Advertisement

'मैं शेर का बेटा हूं, टूटूंगा नहीं…', विरोधियों पर बरसे चिराग पासवान, समझा दिए MY के मायने

बिहार चुनाव में NDA का धुआंधार प्रचार जारी है. खगड़िया में रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान विपक्ष पर जमकर बरसे. साथ ही MY समीकरण पर नई परिभाषा गढ़ दी.

'मैं शेर का बेटा हूं, टूटूंगा नहीं…', विरोधियों पर बरसे चिराग पासवान, समझा दिए MY के मायने

केंद्रीय मंत्री और LJP(रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने खगड़िया में हुंकार भरी. उन्होंने यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान न केवल विपक्ष पर निशाना साधा बल्कि MY समीकरण की नई परिभाषा भी गढ़ दी. 

बिहार चुनाव में NDA का धुआंधार प्रचार जारी है. इसी कड़ी में NDA के घटक दल LJP(R) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. चिराग पासवान ने खगड़िया में रैली करते हुए महागठबंधन पर जोरदार वार किया. चिराग पासवान ने अपने भाषण में महागठबंधन के लिए MY समीकरण के मायने और NDA के MY समीकरण के मायने समझाए. उन्होंने MY को महिला और युवाओं से जोड़ा. 

चिराग पासवान ने कहा, 'M' का मतलब है महिला शक्ति यानी वे महिलाएं जो भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में अपनी ताकत और पहचान बना रही हैं. 'Y' का मतलब है युवा, जो देश का भविष्य हैं और अपनी मेहनत से भारत को आगे ले जा रहे हैं.

युवा वोटर को लुभाने की कोशिश

चिराग पासवान के केंद्र में हमेशा से ही बिहार का युवा वोटर रहा. वह बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट का नारा भी देते आए हैं. इस नारे में अब उन्होंने MY समीकरण को भी जोड़ दिया. जनसभा में चिराग ने कहा, उनका लक्ष्य जाति, धर्म या संप्रदाय से ऊपर उठकर काम करना है. हर युवा को रोजगार हर महिला को सम्मान और बुजुर्गों को हक दिलवाना है. जबकि कुछ लोगों के लिए MY के मायने धर्म और जातिगत तनाव को बढ़ाना है. 

रामविलास पासवान को किया याद 

खगड़िया में चिराग पासवान ने पिता रामविलास पासवान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैं उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहा हूं. इस दौरान चिराग ने अपने विरोधियों को भी निशाने पर लिया और कहा, लाख कोशिशें की गई चिराग पासवान को तोड़ने की, झुकाने की और हराने की लेकिन मैं शेर का बेटा हूं किसी से नहीं डरता. 

NDA के एजेंडे को रखा ऊपर

जनसभा में चिराग पासवान ने NDA के विकास एजेंडे को लोगों के सामने रखा. उन्होंने कहा, NDA सरकार ने गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. जो अब बिहार के हर जिले तक पहुंच चुकी हैं. LJP का फोकस विकास, रोजगार और समानता पर है. 

महागठबंधन पर चिराग का निशाना 

यह भी पढ़ें

चिराग पासवान महागठबंधन पर भी तीखा वार किया. उन्होंने कहा, विपक्षी पार्टियां आपस में लड़ती हैं वहीं, NDA एकजुट होकर काम करता है. चिराग ने महागठबंधन को विभाजनकारी करार दिया. उन्होंने MY समीकरण को बिहार की महिला और युवाओं के लिए प्रगति का मार्ग बताया. गौरतलब है कि बिहार में कुल दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण के मतदान 6 नवंबर को 121 सीटों पर होंगे. जबकि दूसरे फेज के लिए 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं, 14 नवंबर को चुनावों का रिजल्ट जारी होगा. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें