Advertisement

इमरजेंसी में चाहिए पैसे? PAN कार्ड से ऐसे पाएं फटाफट लोन लेकिन इन बातों का रखें ध्यान

PAN कार्ड आज सिर्फ टैक्स भरने का जरिया नहीं रह गया है. अगर आपके पास PAN कार्ड है और आप नियमित आय वाले व्यक्ति हैं, तो ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन मिलना बहुत आसान हो सकता है.

09 May, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:46 PM )
इमरजेंसी में चाहिए पैसे? PAN कार्ड से ऐसे पाएं फटाफट लोन लेकिन इन बातों का रखें ध्यान
Google

PAN (Permanent Account Number) कार्ड आज के समय में सिर्फ टैक्स से जुड़ा दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह आपकी पहचान और वित्तीय स्थिरता का भी प्रमाण बन चुका है. अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत हो – चाहे वो मेडिकल इमरजेंसी हो, शादी-ब्याह का खर्च, शिक्षा का खर्च या फिर कोई और जरूरी जरूरत – तो PAN कार्ड के ज़रिए आप आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. 

कैसे मिलता है ₹5 लाख तक का लोन?

आजकल ज्यादातर बैंक और फाइनेंशियल कंपनियां (जैसे HDFC Bank, ICICI Bank, Bajaj Finserv, आदि) PAN कार्ड के आधार पर आपको बिना ज्यादा डॉक्युमेंटेशन के पर्सनल लोन देने को तैयार रहते हैं. ये लोन 50,000 से लेकर ₹5 लाख या इससे ज्यादा तक भी हो सकता है, जो आपकी प्रोफाइल और जरूरत पर निर्भर करता है.

जरूरी शर्तें क्या हैं?

1. आपके पास एक वैध PAN कार्ड होना चाहिए.

2. आपकी उम्र आम तौर पर 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए.

3. एक स्थिर आय (salary या बिज़नेस इनकम) होनी चाहिए.

4. आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) अच्छा होना चाहिए (750 या उससे ऊपर बेहतर माना जाता है).

 किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

PAN कार्ड के साथ आपको ये दस्तावेज़ देने पड़ सकते हैं:

1. पहचान प्रमाण (Aadhar Card, Passport)

2. पते का प्रमाण (Electricity Bill, Rent Agreement)

3. बैंक स्टेटमेंट (पिछले 3-6 महीने का)

4. इनकम प्रूफ (Salary Slip या ITR)

ऑनलाइन कैसे करें आवेदन?

किसी बैंक या लोन ऐप की वेबसाइट पर जाएं (जैसे HDFC, ICICI, PaySense, KreditBee आदि).

1. Apply for Personal Loan सेक्शन पर क्लिक करें.

2. PAN कार्ड नंबर और अन्य डिटेल्स भरें.

3. आपके डॉक्युमेंट्स और CIBIL स्कोर के आधार पर अप्रूवल मिलेगा.

4. लोन अप्रूव होते ही पैसे सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

ध्यान रखने योग्य बातें

Interest Rate: हर कंपनी का ब्याज दर अलग होता है (10% से लेकर 28% तक). तुलना करना ज़रूरी है.

Loan Tenure: आप 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय चुन सकते हैं.

EMI Calculation: EMI भरने की क्षमता ज़रूर जांचें, ताकि फाइनेंशियल दबाव न बढ़े.

Fraud से बचें: किसी भी अनजान वेबसाइट या ऐप से लोन न लें. हमेशा अधिकृत और रजिस्टर्ड कंपनियों का ही चुनाव करें.

यह भी पढ़ें

PAN कार्ड आज सिर्फ टैक्स भरने का जरिया नहीं रह गया है. अगर आपके पास PAN कार्ड है और आप नियमित आय वाले व्यक्ति हैं, तो ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन मिलना बहुत आसान हो सकता है.  बस सही जानकारी, दस्तावेज और थोड़ा सा सतर्क रहकर आप अपनी ज़रूरत का फंड कुछ ही घंटों में पा सकते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें