Advertisement

'चाहें तो आ सकते हैं...', ट्रंप से तकरार के बीच एलन मस्क को रूस ने दिया 'बड़ा ऑफर'

मस्क और ट्रंप के तनाव के बीच रूस ने एंट्री ले ली है. रूस के एक वरिष्ठ सांसद ने मस्क को रूस में 'राजनीतिक शरण' देने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर मस्क चाहें, तो रूस उन्हें शरण देने पर विचार कर सकता है.

Author
07 Jun 2025
( Updated: 08 Dec 2025
10:00 AM )
'चाहें तो आ सकते हैं...', ट्रंप से तकरार के बीच एलन मस्क को रूस ने दिया 'बड़ा ऑफर'
Social Media/X

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अब रिश्ते ख़राब हो चले हैं. दोनों के बीच चल रहा विवाद अब राजनीतिक रूप ले चुका है. अमेरिका के साथ-साथ पूरे विश्व की नजर मस्क के अगले कदम पर है. अब इस विवाद में रूस ने एंट्री ले ली है. रूस के एक वरिष्ठ सांसद ने मस्क को रूस में 'राजनीतिक शरण' देने का ऑफर दिया है. यह कदम क्रेमलिन की ओर से अतीत में दी गई हाई-प्रोफाइल सुरक्षा की याद दिलाता है.

रूस का मस्क को ‘बंपर ऑफर’


रूसी संसद (ड्यूमा) की अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के पहले उपाध्यक्ष दिमित्री नोविकोव ने एलन मस्क को रूस में शरण देने की बात कही है. रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी TASS से बातचीत में नोविकोव ने कहा कि अगर मस्क चाहें, तो रूस उन्हें शरण देने पर विचार कर सकता है.

नोविकोव ने कहा, 'मस्क का खेल बिल्कुल अलग है, उन्हें किसी राजनीतिक शरण की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन अगर पड़ी, तो रूस निश्चित रूप से उन्हें शरण दे सकता है.' उन्होंने इस बयान में एडवर्ड स्नोडन को दी गई शरण का हवाला भी दिया. 

विवादों में घिरे एलन मस्क 
यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका की राजनीति में मस्क के DOGE से इस्तीफा देने के बाद के बयानों और पोस्ट्स से उथल-पुथल मची हुई है. ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन ने मस्क को 'अवैध प्रवासी' करार देते हुए उनकी निर्वासन और स्पेसएक्स को जब्त करने की मांग की है. मस्क की ओर से हाल ही में अपने ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट (जो NASA और ISS के बीच की कड़ी है) को बंद करने की धमकी ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, जिससे सरकार के हस्तक्षेप की मांग तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें

रूस ने बताया अमेरिका का आंतरिक मामला
हालांकि, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इस विवाद से रूस को अलग बताया और कहा, 'यह अमेरिका का आंतरिक मामला है, और हम इसमें दखल नहीं देंगे.' लेकिन रूस का इतिहास कुछ और ही कहता है. एडवर्ड स्नोडन के अलावा, ब्रिटिश ब्लॉगर ग्राहम फिलिप्स जैसे कई पश्चिमी आलोचकों को रूस ने पहले भी पनाह दी है.कभी एक-दूसरे के थे करीबी, अब रिश्तों में आई दरारट्रंप-मस्क संबंधों में दरार ने वॉशिंगटन में हलचल मचा दी है. कभी एक-दूसरे के करीबी माने जाने वाले दोनों के रिश्ते उस समय बिगड़े जब मस्क ट्रंप के खर्च बिल के खिलाफ खड़े हो गए. जवाब में ट्रंप ने मस्क पर हमला बोलते हुए कहा कि मस्क का 'दिमाग खराब हो गया है' और संकेत दिया कि वह स्पेसएक्स के सरकार के साथ कॉन्ट्रैक्ट्स की समीक्षा कर सकते हैं.बाद में ट्रंप ने अपने रुख को कुछ नरम किया और कहा, 'मैं बस उन्हें शुभकामनाएं देता हूं', लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है. वहीं मस्क ने भी अपने तेवर कुछ शांत किए और NASA मिशन को बंद करने की धमकी वापस ले ली.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें