Advertisement

गर्मियों की छुट्टियों में सफर होगा और आसान, रेलवे चलाएगा 14 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे गर्मियों की छुट्टियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है. स्पेशल ट्रेनों के ज़रिए यात्रियों को सफर करने में राहत मिलेगी. भारतीय रेलवे इस बार गर्मियों में 14587 से अधिक स्पेशल ट्रेनों को ट्रैक पर दौड़ाएगी. पिछले साल की तुलना में 1500 से अधिक ट्रेन चलेंगी

Created By: शबनम
03 May, 2025
( Updated: 03 May, 2025
11:42 AM )
गर्मियों की छुट्टियों में सफर होगा और आसान, रेलवे चलाएगा 14 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें
गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेन से लंबे सफ़र है जाना.और टिकट कंफर्म ना होने डर सताना. तो हो जाईये निफराम. क्योंकि अब वेटिंग टिकट वालों को भी मिलेगा कंफर्म टिकट. और आरामदायक सीट. क्योंकि इस बार गर्मियों की छुट्टियों में ना तो ट्रेनों की कमी पड़ेगी. ना सफ़र करने में कोई कठिनाई उठानी पड़ेगी. क्योंकि मोदी सरकार ने बड़ी सौग़ात देते हुए गर्मियों की छुट्टियों में स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है.

भारतीय रेलवे इस बार गर्मियों में 14587 से अधिक स्पेशल ट्रेनों को ट्रैक पर दौड़ाएगा
पिछले साल की तुलना में 1500 से अधिक ट्रेन इस बार चलेंगी
पिछले साल 12919 स्पेशल ट्रेने चलाई थी

जिस तरह त्यौहार के सीज़न में ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. होली दिवाली छठ पर अपने घर जाने वालों की टिकट वेटिंग में आ जाती है. कुछ इसी तरह का माहौल गर्मियों की छुट्टियों में भी देखने को मिलता है. लेकिन इस बार भारतीय रेलवे ने युद्धस्तर पर काम किया. और स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर ट्रैक पर उतारने का पहले ही फैसला कर लिया. ये स्पेशल ट्रेने एक दो रूट पर नहीं. बल्कि भारतीय रेलवे की तरफ़ से अलग अलग राज्यों में अलग अलग रूटों पर चलाई जाएंगी. जिससे सभी राज्यों के लोगों को भरपूर सुविधा मिल पाएगी.


गर्मियों को छुट्टी बिताने के लिए लोग ज़्यादातर ठंडे इलाकों यानी पहाड़ों की तरफ़ नज़र घुमाते हैं. या फिर धार्मिक स्थल वैष्णों देवी, अमरनाथ यात्रा पर दर्शन के लिए जाते हैं. जम्मू कश्मीर हो या हिमाचल या फिर उत्तराखंड. धार्मिक स्थल से लेकर पर्यटन स्थल. अलग अलग जगहों के लिए रेलवे की तरफ़ से ख़ास फ़ोकस रखा गया है.यात्रियों को इन रूटों पर सफ़र करने में परेशानी ना आने पाए. इसके लिए 

बिहार से 2893 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेल चलेगी.
पश्चिम रेलवे यानी महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश से 2192 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलेगी.
उत्तर रेलवे यानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र से 1882 ट्रेन दौड़ेंगी.
दक्षिण पश्चिम रेलवे ज़ोन बेंगलुरू के आसपास के क्षेत्र से 1315 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलेंगी.

एक राज्य से दूसरे राज्य आना. और फिर वापस जाना. स्पेशल ट्रेनों से लोगों को बेहद आसान होने जा रहा है. इसके साथ ही स्पेशल ट्रेनों का स्पेशल किराया भी निर्धारित किया गया है. सारी जानकारी ऑनलाइन रेलवेृ पोर्टल के साथ साथ काउंटर तक पर भी साझा की गई है. 

ख़ास बात तो ये है कि समर स्पेशल ट्रेनों में फर्स्ट एसी से जनरल ट्रेनें तक दौड़ेंगी. इनमें वंदे भारत, राजधानी ट्रेन, अन रिजर्व ट्रेनों को भी शामिल किया गया है. 

तो समर वेकेशन के लिए यात्री बैग पैक कर हो तैयार जाइये. क्योंकि स्पेशल ट्रेन ट्रैक पर सभी का स्पेशल तरीके से इंतजार कर रही हैं . रेलवे ने पूरी तरीके कमर कस ली.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें