Advertisement

RJD vs तेजप्रताप! महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे लालू के बड़े बेटे, जनशक्ति जनता दल ने जारी की कैंडिडेट लिस्ट

तेजप्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गई है. जबकि वह खुद महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसी के साथ तेज प्रताप ने RJD के लिए भी नई चुनौती खड़ी कर दी.

14 Oct, 2025
( Updated: 14 Oct, 2025
12:24 AM )
RJD vs तेजप्रताप! महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे लालू के बड़े बेटे, जनशक्ति जनता दल ने जारी की कैंडिडेट लिस्ट

बिहार चुनाव में एक तरफ महागठबंधन में सीटों को लेकर अभी तकल सहमति नहीं बन पाई. दूसरी ओर RJD सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी. साथ ही खुद कौनसी सीट से चुनाव लड़ेंगे ये भी क्लियर कर दिया. तेजप्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल के 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गई है. जबकि वह खुद महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे. 

एक कसम लालू यादव ने खाई तो दूसरी तेज प्रताप ने. अनुष्का यादव संग तेज प्रताप के रिलेशनशिप की खबरें आने के बाद लालू यादव ने परंपरा प्रतिष्ठा और अनुशासन की दुहाई देते हुए बड़े बेटे को पार्टी और घर दोनों से बाहर कर दिया. इसके बाद तेज प्रताप ने भी कसम खाली कि वह कभी RJD में नहीं जाएंगे और खुद की पार्टी बनाई जिसे नाम दिया जनशक्ति जनता दल. प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के साथ ही तेज प्रताप ने चुनावी बिगुल फूंक दिया साथ ही RJD की टेंशन भी बढ़ा दी है. 

(जनशक्ति जनता दल ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट)

तेज प्रताप के 21 उम्मीदवार कौन-कौन? 

तेज प्रताप की पार्टी की पहली लिस्ट में नए और युवा चेहरों पर भरोसा जताया है. हालांकि तेज प्रताप ने अपनी बहनों को भी टिकट का ऑफर दिया था, लेकिन पहली लिस्ट में परिवार से जुड़े किसी सदस्य का नाम नहीं है. जनशक्ति जनता दल का कहना है कि पार्टी जनता से जुड़े जरूरी मुद्दों को लेकर चुनावों में उतरेगी. इसमें तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य युवाओं को राजनीति में नई दिशा देना है. जनशक्ति जनता दल ने आम लोगों की आवाज बनने का दावा किया और भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और गरीबी जैसे मुद्दों पर काम करने का वादा किया. 

तेज प्रताप ने महुआ सीट ही क्यों चुनी? 

दरअसल, महुआ सीट तेज प्रताप यादव के लिए काफी खास है. साल 2015 में पहली बार तेज प्रताप यादव ने इसी सीट से चुनाव जीतकर विधायकी हासिल की थी. जिस सीट से तेज प्रताप का RJD नेता के तौर पर राजनीतिक डेब्यू हुआ. उसी से तेज प्रताप यादव नई पार्टी जनशक्ति जनता दल का नेता बनकर वापस जनता का समर्थन हासिल करने उतरे हैं. तेज प्रताप मौजूदा समय में हसनपुर सीट से विधायक हैं. जबकि महुआ से RJD के मुकेश कुमार विधायक हैं. उन्होंने 2020 के चुनाव में JDU की आशमा परवीन को हराया था. 


तेज प्रताप ने खुद को परिवार की राजनीति से किया अलग 

जहां RJD को परिवारवाद की पार्टी कहा जाता है वहीं, तेज प्रताप ने अपनी पार्टी की छवि इससे अलग रखी है. कुछ दिन पहले ही तेज प्रताप यादव ने RJD में वापस न लौटने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था, ‘हम गीता और कृष्ण भगवान की कसम खाते हैं कि अब कभी RJD में नहीं जाएंगे’. 

यह भी पढ़ें

इसी के साथ तेज प्रताप यादव ने पारिवारिक रिश्तों और राजनीति को अलग कर दिया. तेज प्रताप ने अपने बलबुते राजनीतिक सफर तय करने की बात कही. उसी समय तेज प्रताप ने महुआ सीट से उम्मीदवारी का ऐलान भी कर दिया था. जिसका आधिकारिक ऐलान अब किया है. हालांकि तेज प्रताप के इस फैसले से बिहार की राजनीति में समीकरण बदलने तो तय हैं. साथ-साथ RJD के लिए भी ये चुनौती बन सकते हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें