Advertisement

पाकिस्तान निकला 'सबसे बड़ा चोर', दुबई से 1 साल पहले चोरी हुआ एयरपॉड्स पहुंचा पड़ोसी मुल्क, गजब है इस चोरी की कहानी

एक ब्रिटिश यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एयरपॉड्स की चोरी और उसके मिलने का किस्सा शेयर किया है. यूट्यूबर के साथ यह पूरी घटना दुबई में घटती है. बता दें कि X के जरिए उसने बताए कि '1 साल पहले दुबई के एक होटल से मेरा एयरपॉड्स चोरी हो गया था. उसके बाद वह एप्पल के फाइंड माई ऐप के जरिए 1 साल तक ट्रैक करता रहा और अब उसका एयरपॉड्स पाकिस्तान के झेलम इलाके तक पहुंच चुका है.

02 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
04:43 AM )
पाकिस्तान निकला 'सबसे बड़ा चोर', दुबई से 1 साल पहले चोरी हुआ एयरपॉड्स पहुंचा पड़ोसी मुल्क, गजब है इस चोरी की कहानी

अगर आप देश और दुनिया की किसी भी कोने में है और आपका कोई समान खो जाए, तो ऐसा लगता है कि यह मिल पाना काफी मुश्किल है. हालांकि, जिसका भी सामान चोरी होता है. वह उसे तलाशने के लिए कई दिनों तक कड़ी मशक्कत करता है, लेकिन जब कुछ दिनों तक उसका सामान नहीं मिलता है. तो वह हार मानकर बैठ जाता है. इस बीच एयरपॉड्स चोरी का एक गजब का वाकया सामने आया है. जहां एक ब्रिटिश यूट्यूबर का खोया हुआ एयरपॉड्स पाकिस्तान में मिला है. 

दुबई से खोया एयरपॉड्स पाकिस्तान में मिला

एक ब्रिटिश यूट्यूबर में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एयरपॉड्स की चोरी और उसके मिलने का किस्सा शेयर किया है. यूट्यूबर के साथ यह पूरी घटना दुबई में घटती है. बता दें कि X के जरिए उसने बताए कि '1 साल पहले दुबई के एक होटल से मेरा एयरपॉड्स चोरी हो गया था. उसके बाद वह एप्पल के फाइंड माई ऐप के जरिए 1 साल तक ट्रैक करता रहा और अब उसका एयरपॉड्स पाकिस्तान के झेलम इलाके तक पहुंच चुका है. उसने अभी बताया कि उसका एयरपॉड्स सेकंड वाइफ रेस्टोरेंट नामक वाली जगह पर पहुंचा है. मेरे पोस्ट लिखे जाने तक वह 31 मिनट तक चालू भी था. 

एयरपॉड्स लेने पाकिस्तान जाऊंगा - ब्रिटिश यूट्यूबर 

इस ब्रिटिश यूट्यूबर का अपने एयरपॉड्स के साथ ऐसा लगाव है कि उसे लेने के लिए पाकिस्तान जाने को कहा है. उसने कहा है कि मैं सिर्फ ट्रैकिंग तक ही सीमित नहीं रहूंगा. मैं वहां के इलाके पर धावा बोलने और उसे लेने जाऊंगा. मैं इसकी वीडियो भी बनाऊंगा, मुझे चोर पसंद नहीं है. 

यह भी पढ़ें

लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट को लेकर कई लोगों ने अलग-अलग राय दी है. एक निगाह के जितने खर्चे में तुम पाकिस्तान जाओगे उतने में नया आ जाएगा. एक ने कहा उसे लाने के बाद अपने कानों में मत लगाना. वही एक और यूजर ने कहा कि मैं यह सोच रहा हूं कि उसे वहां क्या भरोसा गया होगा.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें