज़ इलेक्ट्रिक SUV BYD Atto 3 ने वैश्विक स्तर पर 1 मिलियन यूनिट्स की बिक्री का अहम माइलस्टोन पार कर लिया है.गौरतलब है कि इस SUV को चीन में 'Yuan Plus' के नाम से जाना जाता है और इसकी पहली लॉन्चिंग फरवरी 2022 में की गई थी. महज दो साल में इतने बड़े बिक्री आंकड़े को छूना BYD की लोकप्रियता और EV सेगमेंट में उसकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है.

BYD Atto 3 की जबरदस्त बिक्री
BYD Atto 3 की जबरदस्त सफलता की शुरुआत चीन के घरेलू बाजार से हुई, जहां लॉन्च के पहले 14 महीनों में करीब 3 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई. इसके बाद के महज 6 महीनों में 2 लाख यूनिट्स और बिक गईं, जो इस SUV की मांग और भरोसे को दर्शाता है.
इनिशियल सफलता के बाद, BYD ने अपने निर्यात अभियान को तेज किया और Atto 3 को 100 से अधिक देशों में भेजा गया. इस अंतरराष्ट्रीय विस्तार के साथ SUV की बिक्री ने एक नया रिकॉर्ड बना डाला.
पूरे समय के दौरान, BYD Atto 3 की औसत बिक्री प्रति दिन 719 यूनिट्स रही और इसने 1,391 दिनों में 10 लाख यूनिट्स का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया — जो किसी भी मिड-साइज़ इलेक्ट्रिक SUV के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
हालांकि, BYD ने अब तक विभिन्न देशों के हिसाब से बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए हैं, लेकिन कंपनी की ग्लोबल मौजूदगी और निरंतर बढ़ती मांग इस मॉडल की सफलता को बखूबी बयान करती है.

कीमतों में बड़ा अंतर
BYD Atto 3 की कीमत चीन में लगभग ¥115,800 (करीब ₹13.97 लाख) से शुरू होती है. वहीं, भारत में इसे नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था, जहां इसकी शुरुआती कीमत ₹24.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. फिलहाल भारत में इस मॉडल का कोई लोकल प्रोडक्शन नहीं हो रहा है, जिससे कीमतें ज्यादा है.

भारत में वेरिएंट्स की कीमत
Dynamic: ₹24.99 लाख
Premium: ₹29.85 लाख
Superior: ₹33.99 लाख

बैटरी और ड्राइविंग रेंज
BYD Atto 3 में दो बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं. पहली 49.92 kWh बैटरी, जो 468 किमी की रेंज देती है. दूसरी 60.48 kWh बैटरी, जिसकी अधिकतम रेंज 521 किमी तक जाती है.

खास फीचर्स 
डायनेमिक वेरिएंट में 7 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, और 360-डिग्री होलोग्राफिक कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. हालांकि इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, लेवल 2 ADAS, और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसी प्रीमियम सुविधाएं नहीं मिलती. प्रीमियम वेरिएंट में इन बेसिक फीचर्स के साथ एडाप्टिव हेडलाइट्स भी मिलती हैं. सुपीरियर वेरिएंट सबसे एडवांस्ड है जिसमें सभी फीचर्स जैसे 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, ADAS लेवल 2, और इलेक्ट्रिक टेलगेट शामिल हैं, जो एक प्रीमियम ड्राइविंग एक्सपीरियंस देते हैं.

 

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement