Advertisement

विशालकाय किंग कोबरा को पकड़ने के लिए मौत से खेलते शख्स का Video Viral, नजारा देख सहम उठे नेटिज़न्स

एक वायरल वीडियो को देख आपके होश उड़ जाएंगे. इसमें भी एक स्नेक कैचर ने केवल एक पाइप और बोरे की मदद से विशालकाय किंग कोबरा को काबू करता दिख रहा है. वीडियो देखें

विशालकाय किंग कोबरा को पकड़ने के लिए मौत से खेलते शख्स का Video Viral, नजारा देख सहम उठे नेटिज़न्स
Viral Video's Pic

सांप को देखते ही पूरे शरीर में सिहरन सी पैदा हो जाती है. सांप को देखकर लोगों का डरना आम बात हैं. ऐसा ही जरावना वीडियो सामने आया है जिसे देखकर डरना लाजमी है. सांप पकड़ना किसी भी तरह आसान काम नहीं है. ये जीव चाहे ज़हरीले हों या बिना ज़हर के हमेशा तेज, खतरनाक और अप्रत्याशित होते हैं. शायद यही वजह है कि जब कोई ट्रेनर इन्हें काबू करता है तो देखने वालों के लिए वह नज़ारा डरावना होने के साथ-साथ रोमांचक भी बन जाता है. जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं उसमें भी एक स्नेक कैचर ने केवल एक पाइप और बोरे की मदद से विशालकाय किंग कोबरा को काबू करता दिख रहा है. यह दृश्य देखकर हर कोई दंग रह गया.

क्या है वीडियो में?

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय सांप गली में रेंग रहा है. जगह देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह शायद दो घरों के बीच की जगह है. ऐसे में इतने लंबे-चौड़े और डरावने सांप को पकड़ना अपने आप में एक जोखिम भरा काम है. फिर भी ट्रेनर आत्मविश्वास, शांति और धैर्य के साथ किंग कोबरा को काबू करने में जुटा है. कोबरा को भी अंदाज़ा हो जाता है कि यह शख्स उसे नुकसान पहुंचाने आया है, जिसके बाद सांप एग्रेसिव मोड में आ जाता है. खुद को बचाने के लिए किंग कोबरा बार-बार हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन ट्रेनर बड़ी समझदारी से पाइप को अपने और सांप के बीच रखकर खुद को सुरक्षित बनाए रखता है.

इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करने के बाद वायरल

यह भी पढ़ें

यह वीडियो 3 अगस्त को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. कुछ ही दिनों में इसे एक मिलियन से अधिक प्रतिक्रियाएँ मिलीं और अब तक इसे 93 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पोस्ट करते हुए खुद बचावकर्मी ने लिखा था: ये किंग कोबरा बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहा था, इसलिए मुझे जैसे-तैसे इसे बैग में डालना पड़ा. इसमें मुझे आधा घंटा लग गया. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा भाई कुछ भी कहो आपका काम काफी ज्यादा खतरनाक है और इसमें एक गलती आपकी जान ले सकती है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि ये सांप दिखने में काफी ज्यादा खतरनाक है लग रहा है. एक अन्य ने लिखा कि ये सांप तो अपने जहर की एक बूंद से हाथी को मौत की नींद सुला सकता है.
 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें