Advertisement

अमेरिकी फाइटर जेट ने यमन में बरपाया कहर, MQ-9 रीपर ड्रोन गिराकर अकड़ रहे हूतियों को दिखाई औकात

इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच यमन में हूतियों के ठिकानों पर अमेरिका ने ताबड़तोड़ बमबारी की. हूतियों के नियंत्रण वाली राजधानी सना पर ये बमबारी की गई. जवाब में हूतियों ने MQ-9 रीपर गिराकर दिखाया अकड़.

19 Apr, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:57 AM )
अमेरिकी फाइटर जेट ने यमन में बरपाया कहर, MQ-9 रीपर ड्रोन गिराकर अकड़ रहे हूतियों को दिखाई औकात

अमेरिकी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हूतियों को बड़ा झटका दिया है. यमन में हूतियों के नियंत्रण वाली राजधानी सना में अमेरिकी वायुसेना ने ताबड़तोड़ बमबारी की. इस बड़े हमले की जानकारी हूती चरमपंथियों से जुड़े सरकारी मीडिया ने दी. अल मसीरा टीवी ने बताया कि शुक्रवार की रात सना में चार हवाई हमले किए गए, हमले में शहर के दक्षिण में स्थित अल हफा और अल सबीन जिलों को निशाना बनाया गया. इस इलाके में एक बिजली प्लांट और सरकारी कार्यालय हैं. हमलों के अगले सेट ने बानी हुशायश जिले को निशाना बनाया. सऊदी आउटलेट अल अरबिया की रिपोर्ट के अनुसार, कई हूती सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया.

शनिवार सुबह भी अमेरिका का हमला 

अमेरिकी फाइटर जेट ने यमन में हूतियों के नियंत्रण वाली राजधानी सना पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं. हूती से जुड़े अल मसीरा टीवी ने राजधानी सना में शुक्रवार रात अमेरिका के चार हवाई हमले की जानकारी दी. इसके बाद में ख़बर मिली की अमेरिकी विमानों ने शनिवार सुबह को भी राजधानी पर ताबड़तोड़ बमबारी की. ये हमले सना के ठीक उत्तर में अल समा क्षेत्र में किए गए है. यह हमला यमन में उत्तर में रास ईसा तेल बंदरगाह को निशाना बनाया गया, जो देश के प्राथमिक ईंधन बंदरगाहों में से एक था. हूती नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि इन हमलों में लगभग 80 लोग मारे गए और 150 लोग घायल हो गए.

US ने की हमलों की पुष्टी

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने रास ईसा बंदरगाह पर हुए हमले की पुष्टि की. सेंट्रल कमांड ने कहा कि उसने हूतियों को आर्थिक और सैन्य लाभ उठाने से रोकने के लिए बंदरगाह को निशाना बनाया था. अमेरिकी हमलों के जवाब में हूतियों ने शुक्रवार सुबह तेल अवीव पर मिसाइल दागी, जिसे इजरायली एयर डिफेंस ने रोक दिया. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. 

अमेरिकी ड्रोन को हूतियों ने मार गिराया

हमलों के बीच हूतियों ने अमेरिका की MQ-9 रीपर ड्रोन को गिराने का दावा किया. ये ड्रोन अमेरिका की शक्तिशाली ड्रोन में से एक है. एक फ़ुटेज भी हूतियों की तरफ़ से जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि गुरुवार को हूतियों ने यमन में अमेरिकी हवाई हमलों के दौरान MQ-9 रीपर गिरा दिया गया. आतंकी समूह ने दावा किया कि उसने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से अमेरिकी रीपर ड्रोन को निशाना बनाया. 

यह भी पढ़ें


Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें