Advertisement

iPhone Bug: भूल से भी टाइप किया आईफोन में ये करैक्टर, तो हमेशा के लिए बंद हो जाएगा फ़ोन

iPhone Bug: आईफोन में एक नया बग आया है जिससे आपके में बहुत सी दिक्कतें आ सकती है।इस बग में अगर अपने फ़ोन में कुछ कैरक्टर को टाइप करते है तो आपका फ़ोन हमेशा के लिए क्रैश हो सकता है।

24 Aug, 2024
( Updated: 24 Aug, 2024
03:59 PM )
iPhone Bug: भूल से भी टाइप किया आईफोन में ये करैक्टर, तो हमेशा के लिए बंद हो जाएगा फ़ोन
Pexels

iPhone Bug: आजकल हर दूसरे व्यक्ति के पास आईफोन है।आईफोन को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अगर आप भी आईफोन यूजर है तो ये खबर आपके लिए है।आईफोन में एक नया बग आया है जिससे आपके में बहुत सी दिक्कतें आ सकती है।इस बग में अगर अपने फ़ोन में कुछ कैरक्टर को टाइप करते है तो आपका फ़ोन हमेशा के लिए क्रैश हो सकता है।वहीं आपको बात दें , यह बग आईफोन iOS 17 से चलने वाले सभी डिवाइस में पाया जाता है।आइए जानते है क्या है ये बग ..

भूलकर भी न टाइप करे ये करैक्टर (iPhone Bug)

सिक्योरिटी रिसर्चर Mastodon ने इस नए बग की जानकारी देते हुए बताय गया है की अगर आईफोन यूज़र अपने फ़ोन में कुछ कैरेक्टर टाइप करते है तो आपका आईफोन क्रैश हो सकता है।  वहीं आपको बात दें ,अपने आईफोन के एप लाब्रेरी में जाकर '''':: ये चार कैरेक्टर टाइप करके पर आपका आईफोन क्रैश हो सकता है।  वहीं iOS 17 पर काम करने वाले सभी iPhone  डिवाइस में क्रैश जैसी समस्या देखने को मिलती है।अगर ऐसे में आप भी आईफोन चलाते है तो भूलकर भी न टाइप करे इन कैरेक्टर को वर्ना क्रैश हो सकता है आपका आईफोन। वहीं आपको बात दें , इस बग के लिए कंपनी की और से आधारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।   

मिल सकता है iOS 18 (iPhone Bug)

वहीं आपको बात दें , कंपनी के लेटेस्ट फ़ोन आईफोन 16 सीरीज के साथ ही कंपनी iOS 18 को भी आधारिक तौर पर रोलआउट कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है की iOS 18 के आने के बाद बग से छुटकारा मिल सकता है।लेकिन कंपनी ने इसकी आधारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की है।  वहीं आपको ये भी बात दें , आईफोन 16 को कंपनी 10 सितंबर तक लांच कर सकती है।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement