Advertisement

Simple One Gen 2 लॉन्च, सिंगल चार्ज में 400KM तक रेंज, लाइफटाइम वारंटी के साथ परफॉर्मेंस में सब पर भारी

Simple One Gen 2: Simple One Gen 2 की सबसे खास बात यह है कि कंपनी इसके साथ लाइफटाइम वारंटी दे रही है. इससे बैटरी और स्कूटर की लंबी उम्र को लेकर ग्राहकों की बड़ी चिंता दूर हो जाती है.

Author
06 Jan 2026
( Updated: 06 Jan 2026
01:50 PM )
Simple One Gen 2 लॉन्च, सिंगल चार्ज में 400KM तक रेंज, लाइफटाइम वारंटी के साथ परफॉर्मेंस में सब पर भारी
Image Source: Social Media

Simple One Gen 2 Launched: देश की जानी-मानी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी सिंपल एनर्जी ने नए साल की शुरुआत में अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One का नया Gen 2 वर्जन लॉन्च किया है. यह नया मॉडल पुराने Gen 1.5 पर आधारित है, लेकिन इसमें डिजाइन, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी के स्तर पर कई अहम सुधार किए गए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने अपना नया फ्लैगशिप मॉडल Simple One Ultra भी पेश किया है, जो रेंज और स्पीड के मामले में काफी दमदार बताया जा रहा है.

कीमत और उपलब्धता


Simple One Gen 2 को कंपनी ने 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती इंट्रोडक्ट्री कीमत पर लॉन्च किया है. यह ऑफर सीमित समय के लिए है. इसके बाद इसकी कीमत बढ़कर 1.50 लाख रुपये हो जाएगी. अलग-अलग जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने स्कूटर के कई वेरिएंट पेश किए हैं, ताकि हर तरह के ग्राहक को विकल्प मिल सके.

डिजाइन और हार्डवेयर में बड़े बदलाव

कंपनी के मुताबिक Simple One Gen 2 का डिजाइन पहले से ज्यादा स्लीक और आकर्षक बनाया गया है. स्कूटर के स्ट्रक्चर को मजबूत किया गया है, जिससे राइड के दौरान ज्यादा कंट्रोल और स्टेबिलिटी मिलती है. बैटरी के चारों ओर बेहतर क्रैश जोन दिया गया है, जिससे सेफ्टी बढ़ती है. नए टायर कंपाउंड की वजह से तेज रफ्तार पर भी स्कूटर ज्यादा संतुलित रहता है. सस्पेंशन को नए सिरे से ट्यून किया गया है और सीट की ऊंचाई लगभग 16 मिमी कम की गई है, जिससे छोटे कद के राइडर्स को भी आराम मिलता है. सीट का फोम अब ज्यादा सख्त और स्पोर्टी है, जो लंबी दूरी की राइड में बेहतर सपोर्ट देता है.

नई बैटरी और शानदार परफॉर्मेंस

Simple One Gen 2 का टॉप वेरिएंट नई 5kWh बैटरी के साथ आता है. यह बैटरी पहले से हल्की है और ज्यादा एफिशिएंट भी. इसका वजन करीब 4 किलो कम किया गया है. स्कूटर में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 8.8kW की पावर और 72Nm का टॉर्क देता है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 265 किलोमीटर तक चल सकता है. इसके अलावा 4.5kWh बैटरी वाला वेरिएंट भी मिलेगा, जिसकी रेंज करीब 236 किलोमीटर बताई गई है. दोनों वेरिएंट सिर्फ 2.55 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेते हैं और स्कूटर की टॉप स्पीड अब 115 किमी/घंटा तक पहुंच गई है.

Simple OneS: रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए किफायती विकल्प


जो ग्राहक कम बजट में भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं, उनके लिए कंपनी ने Simple OneS वेरिएंट पेश किया है. इसमें 3.7kWh बैटरी दी गई है, जो करीब 190 किलोमीटर की रेंज देती है. इसका मोटर थोड़ा कम पावरफुल है, लेकिन रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए पूरी तरह उपयुक्त है.यह वेरिएंट खासतौर पर शहर में चलाने वालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

वेरिएंट और कीमतें (एक्स-शोरूम)


Simple One Gen 2 – 1.40 लाख रुपये

Simple OneS – 1.40 लाख रुपये

Simple One 4.5kWh – 1.70 लाख रुपये

Simple One 5kWh – 1.78 लाख रुपये

Simple One Ultra: सबसे पावरफुल मॉड

कंपनी ने Simple One Ultra को एक फ्लैगशिप मॉडल के तौर पर शोकेस किया है. इसमें 6.5kWh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर करीब 400 किलोमीटर की IDC रेंज देने का दावा करती है. यह स्कूटर सिर्फ 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन आने वाले समय में इसे लॉन्च किया जाएगा.

SimpleOS और स्मार्ट फीचर्स


Gen 2 के साथ कंपनी ने SimpleOS में भी बड़े अपडेट किए हैं. इसमें दो नए राइडिंग मोड दिए गए हैं - EcoX और SonicX. EcoX मोड राइडिंग स्टाइल को समझकर ज्यादा रेंज देने पर फोकस करता है, जबकि SonicX मोड स्कूटर की पूरी टॉप स्पीड को अनलॉक करता है. इसके अलावा स्कूटर में चार ट्रैक्शन मोड, चार लेवल की रीजनरेटिव ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, व्हीकल फॉल कटऑफ और इमरजेंसी ब्रेक लाइट जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं.

डिस्प्ले, स्टोरेज और रंग विकल्प


टॉप वेरिएंट में 7 इंच की टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले दी गई है, जबकि Simple OneS में नॉन-टच TFT स्क्रीन मिलती है. डिस्प्ले में डार्क और लाइट मोड दोनों का विकल्प मौजूद ह. सभी वेरिएंट में 35 लीटर का बूट स्पेस, फ्रंट ग्लव बॉक्स और USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. स्कूटर तीन रंगों - सोनिक रेड, एरो एक्स और एस्फाल्ट एक्स में उपलब्ध होगी.

लाइफटाइम वारंटी से बढ़ा भरोसा


Simple One Gen 2 की सबसे खास बात यह है कि कंपनी इसके साथ लाइफटाइम वारंटी दे रही है. इससे बैटरी और स्कूटर की लंबी उम्र को लेकर ग्राहकों की बड़ी चिंता दूर हो जाती है. कुल मिलाकर, सिंपल एनर्जी ने नए फीचर्स, बेहतर रेंज और दमदार परफॉर्मेंस के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने की कोशिश की है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें