Advertisement

Yogi की ललकार से सदमें में Kejriwal, Raghav-Mann भी भाग खड़ हुए ! Punjab के नए CM बनेंगे बाबा ?

पंजाब में सीएम योगी केजरीवाल पर साधा निशाना भगवंत मान सरकार पर जमकर बरसे सीएम योगी एक बार पंजाब मुझे सौंप दो,गुंडों को उलटा टांग कर मिर्च का छौंका लगा देंगे

29 May, 2024
( Updated: 29 May, 2024
10:24 PM )
Yogi की ललकार से सदमें में Kejriwal, Raghav-Mann भी भाग खड़ हुए ! Punjab के नए CM बनेंगे बाबा ?
2017 से उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाल रहे योगी आदित्यनाथ ने जब शपथ ली थी तो उसके बाद सबसे पहला बयान उन्होंने यही दिया था की यूपी छोड़कर गुंडे, माफिया, अपराधी भाग जाए, नहीं तो हम ऐसी भेजेंगे जहां हो कभी जाना नहीं चाहेंगे, जब 2017 में योगी आदित्यनाथ ने ये बात बोली थी तो लगा कि कुछ दिन बाद यह बातें भी लोग भूल जाएंगे और यूपी पहले की तरह ही माफियाओं के दम पर चलेगा, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने जो कहा वो करके दिखाया, पिछले 7 साल से यूपी में उन्होंने जिस तरीके से कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए हर एक प्रयास किया उसने यूपी की हालत बदलकर रख दी, एनकाउंटर और बुलडोज़र नीति पर सवाल उठे लेकिन सीएम योगी कहते रहें माफियाओं अपराधियों से उन्हीं की भाषा में बात की जाएगी

यही वजह रही कि, सीएम योगी की डिमांड पूरे देश में बढ़ गई और कई राज्यों में उनके जैसे ही सीएम बनाने की माँग होने लगी, इसी बीच अब सीएम योगी ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर केजरीवाल और भगवंत की भी टेंशन बढ़ जाएगी, दरअसल सीएम योगी ने कह दिया है कि, एक बार पंजाब मुझे सौप दो, सभी गुंडों को उलटा टांग कर मिर्च का छौंका लगा देंगे

सीएम योगी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब केजरीवाल जेल से ज़मानत पर बाहर आने के बाद ये राग अलाप रहें है कि, आने वाले वक़्त में योगी आदित्यनाथ को यूपी के सीएम पद से हटा दिया जाएगा, ऐसे में सीएम योगी ने केजरीवाल और भगवंत मान दोनों को करारा जवाब देते हुए बता दिया है कि, उनके शासन में चलने वाले पंजाब में किस तरह से आराजकता और गुंडई है, जोकि उनसे संभल नहीं रहा है, इसीलिए सीएम योगी ने खुलेआम कहा कि एक बार पंजाब मुझे सौप दो, सभी गुंडों को उलटा टांग कर मिर्च का छौंका लगा देंगे, साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा 

सीएम योगी ने दावा किया कि, आम आदमी पार्टी के राज में पंजाब में हालात ख़राब हुए है और माफ़िया और गुंडे अपने हिसाब से चल रहें है, फिर से गैंगवार शुरु हो गया है,  यहां के लोग त्रस्त है, हमने यूपी के माफियाओं को सबक़ सिखा दिया, बस एक बार मौक़ा दीजिए यहाँ के भी माफ़ियाँ, गुंडों अपराधियों को एक जगह लटका कर छौंका लगा दूंगा

ऐसे में जो केजरीवाल सपने देख रहे थे कि चुनाव बाद योगी को यूपी से हटा दिया जाएगा, अब वहीं योगी आम आदमी पार्टी के शासन वाले राज्य में पहुँचकर केजरीवाल और भगवंत को आईना दिखा रहें है और बता रहें है कि अपराध रोकना केजरीवाल और मान के बस की बात नहीं है, पंजाब को सुधारना है तो बीजेपी ही सुधार पाएगी, ऐसे में जिस तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ ने डंके की चोट पर कहा, एक बार पंजाब मुझे सौप दो, सभी गुंडों को उलटा टांग कर मिर्च का छौंका लगा देंगे

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें