Advertisement

"कुछ वीर जन्म से नहीं, कर्म से महान बनते हैं”, ऑपरेशन सिंदूर के नायक का फ्लाइट में तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत, VIDEO

इंडिगो की फ्लाइट में 'ऑपरेशन सिंदूर' के समय साहसिक उदाहरण पेश करने वाले BSF की 165 बटालियन के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजप्पा बीडी का सम्मान किया गया. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

11 Jun, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
07:41 PM )
"कुछ वीर जन्म से नहीं, कर्म से महान बनते हैं”, ऑपरेशन सिंदूर के नायक का फ्लाइट में तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत, VIDEO

पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर धूम है. देशवासी इसके लिए पीएम मोदी के साथ-साथ भारतीय आर्मी को सलाम कर रहे हैं. इसी कड़ी में इंडिगो की फ्लाइट में 'ऑपरेशन सिंदूर' के समय साहसिक उदाहरण पेश करने वाले BSF की 165 बटालियन के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजप्पा बीडी का सम्मान किया गया. इस दौरान फ्लाइट का पूरा केबिन तालियों से गूंज उठा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को BSF की तरफ़ से पोस्ट करते हुए आभार व्यक्त किया गया. 

वीडियो में जवान का सम्मान करते दिखे यात्री
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑपरेशन सिंदूर के नायक BSF जवान राजप्पा बीडी की वीरता और पराक्रम को सलाम करते हुए इंडिगो की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट में सम्मान हुआ है, जिस पर BSF ने एयरलाइन कंपनी का आभार भी जताया. BSF ने वीडियो शेयर करते हुए अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर लिखा, 'कुछ वीर जन्म से नहीं, कर्म से महान बनते हैं. दिनांक 10 जून 2025, इंडिगो दिल्ली-बेंगलुरु के विमान कर्मी दल की ओर से BSF की 165वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक राजप्पा बीडी की ओर से ऑपरेशन सिंदूर में किए गए वीरता के कार्य का पुनःस्मरण, उनकी कर्तव्यनिष्ठा और देश के लिए समर्पण का सम्मान है. सीमा सुरक्षा बल, अपने बहादुर सीमा प्रहरी को सम्मान देने की इंडिगो की इस पहल के लिए उनका आभार व्यक्त करता है. सीमा सुरक्षा बल राष्ट्र रक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित है.'

इससे पहले इंडिगो की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट 10 जून 2025 को उड़ान भरने वाली थी. उड़ान से पहले प्लेन में पहले फ्लाइट अटेंडेंट ने अनाउंसमेंट किया और उसके बाद नाम लेकर BSF जवान राजप्पा बीडी का सम्मान किया.

यह भी पढ़ें

वीडियो में फ्लाइट अटेंडेंट को कहते हुए सुना जा सकता है, 'इस उड़ान में एक बेहद खास यात्री का सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है. 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान सीमा सुरक्षा बल की 165वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक राजप्पा बीडी ने जम्मू क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारी गोलाबारी के बीच अपने साथियों की सहायता करते हुए गंभीर रूप से चोट खाई. उनके साहसिक और निस्वार्थ काम के लिए आइए हम उनका सम्मान करें.' इस अनाउंसमेंट के बाद BSF सैनिक राजप्पा बीडी के सम्मान में फ्लाइट में मौजूद लोगों ने तालियां बजाई. इस बीच सैनिक राजप्पा बीडी ने हाथ जोड़कर लोगों का सम्मान स्वीकार किया.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें