Advertisement

'माफी मांगो…', ट्रंप के लिए नोबेल प्राइज मांग कर घिर गए शहबाज-मुनीर, पाकिस्तान में हो रहा जबरदस्त विरोध

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकन करने वाली पाकिस्तान के सेना प्रमुख और सरकार से अब माफी मांगने की आवाज उठने लगी है. पूर्व राजदूत और वरिष्ठ पत्रकार मलीहा लोधी ने तो तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए नोबेल मांगा है, उन्हें अब माफी मांगनी चाहिए. उन्हें अपनी करनी पर दुख जाहिर करना चाहिए.'

23 Jun, 2025
( Updated: 24 Jun, 2025
11:25 AM )
'माफी मांगो…', ट्रंप के लिए नोबेल प्राइज मांग कर घिर गए शहबाज-मुनीर, पाकिस्तान में हो रहा जबरदस्त विरोध

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकन करने वाली पाकिस्तान के सेना प्रमुख और सरकार अब बुरी तरह सवालों के कटघरे में हैं. दरअसल पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर वॉशिंगटन गए थे और डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की थी. इस मीटिंग के बाद से कयास लग रहे थे कि ईरान पर अमेरिका के हमले में पाकिस्तान का साथ मिलेगा. कहा जा रहा है कि अमेरिका की ओर से कराए गए लंच की कीमत पर एयरबेस और समंदर इस्तेमाल करने की इजाजत पाकिस्तान दे सकता है. यहीं से अमेरिका की ईरान पर हमले की तैयारी है.

वहीं नोबेल पुरस्कार के लिए डोनाल्ड ट्रंप का नामांकन पाकिस्तान ने कर दिया है. अब इसे लेकर पाकिस्तान के अंदर ही सवाल उठने लगे हैं. पाकिस्तान की पूर्व राजदूत और वरिष्ठ पत्रकार मलीहा लोधी ने तो तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए नोबेल मांगा है, उन्हें अब माफी मांगनी चाहिए. उन्हें अपनी करनी पर दुख जाहिर करना चाहिए.'

कई दिग्गजों ने उठाए सवाल
मलीहा लोधी के अलावा एक अन्य लेखक जाहिद हुसैन ने भी पाकिस्तान की नीति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'हमारे नोबेल शांति पुरस्कार के नॉमिनी डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर बमबारी की है और दुनिया को एक नई बर्बादी के मुहाने पर खड़ा कर दिया है.' जाहिद हुसैन के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मलीहा लोधी ने टिप्पणी की और सरकार पर निशाना साधा. यही नहीं पाकिस्तान की सरकार और सेना संसद में भी घिरते दिखे हैं. 'पूरी दुनिया कह रही अमेरिका को एयरबेस देगा पाकिस्तान' 

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सांसद साहिबजादा हामिद रजा ने कहा, 'पूरी दुनिया कह रही है कि आप अपने एयरबेस और समंदर ईरान के खिलाफ अमेरिका को देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि आपके तो फ्लैट और मकान लंदन से लेकर दुबई तक हैं. आप वहां भाग जाएंगे. पाकिस्तान का समंदर और जमीन यहां के लोगों के हैं, किसी के बाप की जागीर नहीं है. मैं कहूंगा कि ये लोग खारिज करें कि अमेरिका को एयरबेस इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सत्ता चलाने वाले लेट सकते हैं, लेकिन आलम-ए-इस्लाम तो ईरान के साथ खड़ा है.'

इमरान खान के सांसद बोले- ईरान से बचा इजरायल तो पाक मिटाएगा रने साहिबजादा हामिद रजा ने कहा कि इमरान खान का स्टैंड क्लियर है कि हम इजरायल का वजूद ही नहीं स्वीकार करते. हम कहते हैं कि आपको ईरान की ओर नहीं देखने देंगे. हमारी तरफ तो क्या ही आओगे. यदि आप ईरान से बच गए तो पाकिस्तान आपको मिटाएगा. उन्होंने कहा कि इमरान खान की राय जाननी है तो कोई मोबाइल लेकर जेल में चला जाए और उनके बयान का वीडियो बना ले. आज भी वह इजरायल को लेकर अपने स्टैंड पर कायम

 

LIVE
Advertisement
अधिक
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें