Advertisement

iPhone 17 के आते ही कौड़ियों के भाव में बिकने लगा iPhone 16, कीमत देखकर चौंक जाएंगे आप, डील खत्म होने से पहले जल्द खरीदें!

Apple या Samsung का प्रीमियम फोन लेने का मन बना रहे हैं, लेकिन कीमत रोक रही थी, तो Flipkart की Big Billion Days सेल 2025 में आपके पास यह बेस्ट मौका है। iPhone 16 Pro Max और 16 Pro जैसी फोनों पर इतनी बड़ी छूट मिलना बहुत ही कम होता है. तो सेल की तारीख याद रखें 23 सितंबर और अपने फेवरेट फोन पर नजर रखें.

13 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:07 AM )
iPhone 17 के आते ही कौड़ियों के भाव में बिकने लगा iPhone 16, कीमत देखकर चौंक जाएंगे आप, डील खत्म होने से पहले जल्द खरीदें!
Image Credit: iPhone 16

iPhone 16 Pro Max: Apple ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन iPhone 17 Pro Max लॉन्च किया है, और इसकी कीमत ने सबको चौंका दिया है. इसका 2TB स्टोरेज वेरिएंट करीब ₹2,29,900 रुपये में आया है, जो हर किसी के बजट में नहीं बैठता. लेकिन अगर आप प्रीमियम iPhone लेना चाहते हैं और इतना पैसा खर्च नहीं करना चाहते, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है.

Flipkart की Big Billion Days सेल में जबरदस्त ऑफर

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने अपने सबसे बड़े सेल इवेंट Big Billion Days 2025 (जो 23 सितंबर से शुरू होगी) में Apple के पुराने फ्लैगशिप फोन iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro पर शानदार छूट देने का ऐलान किया है.

iPhone 16 Pro Max की कीमत 90,000 से भी कम!

iPhone 16 Pro Max, जिसकी लॉन्चिंग कीमत ₹1,44,900 थी, अब Flipkart की सेल में ₹90,000 से भी कम में मिलेगा. यानी आपको:

  • लॉन्च कीमत से ₹55,000 से ज्यादा की बचत
  • और अभी की Flipkart प्राइस (लगभग ₹1,38,000) से करीब ₹48,000 की छूट
  • ये iPhone 16 Pro Max पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है.

iPhone 16 Pro पर भी मिल रही भारी छूट

iPhone 16 Pro भी इस सेल में कमाल की डील में मिलेगा:

लॉन्च कीमत: ₹1,19,900
मौजूदा कीमत (Flipkart पर): ₹1,12,900
सेल प्राइस: ₹69,999
इसका मतलब, खरीदारों को ₹42,900 तक की बचत होगी. इतना ही नहीं, इसके हायर स्टोरेज वेरिएंट्स पर भी जबरदस्त ऑफर होंगे, हालांकि उनकी सही कीमतें अभी सामने नहीं आई हैं.

iPhone 17 सीरीज़ इतनी महंगी क्यों है?

Apple के नए iPhone 17 सीरीज़ की कीमतें पहले से ज्यादा रखी गई हैं. इसका एक बड़ा कारण है अमेरिका की सरकार द्वारा लगाए गए टैरिफ टैक्स. पहले Apple को कुछ समय के लिए छूट मिल गई थी, लेकिन अब कंपनी ने खुद को तैयार रखने के लिए कीमतें ऊंची रखी हैं. CEO टिम कुक ने भी इस बारे में संकेत दिए थे.

प्रीमियम iPhone सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका

अगर आप नया iPhone 17 लेने की सोच रहे थे लेकिन बजट कम है, तो यह Flipkart की डील आपके लिए एक सुनहरा मौका है. 90,000 से कम में iPhone 16 Pro Max लेना एक प्रीमियम फोन पाने का शानदार तरीका हो सकता है. वही iPhone 16 Pro भी ₹70,000 से कम में मिल रहा है, जो अब तक का बेस्ट प्राइस है.

 Samsung Galaxy S24 Ultra 5G पर भी भारी छूट

सिर्फ iPhone ही नहीं, बल्कि Flipkart पर Samsung Galaxy S24 Ultra 5G पर भी धमाकेदार ऑफर है:

12GB + 256GB वेरिएंट की असली कीमत: ₹1,34,999
डिस्काउंट प्राइस: ₹79,999 (यानी 40% छूट)

यह भी पढ़ें

साथ ही, इसे आप ₹3,770 की EMI में भी खरीद सकते हैं
ऊपर से बैंक ऑफर्स से और भी कम दाम पर मिल सकता है

Apple या Samsung का प्रीमियम फोन लेने का मन बना रहे हैं, लेकिन कीमत रोक रही थी, तो Flipkart की Big Billion Days सेल 2025 में आपके पास यह बेस्ट मौका है. iPhone 16 Pro Max और 16 Pro जैसी फोनों पर इतनी बड़ी छूट मिलना बहुत ही कम होता है. तो सेल की तारीख याद रखें 23 सितंबर और अपने फेवरेट फोन पर नजर रखें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें