Advertisement

दिल्ली: झुग्गी वालों के लिए जंग जारी, BJP या AAP ? कौन पड़ेगा भारी

दिल्ली में चुनाव से पहले अमित शाह और केजरीवाल के बीच ठन गई है, झुग्गीवासियों के लिए ज़बरदस्त लड़ाई जारी है, विस्तार से जानिए पूरा मामला

13 Jan, 2025
( Updated: 13 Jan, 2025
11:12 AM )
दिल्ली: झुग्गी वालों के लिए जंग जारी, BJP या AAP ? कौन पड़ेगा भारी
दिल्ली चुनावों में झुग्गियों का मुद्दा बहस का विष्य बन गया है, क्योंकि झुग्गीवासियों की बढ़ती संख्या और उनके लिए स्थायी आवास की कमी ने मामला गरम कर दिया, झुग्गीवासियों के लिए राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने वादों के साथ मैदान में हैं।

झुग्गीवासियों को लेकर अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है, AAP का सीधा संदेश है कि, जहां झुग्गी वहां मोदी के दोस्त का और उद्योगपतियों का मकान बनना है ये बीजेपी का प्लान और ये सब बस इसलिए क्योंकि बीजेपी झुग्गी वालों को पसंद नहीं करती हैं, झुग्गियों को तोड़ने का करती है काम।

दरअसल झुग्गी वालों की आवाज़ केजरीवाल इसलिए उठा रहें हैं क्योंकि, 10 साल पहले भी शकूर बस्ती में देर रात झुग्गी तोड़ने के लिए बीजेपी ने टीम भेजी थी उस वक़्त केजरीवाल ने झुग्गी टूटने से बचाई थी। 

झुग्गीवासियों  का ख़ुद कहना है कि, अरविंद केजरीवाल ने झुग्गीवासियों के लिए बेहतरीन काम किया, जबकि बीजेपी झुग्गियों को तुड़वाना चाहते है, ग़ौरतलब है कि, केजरीवाल ने झुग्गी वासियों को सबसे ज़्यादा राहत देने का किया काम, बिजली पानी सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई, महिलाओं को फ्री बस सेवा, फ्री शिक्षा, मोहल्ला क्लिनिक जैसी योजनाओं दी।

झुग्गी वालों के साथ जो किया गया उसे झुग्गी वाले अच्छे से जानते हैं इसीलिए ख़ुलकर बोल रहें हैं और अपने दुख दर्द को बयां कर रहें हैं। 

फ़िलहाल दिल्ली में झुग्गी वालों के लिए राजनीति अपने चरम पर है।ऐसे में झुग्गीवासियों का कहना है कि उन्हें ‘AAP’ की योजनाओं में अपने भविष्य को लेकर उम्मीदें है, बहरहाल झुग्गीवालों को लेकर जंग जारी है, बीजेपी की तरफ़ से गृहमंत्री अमित शाह झुग्गी वालों को अपनी तरफ़ खींचने का प्रयास कर रहें हैं और बुलाकर मुलाक़ात कर रहें है, वही केजरीवा झुग्गी वालों के बीच पहुँचकर उनकी बात सुन रहें हैं।  

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
शाहनवाज हुसैन ने बताया क्या है देवेंद्र फडणवीस का प्लान, एक एक का अक्ल ठिकाने लगाई जाएगी?
Advertisement
Advertisement