Advertisement

कमरे में थी कॉन्सटेबल पत्नी, पति ने खोला दरवाजा तो उड़ गए होश... बेड के नीचे छुपे अर्धनग्न प्रेमी को खींच कर निकाला, वीडियो वायरल

बिहार के वैशाली में एक पति ने अपनी मां के गहने बेचकर अपनी पत्नी को पढ़ाया. जब पत्नी की सरकारी नौकरी लग गई तो वो पति और अपनी बच्ची को छोड़कर अपने प्रेमी के पास चली गई. इधर पति ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराकर मदद की गुहार लगाई है. वहीं एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे खुद पति ने बनाया है. इसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे.

15 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:37 PM )
कमरे में थी कॉन्सटेबल पत्नी, पति ने खोला दरवाजा तो उड़ गए होश... बेड के नीचे छुपे अर्धनग्न प्रेमी को खींच कर निकाला, वीडियो वायरल

बिहार के वैशाली से एक ऐसा मामले सामने आया है जिसने यूपी की SDM ज्योति मौर्य की याद एक बार फिर ताजा कर दी है. दरअसल यहां एक पति ने अपनी पत्नी को पढ़ाने उसके अच्छे भविष्य के लिए अपनी मां के गहने बेच दिए. हर कदम पर उसका साथ दिया. लेकिन जैसे ही महिला की सरकारी नौकरी लगी वो अपने पति, अपनी 4 साल की मासूम बेटी और अपने पूरे परिवार को छोड़कर अपने प्रेमी के पास चली गई. आरोप है कि महिला सरकारी नौकरी वाले अपने प्रेमी के साथ विवाह रचाना चाहती है. 

पति ने रंगे हाथों पकड़ा, वीडियो वायरल
खबर के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि ये वीडियो पंकज ने ही बनाया है. इस वीडियो में पंकज मोबाईल कैमरा ऑन कर अपनी पत्नी पूजा के रूम का गेट खटखटाता है. जिसके बाद अंदर से पूजा गेट खोलती है. वर्दी में बाहर निकली पूजा फटाफट रूम को बंद कर ताला जड़ देती है. लेकिन पंकज के बार-बार कहने पर वो गेट खोलती है. गेट खुलने के बाद जो नजारा कैमरे में कैद होता है, वो हैरान करने वाला है. दरअसल कमरे में रखे बेड के नीचे एक शख्स नजर आता है, जो अर्धनग्न अवस्था में है. इसके बाद जो बातचीत होती है उससे पता चलता है कि ये पूजा का प्रेमी है, जो ख़ुद भी अग्निशमन विभाग में कार्यरत है.

बिहार की ‘ज्योति मौर्य’ की पूरी कहानी
वैशाली जिले के चांदपुरा ओपी क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम निवासी ब्रजकिशोर साह के पुत्र पंकज कुमार साह की शादी 10 फरवरी साल 2020 को समस्तीपुर जिला के हसनपुर सूरत पटोरी थाना निवासी मनोज साह की बेटी पूजा कुमारी से हुई थी. दोनों की एक 4 साल की बेटी भी है. 
साल 2023 में पत्नी पूजा कुमारी अग्निशमन विभाग में नौकरी लग गई. जिसके बाद उसकी पोस्टिंग सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज में हुई थी. ट्रेनिंग के दौरान ही पूजा को अपने साथी आरा निवासी फायरमैन से प्यार हो गया. बताया जा रहा है कि पूजा की जॉइनिंग के बाद पंकज 10 दिन के लिए उसके पास भी गया था. जहां उसे अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में पता चला. पूजा से इस बारे में बात करने पर वो बिफर गई और पंकज से झगड़ा कर वहां से उसे भगा दिया.  
जानकारी के अनुसार 2 साल के बीच पूजा सिर्फ 4 दिनों के लिए अपने मायके आई थी. इसी बीच पोस्टिंग वाले जगह से कुछ लोगों ने उसके प्रेमी के साथ बनाया आपत्तिजनक वीडियो पति पंकज को भेज दिया. पंकज ने बताया कि वो पूजा की काली करतूतों का वीडियो लेकर अपने ससुराल वालों को दिखाने गया. ससुराल में उसकी पत्नी के माता-पिता, चाचा-चाचा एवं उसके चचेरे भाइयों ने उसे ही भला-बुरा कहकर भगा दिया.
पंकज ने बताया कि इसे ससुराल वालों ने घर पहुंचकर धमकाया कि पूजा को तलाक दे दो नहीं तो अच्छा नहीं होगा. पूजा के घरवालों ने पंकज के परिवार वाले को मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी तक दे डाली. थक हार कर युवक ने अपनी आपबीती का आवेदन थाने में दिया. 

‘सरकारी जॉब लगते ही हो गई बेवफा’ 
पीड़ित पति पंकज ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सरकारी जॉब लगते ही बेवफा हो गई. वह अपने साथ काम करने वाले फायरमैन के प्रेम में पड़ी हुई है. पीड़ित पति ने पत्नी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पति ने बताया कि उसने और उसके परिवार के लोगों ने शादी के बाद पूजा के पढ़ने की इच्छा पूरी की. मां के गहने बेचकर पुलिस की नौकरी के लिए पूजा की तैयारी करवाई थी. जॉब मिलते ही उसके चाल-चलन सब बदल गए. वह अपने कोख से जन्म दे चुकी बिटिया को भी छोड़ कर प्रेमी के पास चली गई.
इस घटना ने एक बार फिर यूपी की ज्योति मौर्य केस की याद दिला दी है. जिसमें पति आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य पर आरोप लगाया था कि उसने पढ़ा-लिखाकर पत्नी को SDM बनाया, लेकिन SDM बनते ही उसका अफेयर होमगार्ड कमांडेंट से शुरू हो गया. ज्योति और आलोक के बीच लंबी लड़ाई चली, हालांकि बाद में पीड़ित आलोक मौर्य ने पत्नी के खिलाफ किए सारे केस वापस ले लिए थे.

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें