Advertisement

इजरायली हमलों में मौत का तांडव, 45,097 फिलिस्तीनियों की हुई अबतक मौत

Israel: गाजा में सिविल डिफेंस के प्रवक्ता महमूद बसल ने सिन्हुआ को बताया कि हमले में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हुई तथा कई अन्य अभी भी मलबे के नीचे लापता हैं।

19 Dec, 2024
( Updated: 19 Dec, 2024
02:49 PM )
इजरायली हमलों में मौत का तांडव, 45,097 फिलिस्तीनियों की हुई अबतक मौत
Google

Israel: गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में कम से कम 24 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को इजरायली लड़ाकू विमानों ने उत्तरी गाजा के बेत हनौन शहर में एक घर पर एयर स्ट्राइक की। गाजा में सिविल डिफेंस के प्रवक्ता महमूद बसल ने सिन्हुआ को बताया कि हमले में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हुई तथा कई अन्य अभी भी मलबे के नीचे लापता हैं।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

इजरायली गोलाबारी में कम से कम 10 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए

 बसल के अनुसार, उत्तरी गाजा में एक अलग घटना में, जबालिया क्षेत्र में फिलिस्तीनियों की एक सभा को निशाना बनाकर एक इजरायली ड्रोन ने हमला किया किया। हमले में दो और लोग मारे गए और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक उत्तरी गाजा स्थित अल-अवदा अस्पताल ने एक बयान में कहा कि तड़के बेत लाहिया शहर में एक इमारत पर इजरायली एयर स्ट्राइक में एक पैरामेडिक की मौत हो गई। बयान में कहा गया कि इजरायली सेना ने अस्पताल के पास एक 'रोबोट' विस्फोट किया, जिससे मेडिकल कर्मचारियों और रोगियों को चोटें आईं, हालांकि उनकी सटीक संख्या और स्थिति का खुलासा नहीं किया गया। इस बीच, कमाल अदवान अस्पताल ने भी एक बयान में जानकारी दी कि बेत लाहिया में एक घर पर इजरायली गोलाबारी में कम से कम 10 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। बयान में कहा गया कि इजरायली वाहनों से हुई गोलीबारी के परिणामस्वरूप अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट में भी आग लग गई।

इजरायली सेना ने इन घटनाओं पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है

 बसल के अनुसार, मध्य गाजा में, मेडिकल और नागरिक सुरक्षा कर्मियों ने तड़के इजरायली एयर स्ट्राइक में मारे गए चार लोगों के शव बरामद किए। इनमें से एक हमला डेर अल-बलाह शहर में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक तंबू पर और दूसरा अल-नुसेरात शरणार्थी शिविर के उत्तर में 'अर्द अल-मुफ्ती' पार्क के आसपास किया गया। नासेर मेडिकल कंपाउंड ने बताया कि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में, शहर के पूर्व में एक घर पर इजरायली गोलाबारी की वजह से दो महिलाओं सहित तीन फिलिस्तीनी मारे गए। इजरायली सेना ने इन घटनाओं पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

यह भी पढ़ें

इजरायली हमलों में फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 45,097 हो गई है

 7 अक्टूबर 2023 इजरायल में हमास के बड़े हमले के जवाब में यहूदी राष्ट्र ने फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाली गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू किया था। हमास के हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे जबकि 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था। इजरायली हमलों ने गाजा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी में चल रहे इजरायली हमलों में फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 45,097 हो गई है।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'भारतीय सेना तौकीर रजा को देगी आजादी', एक मुसलमान की मौलाना को खुली चुनौती ! Faiz Khan
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें