Advertisement

गाय ने दो मुंह और तीन आंख वाले बछड़े को दिया जन्म, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, बता रहे चमत्कार

बागपत के रहने वाले पशुपालक जाहिद के यहां एक गाय ने इस बछड़े को जन्म दिया. इस बछड़े के दो मुंह और तीन आंख है. जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला लोग इसे देखने दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.

19 Jun, 2025
( Updated: 21 Jun, 2025
04:10 PM )
गाय ने दो मुंह और तीन आंख वाले बछड़े को दिया जन्म, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, बता रहे चमत्कार

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक अजब-गजब घटना सामने आई है. यहां टिकरी कस्बे में एक गाय ने दो मुंह और तीन आंख वाले बछड़े को जन्म दिया है. उसके दोनों मुंह एक साथ जुड़े हुए हैं. जैसे ही इस बछड़े के बारे में इलाके के लोगों को पता चला तो इस अजीब से दिखने वाले बछड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग इसे देखने के पहुंचने लगे हैं. कुछ लोग का मानना है कि ये कुदरत का करिश्मा है. 
यहां रहने वाले पशुपालक जाहिद के यहां एक गाय ने इस बछड़े को जन्म दिया. बता दें कि जाहिद काफी लंबे समय से गाय पालते आ रहे हैं. गुरुवार की सुबह उनकी एक गाय ने एक इस अजीब दिखने वाले बछड़े को जन्म दिया, जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए. 

‘यह कुदरत का करिश्मा है’
इस अजीब बछड़े को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोगों का कहना है कि इस कलयुग में यह भगवान का एक अनोखा चमत्कार है. लोगों का मानना है कि ऐसी घटनाएं कम ही होती हैं. वहीं मुस्लिम गोपालक जाहिद कहते है कि यह कुदरत का करिश्मा है. गाय और बछड़ा पूरी तरह से स्वस्थ हैं.इस तरह के बछड़े कम ही जीवित रहते हैं. इसलिए जाहिद ने पशु चिकित्सक को वहीं बुलाया हुआ है ताकि वह इस बछड़े के स्वास्थ्य पर नजर रख सकें.

लोगों की उमड़ रही भीड़
पशु चिकित्सक ने बताया कि भ्रूण के दौरान अतिरिक्त कोशिकाओं के विकसित होने से ऐसे बछड़े का जन्म होता है. जानवरों और मनुष्य दोनों में कभी-कभी ऐसा देखने को मिलता है. इस तरह के बच्चों की उम्र ज्यादा नहीं होती. एक जानवर के दो सिर के साथ पैदा होने की घटना को बाइसेफली कहा जाता है. अब गाय के तीन आंख और दो मुंह के बछड़े को देखने के लिए लोगों का तांता लगा है, जबकि कुछ ग्रामीण तो बछड़े की पूजा भी कर रहे है. वह बछड़े के सामने हाथ जोड़कर बैठे हैं और पैसे भी चढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें

LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें