Advertisement

इन App को गलती से भी न करें डाउनलोड, नहीं तो बैंक में नहीं बचेगा एक भी पैसा

Smartphone App: यह चेतावनी एंड्राइड और आईफोन दोनों उपभोगकर्ता पर लागू होती है। ऐसे ऐप्स अक्सर असली दिखते है, लेकिन डाउनलोड करने के बाद ये महत्वपूर्ण अनुमतियां मांगते है।

23 Jan, 2025
( Updated: 24 Jan, 2025
09:44 AM )
इन App को गलती से भी न करें डाउनलोड, नहीं तो बैंक में नहीं बचेगा एक भी पैसा
Google

Smartphone App: स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को लेकर एक नई चेतावनी आई है, जिसमें कुछ खतरनाक ऐप्स को डाउनलोड न करने की सलाह दी गई है।ये ऐप्स आपका निजी डाटा चुराकर हैकर्स को भेज सकते है।जिसमें भारी धोखाधड़ी हो सकती है। यह चेतावनी एंड्राइड और आईफोन दोनों उपभोगकर्ता पर लागू होती है।  ऐसे ऐप्स अक्सर असली दिखते है, लेकिन डाउनलोड करने के बाद ये महत्वपूर्ण अनुमतियां मांगते है। ये ऐप्स आपका निजी डेटा चुराकर हैकर्स को भेज सकते हैं।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....

FBI ने दी चेतावनी 

वहीं आपको बता दें, अमेरिका कि सुरक्षा एजेंसी FBI ने इस खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। 18 जनवरी को FBI ने बताया कि कई बैंक खातों को इन ऐप्स के जरिए निशाना बनाया गया है।भले ही गूगल और एप्पल ऐप्स पॉलिसी मजबूत करने के लिए कई अपडेट किए है , लेकिन FBI ने उपभोगकर्ताओं को सतर्क रहने और इन ऐप्स से बचने की सलाह दी है। वहीं आपको बता दें , इन ख़तरों को ''फैंटम हैकर'' नाम दिया गया है। ये स्कैमर्स इन खतरनाक ऐप्स के जरिए डिवाइस में घुसपेट करते है। इसके बाद वे बैंक के प्रतिनिधि बनकर यह दावा करते है कि आपके खाते पर हमला हुआ है।घबराहट में उपयोगकर्ता अपने पैसे एक सुरक्षित जगह ट्रांसफर करते है , लेकिन यह स्कैमर्स का जाल होता है। 

इन ऐप को करें डाउनलोड 

व्हाट्सअप या SMS के जरिए मिले लिंक से कोई ऐप डाउनलोड न करें । 

Email से भेजे गए लिंक या एपीके फाइल्स से बचें। 

थर्ड -पार्टी स्टोरी से ऐप्स न करें डाउनलोड

सोशल मीडिया प्लेटफार्म से रेडिरेक्टर किए गए लिंक पर न करें क्लिक। 

ऐसे रह सकते हैं सुरक्षित

किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी प्रमाणिकता कि जांच जरूर कर लें। 

ऐप्स डेवलपर की जानकारी , रेटिंग और रिव्यु पढ़ें। 

बैंकिंग और वित्य ऐप्स केवल अपने बैंक कि आधारिक वेबसाइट से QR कोड स्कैन करके ही डाउनलोड करें।  

गूगल और एप्पल स्टोर के फ़र्ज़ी ऐप्स से बचकर रहें। 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement