Advertisement

Airtel, Jio के बाद Vi ने मारी धामकेदार एंट्री, अपने यूजर्स को दी सस्ते पैक की बौछार

New Recharge Plans 2025: Jio और Airtel जहां ऐसे दो-दो प्लान लेकर आई हैं। वहीं वोडाफ़ोन आईडिया ने एक प्लान लॉच किया हैं।जिसे देख ख़ुशी से उछल पड़े यूजर्स।
Airtel, Jio के बाद Vi ने मारी धामकेदार एंट्री, अपने यूजर्स को दी सस्ते पैक की बौछार
Photo by:  Google

New Recharge Plans 2025: टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI के आदेशों की पालन करते हुए निजी कंपनिया ने वॉइस और SMS प्लान लॉन्च कर दिए हैं। Jio और Airtel जहां ऐसे दो-दो प्लान लेकर आई हैं। वहीं वोडाफ़ोन आईडिया ने एक प्लान लॉच किया हैं।जिसे देख ख़ुशी से उछल पड़े यूजर्स। इन प्लान्स में यूजर्स को केवल कालिंग और SMS की सुविधा मिलेगी। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से ........

ये हैं जियो के दो जबरदस्त प्लान 

TRAI के आदेश के बाद जियो ने 458 और 1 ,958 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए हैं।458 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन हैं। इसमें फ्री कालिंग और कुल 1000 SMS मिलेंगे।वहीं एक साल की वैलिडिटी के साथ जियो ने 1 ,958 रुपये का प्लान लॉन्च किया हैं। इसमें फ्री कालिंग के साथ कुल 3600 SMS होंगे। 

Vi ने भी लॉन्च किया ये शानदार प्लान 

Vi ने 270 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1,460 रुपये का प्लान पेश किया हैं।  इसमें अनलिमिटेड कालिंग और 100 SMS मिलते हैं।  यह लिमिट खत्म होने के बाद प्रति SMS 1 रुपये चार्ज लिया जाएगा।  

Airtel भी लेकर आया दो लाजवाब प्लान्स 

जियो की तरह एयरटेल ने भी दो वॉइस ओनली प्लान लॉच किया हैं। कंपनी ने 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 509 रुपये का प्लान लॉन्च किया हैं।इसमें कालिंग के साथ 900 SMS मिलते हैं। वहीं दूसरा प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता हैं। जिसमें अनलिमिटेड कालिंग के साथ 3 ,000 SMS मिलेंगे।  इसकी कीमत मात्र 1 ,999 रुपये हैं। 

TRAI ने पिछले महीने दिया था आदेश 

TRAI ने पिछले महीने एक टेलीकॉम कंपनियों को वॉइस - ओनली प्लान आने का आदेश दिया था , कंपनियों को एक महीने का समय देते हुए TRAI ने कहां थी कि कंपनियों को अपने माजूदा रिचार्ज प्लान के साथ ऐसे प्लान भी लाने होंगे।  जिनमें वॉइस कालिंग और SMS के फायदे हों। ऐसे प्लान उन लोगों के जरुरी होते हैं जिन्हें डेटा कि जरूरत नहीं होती हैं। 

Advertisement
Advertisement