Advertisement

Apple डिवाइसेज़ में मिली बड़ी खामी, सरकार का अलर्ट जारी, यूज़र्स तुरंत करें ये ज़रूरी काम

अपना डिवाइस अपडेट रखकर आप इन गंभीर खतरों से अपने आप को और अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित कर सकते हैं. इसलिए देरी न करें और तुरंत अपडेट कर लें.

06 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:00 PM )
Apple डिवाइसेज़ में मिली बड़ी खामी, सरकार का अलर्ट जारी, यूज़र्स तुरंत करें ये ज़रूरी काम
Image Credit: Pexels

iPhone and iPads: भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने हाल ही में Apple यूज़र्स के लिए एक अहम चेतावनी जारी की है. इसमें बताया गया है कि Apple के कई डिवाइसेज़ में बहुत ही खतरनाक और गंभीर सुरक्षा की कमियाँ पाई गई हैं. इन कमियों के कारण हैकर्स आपके डिवाइस को हैक कर सकते हैं, आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं, या डिवाइस को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं. इन बग्स को ‘High Severity’ यानी बहुत गंभीर श्रेणी में रखा गया है.

कौन-कौन से डिवाइसेज़ और सॉफ्टवेयर वर्ज़न खतरे में हैं?

CERT-In के मुताबिक, ये खामियां खासकर निम्न Apple डिवाइसेज़ और उनके सॉफ्टवेयर वर्ज़न में हैं:

1. iPhones जिनमें iOS 18.6 से पहले वाला वर्ज़न है

2. iPads जिनमें iPadOS 17.7.9 या 18.6 से पहले का वर्ज़न है

3. MacBooks जिनमें macOS Sequoia (15.6 से पहले), Sonoma (14.7.7 से पहले), या Ventura (13.7.7 से पहले) वर्ज़न इस्तेमाल हो रहे हैं

4. Apple Watch में watchOS 11.6 से पहले के वर्ज़न

5. Apple TV में tvOS 18.6 से पहले के वर्ज़न

6. Vision Pro डिवाइसेज़ में visionOS 2.6 से पहले के वर्ज़न

इन खामियों के पीछे मेमोरी मैनेजमेंट में गलतियां, लॉजिक में गड़बड़ी और प्रिविलेज मैनेजमेंट की कमियां हैं, जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं.

खतरे क्या हैं?

अगर कोई हैकर इन बग्स का फायदा उठाता है, तो आपके डिवाइस और आपकी निजी जानकारी को बड़ा नुकसान हो सकता है. इसके अंतर्गत शामिल हैं:

 1.आपकी निजी और संवेदनशील जानकारी चोरी हो सकती है

2. आपके डिवाइस पर रिमोट से मैलवेयर या हानिकारक कोड चलाया जा सकता है

3. डिवाइस के सिक्योरिटी फीचर्स को बायपास किया जा सकता है

4. डिवाइस क्रैश हो सकता है या Denial of Service (DoS) हमला हो सकता है, जिससे डिवाइस काम करना बंद कर देगा

5. पूरी डिवाइस को हैकर्स के नियंत्रण में ले लिया जा सकता है, जिससे डेटा लॉस या आपकी पहचान पर भी खतरा हो सकता है

6. यह सब आपके डिजिटल जीवन और आपकी प्राइवेसी के लिए बहुत बड़ा खतरा है.

सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करें?

Apple ने इन खामियों को ठीक करने के लिए तुरंत अपडेट जारी कर दिए हैं। इसलिए अगर आप Apple यूज़र हैं, तो अपने डिवाइस को तुरंत अपडेट करना बहुत जरूरी है. अपडेट करने के लिए आपको अपने डिवाइस में जाकर Settings > General > Software Update पर जाना होगा. वहां आपको नया अपडेट दिखेगा, जिसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें. अपडेट पूरा होने के बाद डिवाइस को रीस्टार्ट करना न भूलें.

अपना डिवाइस अपडेट रखकर आप इन गंभीर खतरों से अपने आप को और अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित कर सकते हैं. इसलिए देरी न करें और तुरंत अपडेट कर लें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें