Advertisement

iPhone Safety Feature: आईफोन में अगर ये सेटिंग को कर दिया ऑन ,तो इर्द गिर्द नहीं घूमेंगे चोर

iPhone Safety Feature: अगर आप आईफोन मे सेफ्टी फीचर को स्टार्ट कर देते है तो कोई चोर आपके फ़ोन की इर्द गिर्द भी नहीं घूमेगा।आईफोन में एक एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी है।

26 Jun, 2024
( Updated: 26 Jun, 2024
01:44 PM )
iPhone Safety Feature: आईफोन में अगर ये सेटिंग को कर दिया ऑन ,तो इर्द गिर्द नहीं घूमेंगे चोर
Pexels

iPhone Safety Feature: आईफोन लोगो की पहली पसंद बन गई है।लेकिन महंगा होने से कुछ लोग ही इसको ले पाते है।आईफोन के महंगा होने से उसके चोरी होने का भी खतरा ज्यादा रहता हैं। ऐसे में चोरो के लिए आईफोन को चोरी करने का फायदेमंद ज्यादा रहता है। क्योकि चोरी किए फ़ोन की मार्किट में ज्यादा कीमत है। वहीं अगर आप आईफोन मे सेफ्टी फीचर को स्टार्ट कर देते है तो कोई चोर आपके फ़ोन की इर्द गिर्द भी नहीं घूमेगा।आईफोन में एक एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी है। यह आईफोन के डाटा के सिक्योरिटी के लिए ज्यादा फायदेमंद है। वहीं आपको बता दे, अगर आपका फ़ोन चोरी भी हो जाता है तो चोर आपके आईफोन का एक्सेस भी नहीं ले पाएगा....  

इन डिवाइस में काम करेगा ये डिवाइस 

अगर आपको अपना आईफोन को चोरी होने से बचाना है तो आपको अपने फ़ोन के अंदर एक फीचर चालू करना होगा।इस फीचर से आप अपना फ़ोन चोरी होने से बचा सकते है।  ये फीचर आईफोन मॉडल XS ,XR ,XR  plus  के साथ ही iphone  11 ,iphone  12  ,iphone13 , iphone 14 ,और अभी का लेटेस्ट फ़ोन iphone  15 में ये मॉडल चालू रहता है।  

कैसे करें स्टोलेन प्रोटेक्शन फीचर करें ऑन 

  1. इस फीचर के इस्तेमाल के लिए जरुरी है की आपकी डिवाइस ios वर्जन 17.3.8 पर रन आकर रही है।  
  2. वहीं आपको इसके बाद सेटिंग ऑप्शन में जाना होगा। 
  3. फिर आपको जनरल पर टेप करना होगा। इसके बाद आपको सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा।  
  4. फिर वहीं आपको डाउनलोड और इनस्टॉल पर टेप करना होगा।
  5. फिर इसके बाद आपको iphone  के सेटिंग ऐप को ओपन करना होगा। 
  6. फिर आपको फेस आईडी और पासवर्ड पर टेप करना होगा।
  7. फिर इसके बाद आपको प्रमोट में पास्कोडे दर्ज करना होगा। 
  8. फिर आपको स्क्रॉल डाउन करना होगा और फिर स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर पर क्लिक करना होगा।
  9. फिर इसके बाद आपको कन्फर्म ऑप्शन पर टेप करके फीचर को टर्न ऑन करना होगा।   

 

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement