Advertisement

225 रुपये में इतना कुछ! BSNL का Silver Jubilee प्लान बना यूजर्स की पहली पसंद

BSNL लगातार ऐसे प्लान ला रहा है, जिनमें कम कीमत में अच्छा डेटा और कॉलिंग बेनिफिट मिल रहे है. इसी वजह से कंपनी की ग्राहक संख्या भी बढ़ी है, जिसकी पुष्टि TRAI की हाल ही में आई रिपोर्ट भी करती है.

17 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:27 AM )
225 रुपये में इतना कुछ! BSNL का Silver Jubilee प्लान बना यूजर्स की पहली पसंद
Image Source: Social Media

BSNL ने अपनी 25वीं सालगिरह के मौके पर यूजर्स के लिए एक खास Silver Jubilee प्रीपेड प्लान पेश किया है. पिछले कुछ महीनों से BSNL लगातार ऐसे प्लान ला रहा है, जिनमें कम कीमत में अच्छा डेटा और कॉलिंग बेनिफिट मिल रहे है. इसी वजह से कंपनी की ग्राहक संख्या भी बढ़ी है, जिसकी पुष्टि TRAI की हाल ही में आई रिपोर्ट भी करती है. नया Silver Jubilee प्लान उन यूजर्स के लिए बनाया गया है, जो कम पैसे में ज्यादा फायदे चाहते हैं.

225 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 2.5GB डेटा और SMS

BSNL का नया Silver Jubilee प्लान सिर्फ 225 रुपये का है और इसी कीमत में यूजर को कई प्रीमियम सर्विस दी जा रही हैं. प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, और हर दिन 100 फ्री SMS मिलते हैं. इसके अलावा रोजाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा भी दिया जा रहा है. खास बात यह है कि 2.5GB खत्म होने के बाद भी इंटरनेट चलना बंद नहीं होता, बस स्पीड थोड़ी कम हो जाती है. यानी यह प्लान उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है, जिन्हें कॉलिंग और डेटा दोनों बराबर चाहिए. 

BiTV का फ्री एक्सेस 350+ लाइव चैनल और OTT का शानदार मज़ा


इस प्लान का सबसे बड़ा आकर्षण है BiTV का फ्री एक्सेस. इसमें यूजर्स को 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल, न्यूज़, एंटरटेनमेंट, मूवीज और स्पोर्ट्स का कंटेंट देखने का मौका मिलता है. इसके साथ कुछ OTT ऐप्स का इंटीग्रेशन भी दिया गया है. इतनी सारी सुविधाएं केवल 225 रुपये में मिलना इस प्लान को वाकई वैल्यू-फॉर-मनी बना देता है. 

BSNL का चर्चित Re 1 प्लान, लेकिन सीमित समय के लिए

BSNL का बेहद लोकप्रिय Re 1 रिचार्ज प्लान भी एक बार फिर लिमिटेड समय के लिए उपलब्ध है. यह प्लान सिर्फ नए SIM यूजर्स के लिए है और इसकी आखिरी तारीख 18 नवंबर है. इस रिचार्ज में मिलने वाले फायदे इस प्रकार हैं,
30 दिन की वैधता
अनलिमिटेड कॉलिंग
रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा
100 SMS प्रति दिन
फ्री नेशनल रोमिंग
यह प्लान पहली बार 15 अगस्त पर लॉन्च किया गया था और दीवाली के मौके पर दोबारा चालू किया गया.


सस्ते प्लान और OTT बेनिफिट्स से BSNL की वापसी


BSNL लगातार ऐसे प्लान ला रहा है जिनमें कम रिचार्ज में बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं. अनलिमिटेड कॉलिंग, ज्यादा डेटा, OTT एक्सेस और लंबी वैधता जैसी चीज़ें यूजर्स को आकर्षित कर रही हैं. यही वजह है कि BSNL के ये प्लान अब Jio, Airtel और VI जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियों के लिए सीधी चुनौती बन रहे हैं.

Jio का 3999 रुपये वाला सालाना प्लान


BSNL के प्लान की तुलना में Reliance Jio का सबसे पॉपुलर सालाना प्लान 3999 रुपये का है. इसमें रोज 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन, और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है. इसके साथ 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV का सब्सक्रिप्शन और 50GB JioAICloud स्टोरेज भी दिया जाता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें