Advertisement

IDF: इजरायली सेना का 'डॉन' अभ्यास, किसी भी बड़े हमले से निपटने के लिए शुरू की खास तैयारी, मिनटों में तबाह होंगे दुश्मन

इजरायली सेना किसी भी बड़े हमले से निपटने के लिए खास अभ्यास कर रही है. इस अभ्यास का नाम 'डॉन' दिया गया है.

11 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:50 AM )
IDF: इजरायली सेना का 'डॉन' अभ्यास, किसी भी बड़े हमले से निपटने के लिए शुरू की खास तैयारी, मिनटों में तबाह होंगे दुश्मन

इजरायली सेना हमास और हिजबुल्लाह को बड़े हमले के जरिए जवाब देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए इजरायली सुरक्षाबलों ने रविवार को अपने मुख्यालय और कमांड केंद्रों पर खास परीक्षण के लिए 'डॉन' अभ्यास शुरू किया है. इस अभियान का नेतृत्व कमान चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल इयाल जमीर कर रहे हैं. इस तैयारी का खास मकसद है कि किसी भी तरह से इजरायल पर बड़े हमले का प्रभावी ढंग से जवाब दिया जा सके. 

संभावित युद्ध को ध्यान में रखकर इजरायल की बड़ी तैयारी

इजरायली सेना के मुताबिक, इस अभ्यास में सभी संभावित युद्ध के मैदानों में आश्चर्यजनक परिदृश्य और बहु-दृश्य कार्यक्रम शामिल हैं. इसकी देखरेख की जिम्मेदारी IDF नियंत्रक ब्रिगेडियर जनरल ओफर सारिग्म और उनकी टीम को मिली है. इसमें टीम की गुणवत्ता और क्षमता दोनों के संदर्भ में इजरायली सेना प्रतिक्रिया और समय का निरीक्षण मूल्यांकन कर रही है. 

इजरायली सेना ऑडिट गतिविधियों की श्रृंखला जारी करेगा

आईडीएफ अपनी क्षमता और तत्परता में सुधार के लिए सभी कमांड शाखा और इकाइयों में ऑडिट गतिविधियों की एक श्रृंखला जारी रखेगा और इसकी शुरूआत करेगा. यह अभ्यास कई मोर्चों पर आईडीएफ के चल रहे अभियानों के बीच हो रहा है. 

हालिया हमला शनिवार देर रात हुआ

हाल ही में इजरायली सेना ने शनिवार रात को दक्षिणी लेबनान के अयनाटा इलाके में एक हिजबुल्ला लड़ाके को निशाना बनाया. इस दौरान सेना ने बताया कि वह व्यक्ति इजरायल की सेना के बारे में खुफिया जानकारी इकट्ठा कर रहा था. 

इजरायली प्रधानमंत्री ने सुरक्षा अधिकारियों संग की बैठक 

यह भी पढ़ें

बता दें कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बीते मंगलवार को सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ को गाजा में अभियान को आगे बढ़ाने के विकल्प प्रस्तुत किए. इस दौरान सेना ने X पर लिखा कि 'इस बैठक में 3 घंटे से ज्यादा समय तक चली. बैठक में आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ ने कार्रवाई के विभिन्न विकल्पों पर एक प्रस्तुति दी.'

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें