Advertisement

BSNL Package: बीएसनल ने उड़ाई Airtel और Vi की धज्जियां ,इतने कम पैसे वाला रिचार्ज प्लान जीत रहा है लोगों का दिल

BSNL Package: बीएसनल एक सरकारी कंपनी है , जिसकी और यूजर्स तेजी से आकर्षित हो रहे है ।कम दाम और बेहतरीन सुविधा देख सभी एयरटेल और वोडाफ़ोन यूजर छोड़ सब बीएसनल को ही चुन रहें है।

01 Oct, 2024
( Updated: 01 Oct, 2024
04:31 PM )
BSNL Package: बीएसनल ने उड़ाई Airtel और Vi की धज्जियां ,इतने कम पैसे वाला रिचार्ज प्लान जीत रहा है लोगों का दिल
Google

BSNL Packageकुछ महीनें पहले सभी प्राइवेट कंपनी ने अपन रिचार्ज प्राइज को बढ़ा दिया था ,जिसकी वजह से बहुत से यूजर्स अपने सिम को ही पोर्ट करवा लिया था। क्योकि एक बार नहीं किया है प्राइवेट कंपनी ने ये हमेशा ही अपने रिचार्ज के दामों में बढ़ोतरी करती रहती है।  इसलिए यूजर्स ने तंग आकर अब अपना सिम बीएसनल में पोर्ट करवा रहे है।बीएसनल एक सरकारी कंपनी है , जिसकी और यूजर्स तेजी से आकर्षित हो रहे है ।कम दाम और बेहतरीन सुविधा देख सभी एयरटेल और वोडाफ़ोन यूजर छोड़ सब बीएसनल को ही चुन रहें है।

बीएसनल अपने पैकेज में बहुत सारी फैसिलिटी दे रही ही , अनलिमिटेड कॉल्स के साथ अनलिमिटेड डाटा का फायदा दे रही है। ट्राई (TRAI) के लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक , अगस्त में बीएसनल कंपनी ने 3.5 लाख नए यूजर्स जोड़े है। इसी बीच कंपनी ने 84 दिनों वाला सस्ता रिचार्ज प्लान लांच किया है। इसके तहत यूजर्स को डेली महज 7 रूपये खर्च करने पड़ते है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .......

ये प्लान है जबरदस्त (BSNL Package)

बीएसनल का ये प्लान 599 रूपये में आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कालिंग के साथ फ्री डाटा और SMS जैसे बेनिफिट्स मिलते है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 3 GB यानी कुल 252 GB हाई स्पीड डाटा मिलता है।वहीं डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को इस प्लान में 40 KBPS की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट यूज करने का फायदा मिलता है

345 वाला प्लान भी है फायदेमंद (BSNL Package)

BSNL का ये प्लान भी नेशनल रोमिंग और डेली 100 फ्री SMS के साथ आता है। कंपनी का ये प्रीपेड चार्ज एक ब्लंडर प्लान है, जिसमे कालिंग , डाटा ,और मैसेज के साथ साथ कुछ वलूर एडेड सर्विसेज भी मिलती है। यूज़र बीएसनल selfcare ऐप इंस्टॉल करके इस प्लान के साथ अपना नंबर रिचार्ज कर सकते है। वहीं इसके अलावा कंपनी के वेबसाइट पर जाकर भी अपना नंबर के साथ रिचार्ज करा सकते है। 

345 वाला प्लान भी है फायदेमंद (BSNL Package)

हाल ही में कंपनी ने 345 वाला प्लान को लांच किया है। इसके तहत यूजर्स को 7 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है।  ये प्लान सिर्फ उन्ही यूजर्स के लिए जो डेली डाटा को कम इस्तेमाल करते है। कंपनी के इस प्लान के तहत 1GB का डाटा ऑफर कर रही है।वहीं आपको बता दे , यूजर्स को कुल 60 GB डाटा का लाभ मिलता है।  साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कालिंग और डेली 100 फ्री SMS का फायदा भी मिलता है। इन पैकेज से लोग एयरटेल और Vi के नजदीक भी नहीं भटकेंगे। 

LIVE
Advertisement
Modi बोलता हुआ कोहिनूर हैं, असल खेल तो अब शुरु होने वाला हैं ! Waqf Bill | Maulana Kaukab Mujtaba
Advertisement
Advertisement