Advertisement

1 सितंबर से दिल्ली-बिहार रूट पर फेस्टिवल स्पेशल बस सेवा शुरू, सीएम नीतीश ने त्योहारों के लिए किए खास इंतज़ाम

बिहार सरकार की यह विशेष बस सेवा एक स्वागत योग्य पहल है जो आने वाले त्योहारों को और भी खास बना देगी. अगर आप भी इस बार घर लौटने की योजना बना रहे हैं, तो समय पर टिकट बुक करें और अपने त्योहार को अपनों के साथ मिलकर खास बनाएं.

19 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
07:22 AM )
1 सितंबर से दिल्ली-बिहार रूट पर फेस्टिवल स्पेशल बस सेवा शुरू, सीएम नीतीश ने त्योहारों के लिए किए खास इंतज़ाम
Image Credit: Bus

Bihar Special Bus: हर साल दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के समय जब प्रवासी लोग अपने घर लौटना चाहते हैं, तो उन्हें टिकट की मारामारी और भीड़भाड़ की बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या का हल निकालते हुए बिहार सरकार ने एक सराहनीय कदम उठाया है. अब इस बार त्योहारों पर घर लौटना होगा आसान, क्योंकि सरकार ने 1 सितंबर 2025 से स्पेशल एसी और डीलक्स बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. यह सेवा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSPTC) की ओर से चलाई जाएगी और 30 नवंबर 2025 तक चलेगी.

किन रूटों पर मिलेगी ये विशेष बस सेवा?

बिहार सरकार की यह बस सेवा खास तौर पर प्रवासी यात्रियों को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है. इन बसों का संचालन बिहार के प्रमुख ज़िलों जैसे पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया और पूर्णिया से किया जाएगा. इन शहरों से बसें दिल्ली, गाजियाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, नोएडा, गुरुग्राम, अंबाला, पंचकूला, चंडीगढ़, पानीपत, सिलीगुड़ी और कोलकाता जैसे बड़े शहरों के लिए चलेंगी. इससे जो लोग बिहार से बाहर काम या पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें अपने गांव और शहर लौटने में अब आसानी होगी.

बसें होंगी आरामदायक और जेब पर हल्की 

सरकार की यह कोशिश न केवल सुविधाजनक है, बल्कि किफायती भी है. इन बसों में एसी और डीलक्स श्रेणी की सुविधाएं होंगी ताकि यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में थकावट न हो और सफर आरामदायक हो. सबसे अच्छी बात ये है कि ये बसें आम लोगों की पहुंच में रहेंगी यानी किराया भी वाजिब रखा गया है. टिकट बुक करने की सुविधा भी बहुत आसान है. यात्री अब घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए बसों की टिकट BSRTC की आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar.gov.in पर जाकर बुक की जा सकती हैं. इससे त्योहारों पर टिकट के लिए लाइन लगाने या एजेंटों के भरोसे रहने की जरूरत नहीं होगी.

यात्रियों के लिए हेल्पलाइन सुविधा भी

अगर किसी यात्री को रूट, समय, किराया या अन्य किसी चीज़ को लेकर जानकारी चाहिए तो उनके लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-345-7251 भी जारी किया गया है. यहां कॉल करके यात्री सहायता ले सकते हैं और अपनी यात्रा से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

क्यों है यह कदम खास?

त्योहारों का मतलब होता है अपनों के साथ समय बिताना, और जब घर पहुंचने में ही परेशानी हो तो त्योहार का मजा अधूरा रह जाता है. बिहार सरकार की यह पहल खास तौर पर उन प्रवासी मजदूरों, नौकरीपेशा लोगों और छात्रों के लिए राहत की सांस जैसी है जो हर साल त्योहारों पर किसी न किसी वजह से घर नहीं लौट पाते थे.
अब एक सुरक्षित, आरामदायक और समय पर चलने वाली बस सेवा के जरिए त्योहारों पर अपनों के पास जाना आसान और सुलभ हो जाएगा। यह न केवल सामाजिक रूप से लोगों को जोड़ने में मदद करेगी बल्कि राज्य के आर्थिक, परिवहन और प्रशासनिक ढांचे को भी मज़बूती देगी.

यह भी पढ़ें

बिहार सरकार की यह विशेष बस सेवा एक स्वागत योग्य पहल है जो आने वाले त्योहारों को और भी खास बना देगी. अगर आप भी इस बार घर लौटने की योजना बना रहे हैं, तो समय पर टिकट बुक करें और अपने त्योहार को अपनों के साथ मिलकर खास बनाएं.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें