Advertisement

Royal Enfield की ये शानदार लुक देख बुलेट लवर हुए फ़िदा, फीचर्स हैं दमदार

Royal Enfield 440: रॉयल एनफील्ड 440 बाइक की शुरूआती कीमत 2 लाख 8 हजार रूपये हैं। जो स्क्रैम 411 से केवल 1300 रूपये से ज्यादा कीमत पर लाई गई हैं। आप स्क्रैम 440 को कई बेहतरीन फीचर्स और पावर के साथ घर ला सकते हैं।

Author
23 Jan 2025
( Updated: 07 Dec 2025
02:59 AM )
Royal Enfield की ये शानदार लुक देख बुलेट लवर हुए फ़िदा, फीचर्स हैं दमदार
Google

Royal Enfield 440: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में पसंद की जाती हैं। युवाओं के बीच इस बाइक को लेकर ख़ासा क्रेज देखने को मिलता हैं।  इसी कड़ी में कंपनी ने एक नई रॉयल एन्फील्ड बाइक लॉन्च की हैं , जोकि Scram 440 के नाम से आई हैं। रॉयल एनफील्ड 440  बाइक की शुरूआती कीमत 2 लाख 8 हजार रूपये हैं।  जो स्क्रैम 411 से केवल 1300 रूपये से ज्यादा कीमत पर लाई गई हैं।  आप स्क्रैम 440 को कई बेहतरीन फीचर्स और पावर के साथ घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से ...........

Royal Enfield Scram 440 के वैरिएंट और कीमत 

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 को दो वैरिएंट में लाया गया हैं। जिसमे ट्रैल वैरिएंट की कीमत 2 08 लाख रूपये हैं।  इसके आलावा फ़ोर्स वैरिएंट की कीमत 215 लाख रूपये हैं।  दोनों ही वैरिएंट के बीच कीमत में ज्यादा अंतर नहीं हैं।हालांकि इन दोनों वैरिएंट में से एक फ़ोर्स वैरिएंट में आपको ज्यादा प्रीमियम फीचर और लुक मिलता हैं। स्क्रैम 440 में कंपनी ने एक नया 443cc एयर / ऑइल कूल्ड इंजन दिया हैं। बाइक का इंजन 25 4 bhp की पावर और 34 Nm का पीक टॉर्क जनरेटर करता हैं।  यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हैं।और नए इंजन और गियरबॉक्स के साथ स्क्रैम 440 एक बेहतरीन टूटिंग बाइक बन गई हैं। वहीं इसके साथ बाइक लंबे समय तक बेहतरीन मानी जाती हैं।  

Royal Enfield Scram 440 का डिज़ाइन 

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 का डिज़ाइन पहले से काफी हद तक स्क्रैम 411 से मिलता जुलता हैं।  इसमें एक राउंडर हेडलाइट हैं , जिसमे बड़े साइज का फ्यूल टैंक और स्लिम टेल सेक्शन बाइक को एक क्लासी लुक दिया गया हैं। Scram 440 के सस्पेंशन की बात की जाए तो बाइक के टेलिस्कोपिक फोर्क्स और एक मोनोशॉक सुपेसशन दिया गया हैं।  वहीं इसके साथ ही बाइक में ब्रेकिंग के लिए दोनों टायरों में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया हैं। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Asia के Godfather of strongman Kartik Yadav ने Modi से लगायी ऐसी गुहार जो Athletes की बदलेगा किस्मत!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें