Advertisement

iPhone ने यह फीचर किया बंद, जानें अब आपको कौन सी सुविधाएं नहीं मिलेंगी!

iPhone: अमेरिका टेक कंपनी Apple इसी हफ्ते iPhone SE 4 लॉन्च करने वाली है।इस डिवाइस फुल स्क्रीन डिज़ाइन के साथ आएगा और इसमें टच आईडी की जगह फेस आईडी दी जाएगी।
iPhone ने यह फीचर किया बंद, जानें अब आपको कौन सी सुविधाएं नहीं मिलेंगी!
Photo by:  Google

iPhone: अमेरिका टेक कंपनी Apple इसी हफ्ते iPhone SE 4 लॉन्च करने वाली है।इस डिवाइस फुल स्क्रीन डिज़ाइन के साथ आएगा और इसमें टच आईडी की जगह फेस आईडी दी जाएगी।  इसका मतलब है कि अब Apple होम बटन वाला कोई भी नया iPhone नहीं बेचेंगी।पहला आईफोन लॉन्च होने के बाद ऐसा पहली बार होने जा रहा है।  इस तरह 18 साल बाद आईफोन से टच आईडी वाला फीचर बंद होने जा रहा है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से..... 

2007 में सबसे पहले आया था होम बटन

आईफोन के साथ ही 2007 में होम बटन की शुरुआत हुई थीं।  करीब 5 साल बाद iPhone 5s के साथ इसमें टच आईडी फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन मिल गया था। इसके बाद 2017 में iphone X फेस आईडी फीचर के साथ लॉन्च हुआ था और तब से Apple ने इस फीचर को फेज आउट करना शुरू कर दिया है।

नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च होगा iPhone SE 4 

iphone SE आईफोन 8 वाले पुराने लुक के साथ आता है।  इसमें होम बटन , लाइटिंग पोर्ट और मोटे बेजल्स है।  नया लॉन्च होने वाला iPhone SE 4 नए लुक के साथ आएगा।  इसमें फेस आईडी के साथ आईफोन 14 और आईफोन 16 वाले फीचर्स मिलेगा।  माना जा रहा है कि यह 6 1 इंच के OLED डिस्प्ले , USB -C पोर्ट और रियर में 48 MP के सिंगल कैमरे के साथ लॉन्च होगा।  इसमें ऐप्पल का इन हाउस 5G मॉडम ,A 18 चिप और 8 gGB  RAM मिलने की उम्मीद है।  यह एपल इंटलजेन्सी सपोर्ट के साथ आएगा।

ये हो सकती है संभावित कीमत

ऐसे कयास हैं कि iPhone SE 4 के लिए भारत में इस बार ग्राहकों को अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है। 2022 में iPhone SE 3 भारत में लगभग 43 , 900 रूपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुआ था।  इस बार iPhone SE 4 के दाम बढ़कर 49 ,900 रूपये हो सकते है।  हालांकि , कंपनी की तरफ से इसकी आधारिक पुष्टि नहीं की गई है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement