Advertisement

दमदार लुक और ताकतवर इंजन के साथ लॉन्च हुई KTM RC 160, Yamaha R15 को देगी सीधी टक्कर

KTM And Yamaha Bike: ज्यादा पावर, बड़ा इंजन और ज्यादा एग्रेसिव लुक की वजह से RC 160 युवाओं को ज्यादा पसंद आ सकती है.
जो राइडर्स स्पोर्टी डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और KTM की रेसिंग फील चाहते हैं, उनके लिए KTM RC 160 एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है.

Author
09 Jan 2026
( Updated: 09 Jan 2026
03:34 PM )
दमदार लुक और ताकतवर इंजन के साथ लॉन्च हुई KTM RC 160, Yamaha R15 को देगी सीधी टक्कर
Image Source: Social Media

KTM इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक KTM RC 160 लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. RC 160 अब KTM की सुपरस्पोर्ट RC सीरीज की सबसे सस्ती बाइक बन गई है. इसे RC 200 से नीचे रखा गया है. कंपनी ने पहले RC 125 को बंद कर दिया था और अब उसकी जगह RC 160 को पेश किया गया है. इसी तरह 125 Duke को हटाकर अब 160 Duke को बाजार में उतारा गया है.

RC 200 जैसा दमदार और रेसिंग लुक


KTM RC 160 का डिजाइन काफी हद तक RC 200 जैसा ही रखा गया है, जिससे यह बाइक पहली नजर में ही स्पोर्टी और एग्रेसिव दिखाई देती है. इसमें LED हेडलाइट और डे-टाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं, जो बाइक को रेसिंग बाइक जैसा लुक देती हैं. आगे की तरफ एयरोडायनामिक विंडशील्ड दी गई है, जबकि पीछे की तरफ स्प्लिट सीट और पॉलीगोनल शेप वाले रियर व्यू मिरर मिलते हैं.
बाइक की फेयरिंग, फ्यूल टैंक और ग्राफिक्स भी RC 200 से मिलते-जुलते हैं, जिससे इसका लुक काफी प्रीमियम और दमदार लगता है.

164cc इंजन के साथ बेहतर परफॉर्मेंस

KTM RC 160 में 164cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 160 Duke में भी इस्तेमाल किया जा रहा है. यह इंजन 19 हॉर्सपावर की ताकत और 15.5 Nm का टॉर्क पैदा करता है. बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो स्मूद राइडिंग में मदद करता है. कंपनी के मुताबिक, इस बाइक की टॉप स्पीड करीब 118 किमी प्रति घंटा है. हल्के वजन और अच्छे पावर आउटपुट की वजह से RC 160 अपनी कैटेगरी में शानदार परफॉर्मेंस देती है.

फीचर्स और सेफ्टी में भी मजबूत

KTM RC 160 को कंपनी के मजबूत ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है. सस्पेंशन के लिए आगे 37mm इनवर्टेड फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जिससे खराब सड़कों पर भी बाइक संतुलन बनाए रखती है, ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो आगे 320mm और पीछे 230mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इसके साथ ड्यूल-चैनल ABS भी मौजूद है, जो सेफ्टी को और बेहतर बनाता है. बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पूरी तरह LED लाइटिंग और असिस्ट व स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Yamaha R15 से होगा सीधा मुकाबला


भारतीय बाजार में KTM RC 160 का सीधा मुकाबला Yamaha R15 से होगा. Yamaha R15 की शुरुआती कीमत 1.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो RC 160 से थोड़ी सस्ती है. हालांकि, ज्यादा पावर, बड़ा इंजन और ज्यादा एग्रेसिव लुक की वजह से RC 160 युवाओं को ज्यादा पसंद आ सकती है.
जो राइडर्स स्पोर्टी डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और KTM की रेसिंग फील चाहते हैं, उनके लिए KTM RC 160 एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें