Advertisement

अब AC लेना नहीं रहा महंगा! इस सेल में स्प्लिट AC पर मिल रही है आधे से ज्यादा की छूट

Flipkart की यह सेल उन ग्राहकों के लिए शानदार मौका है जो किफायती दाम में ब्रांडेड और फीचर-रिच AC खरीदना चाहते हैं. बैंक ऑफर, एक्सचेंज बेनिफिट्स और भारी डिस्काउंट के साथ यह सेल कुछ ही दिनों तक सीमित है. अगर आप इस गर्मी में बिना ज्यादा खर्च किए ठंडी राहत पाना चाहते हैं, तो ये ऑफर आपके लिए मिस करने लायक नहीं हैं.

25 Jul, 2025
( Updated: 25 Jul, 2025
01:21 PM )
अब AC लेना नहीं रहा महंगा! इस सेल में स्प्लिट AC पर मिल रही है आधे से ज्यादा की छूट
Image Credit: Split AC

Cheapest Split AC: अगर आप इस गर्मी में नया और बेहतरीन एयर कंडीशनर खरीदने का सोच रहे हैं तो Flipkart की 'Appliances Bonanza Sale' आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आई है. इस सेल में टीवी, वॉशिंग मशीन, इलेक्ट्रिक फैन, वाटर प्यूरिफायर जैसे घरेलू उपकरणों पर 75% तक की छूट दी जा रही है. लेकिन सबसे आकर्षक ऑफर एयर कंडीशनर पर मिल रहा है. इतना ही नहीं, HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी अलग से दिया जा रहा है. साथ ही, एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने AC को बदलकर अतिरिक्त छूट पाने का विकल्प भी मौजूद है। आइए जानें इस समय कौन-कौन से AC पर मिल रहा है सबसे बेहतरीन ऑफर.

MarQ by Flipkart 1 Ton 3 Star Inverter AC: कीमत में जबरदस्त कटौती

MarQ by Flipkart का 2025 मॉडल स्प्लिट इन्वर्टर AC इस वक्त बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है. इस AC की असली कीमत ₹48,999 है, लेकिन आप इसे अब सिर्फ ₹23,990 में खरीद सकते हैं यानी लगभग 51% की भारी छूट दी जा रही है. यह AC 5-in-1 कंवर्टिबल और Turbo Cool टेक्नोलॉजी से लैस है, जो तेजी से कमरे को ठंडा करता है. इसके अलावा, यदि आपके पास पुराना AC है तो आप ₹5,100 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं. HDFC क्रेडिट कार्ड या अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर और अधिक छूट मिल सकती है.

Godrej 1.4 Ton 3 Star AC: दमदार ब्रांड, दमदार डिस्काउंट

अगर आप एक भरोसेमंद ब्रांड के AC की तलाश में हैं तो Godrej का 2025 मॉडल भी इस सेल में शानदार ऑफर के साथ मिल रहा है. इसकी ऑरिजिनल कीमत ₹43,900 है, लेकिन अभी इसे ₹29,990 में खरीदा जा सकता है, यानी 31% की छूट मिल रही है. यह AC 5-in-1 Convertible Cooling फीचर के साथ आता है जो एनर्जी सेविंग और कूलिंग दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन देता है. साथ ही, एक्सचेंज ऑफर में ₹5,100 की अतिरिक्त छूट और बैंक कार्ड्स पर एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं.

Onida 1.5 Ton 3 Star AC: भरोसे का नाम, किफायती दाम

Onida का 2024 मॉडल AC भी इस समय सेल में अच्छी छूट के साथ उपलब्ध है. इसकी असली कीमत ₹46,900 है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसे ₹29,490 में खरीदा जा सकता है, यानी लगभग 37% की छूट मिल रही है. यह AC भी 5-in-1 Convertible फीचर के साथ आता है और इन्वर्टर टेक्नोलॉजी से लैस है, जो लंबे समय तक चलने और बिजली की बचत में मदद करता है. एक्सचेंज ऑफर और बैंक कार्ड डिस्काउंट का लाभ इस डील में भी उठाया जा सकता है.

MOTOROLA 2 Ton 3 Star AC: बड़े कमरे के लिए शानदार विकल्प

अगर आप किसी बड़े कमरे या हॉल के लिए AC लेना चाहते हैं तो Motorola का 2025 मॉडल 2 टन AC बेहतरीन ऑप्शन है. इसकी MRP ₹73,999 है लेकिन Flipkart की इस सेल में यह ₹38,990 में मिल रहा है, यानी 48% से ज्यादा की छूट. यह AC 7-in-1 कंवर्टिबल मोड और Rapid Cool टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो तेज ठंडक और बेहतर नियंत्रण देता है. आप इस पर भी बैंक ऑफर और एक्सचेंज स्कीम्स का फायदा ले सकते हैं.

 सही समय, सही खरीदारी

यह भी पढ़ें

Flipkart की यह सेल उन ग्राहकों के लिए शानदार मौका है जो किफायती दाम में ब्रांडेड और फीचर-रिच AC खरीदना चाहते हैं. बैंक ऑफर, एक्सचेंज बेनिफिट्स और भारी डिस्काउंट के साथ यह सेल कुछ ही दिनों तक सीमित है. अगर आप इस गर्मी में बिना ज्यादा खर्च किए ठंडी राहत पाना चाहते हैं, तो ये ऑफर आपके लिए मिस करने लायक नहीं हैं.

Tags

Advertisement
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें