Advertisement

डेली ऑफिस या कॉलेज जाने वालों के लिए बेस्ट! 74,999 में मिल रही हैं ये सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक्स

शहरों में रोज़ ऑफिस या कॉलेज जाने वालों के लिए ये बाइक्स बहुत ही किफायती और स्मार्ट विकल्प बन गई हैं. अगर आपका बजट भी कम है और आप 1 लाख रुपये तक में एक अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं, तो यहां हम आपको भारत की कुछ सबसे सस्ती और बढ़िया ई-बाइक्स के बारे में बता रहे हैं.

08 Oct, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:11 AM )
डेली ऑफिस या कॉलेज जाने वालों के लिए बेस्ट! 74,999 में मिल रही हैं ये सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक्स
Source: Ola

Cheapest Electric Bikes: भारत में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं, जिससे अब लोग इलेक्ट्रिक बाइक्स की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. इलेक्ट्रिक बाइक्स न सिर्फ खर्च बचाती हैं, बल्कि इनकी सवारी भी काफी आरामदायक और मेंटेनेंस में आसान होती है. खासकर शहरों में रोज़ ऑफिस या कॉलेज जाने वालों के लिए ये बाइक्स बहुत ही किफायती और स्मार्ट विकल्प बन गई हैं. अगर आपका बजट भी कम है और आप 1 लाख रुपये तक में एक अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं, तो यहां हम आपको भारत की कुछ सबसे सस्ती और बढ़िया ई-बाइक्स के बारे में बता रहे हैं.

Ola Roadster X 

Ola Roadster X फिलहाल भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक बाइक मानी जा रही है. इसकी कीमत सिर्फ ₹74,999 है, जो इसे बजट यूज़र्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन बनाती है। इस बाइक में 2.5 kWh की बैटरी दी गई है, जो रियल कंडीशन में करीब 150 किलोमीटर की रेंज देती है. चार्जिंग भी काफी तेज है  0 से 80% तक सिर्फ 3 से 4 घंटे में चार्ज हो जाती है.फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.3 इंच का LCD डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), जियो-फेंसिंग, और थेफ्ट अलर्ट जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं. यह बाइक खासतौर पर शहरी इलाकों में रोजाना चलने वाले लोगों के लिए परफेक्ट है.

 Oben Rorr EZ 

अगर आप थोड़ा प्रीमियम फील और ज्यादा पावर चाहते हैं, तो Oben Rorr EZ आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत ₹89,999 है, जिसमें 2.6 kWh की LFP बैटरी मिलती है. टॉप वेरिएंट में 4.4 kWh बैटरी दी गई है जिसकी रेंज लगभग 175 किलोमीटर (IDC) है, जबकि असली सड़कों पर ये 140 किलोमीटर तक आराम से चल सकती है.इस बाइक में 7.5 kW की मोटर है, जो जबरदस्त 277 Nm टॉर्क देती है और 95 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड्स – इको, सिटी और स्पोर्ट मिलते हैं। इसकी डिजाइन और स्पीड दोनों इसे एक स्पोर्टी और स्मार्ट ऑप्शन बनाते हैं।

 Matter Erra 

अगर आप ऐसी ई-बाइक चाहते हैं जिसमें गियर की फीलिंग भी हो, तो Matter Erra आपके लिए एकदम परफेक्ट है. यह भारत की पहली गियर्ड इलेक्ट्रिक बाइक है. इसकी कीमत थोड़ा ज्यादा है, बेस वेरिएंट (Erra 5000) की कीमत ₹1,81,308 और टॉप वेरिएंट (Erra 5000+) की कीमत ₹1,93,826 है.
इसमें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है, जो इसे पेट्रोल बाइक जैसा राइडिंग एक्सपीरियंस देता है. इसकी IDC रेंज 125 से 172 किलोमीटर के बीच है और टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा से ज्यादा है. यह उन लोगों के लिए है जो इलेक्ट्रिक बाइक में भी परफॉर्मेंस और थ्रिल चाहते हैं.

 कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट है? 

अगर आपका बजट 75,000 रुपये तक है और आप रोज़ ऑफिस, कॉलेज या मार्केट आने-जाने के लिए एक साधारण लेकिन स्मार्ट बाइक चाहते हैं, तो Ola Roadster X आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. अगर आप थोड़ा और रेंज और स्पीड चाहते हैं, और बजट 90,000 तक है, तो Oben Rorr EZ को ज़रूर देखें.
लेकिन अगर आप चाहते हैं कि इलेक्ट्रिक बाइक में भी गियर और पावर वाली फीलिंग हो, तो थोड़े ज्यादा बजट में Matter Erra आपके लिए एक प्रीमियम और अलग अनुभव लेकर आती है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें