Advertisement

आखिर पीके ने क्यों कही Rahul Gandhi का झंडा उठाकर चलने की बात? जानिए

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इसके जरिए पता चलेगा कि कौन सा समाज कितना पीछे है। अब जातिगत जनगणना पर प्रशांत किशोर ने कहा है कि जाति जनगणना को लेकर हम पिछले दो साल से बयान दे रहे हैं। जातिगत जनगणना होनी चाहिए।इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जातिगत जनगणना हो जाने से सबकी गरीबी और परेशानी दूर हो जाएगी। राहुल गांधी जो ये बात कर रहे हैं। ऐसा नहीं होने वाला है। अगर जातिगत जनगणना से ही सब सुधरने वाला है तो अब तक सुधर जाना चाहिए था।"

29 Aug, 2024
( Updated: 29 Aug, 2024
11:16 AM )
आखिर पीके ने क्यों कही Rahul Gandhi का झंडा उठाकर चलने की बात? जानिए
Rahul Gandhi : दरअसल हाल के दिनों में जातिगत जनगणना एक ऐसा मुद्दा बन गया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi जहां जाते है जातिगत जनगणना को लेकर बयान दे देते है। कहते रहते है कि वो जातिगत जनगणना करवा कर रहेंगे। उनकी इस मांग को कई दलों के द्वारा समर्थन भी मिला हुआ है।

छोटे गांधी जातिगत जनगणना करवाने के पीछे दलील देते है कि इससे गरीबी दूर हो जाएगी। इससे OBC or ST/SC का पता चलेगा। और इससे नौकरी देने और विकास कार्यों में उनकी भागिदारि सुनिश्चत की जाएगी। लेकिन अब इस मांग पर एख बड़ा बयान सामने आया है। ये बयान एक ऐसे राजनेता का है जिनकी रणनीतिक चाल एक narrative सेट कर देती है। हम बात कर रहे है जन सुराज पार्टी के कर्ता धर्ता प्रशांत किशोर का। जातिगत जनगणना को लेकर प्रशांत किशोर ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि "जाति जनगणना को लेकर हम पिछले दो साल से बयान दे रहे हैं. जातिगत जनगणना होनी चाहिए। इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जातिगत जनगणना हो जाने से सबकी गरीबी और परेशानी दूर हो जाएगी. राहुल गांधी जो ये बात कर रहे हैं। ऐसा नहीं होने वाला है। अगर जातिगत जनगणना से ही सब सुधरने वाला है तो अब तक सुधर जाना चाहिए था"  

 उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस को भी लपेटे में लिया और कहा कि 60 सालों से तो सरकार थी कांग्रेस की तब क्यों नहीं करवाया। वो यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कांग्रेस का झंडा उठाने की बात तक कह डाली। लेकिन उससे पहले कहा कि राहुल गांधी पहले उन राज्यों में जातिगत जनगणना कराए अगर उस राज्य से गरीबी दूर हो जाती है तो हम भी उनका झंडा उठाकर चल देंगे।

तो सुना आपने एक फैक्ट जो प्रशांत किशोर बता रहें है। दरअसल प्रशांत किशोर की पहचान देश के जाने माने राजनीतिक विषेशज्ञ और बिहार की राजनीति में जाना माना नाम है। खैर जिस तरह से प्रशांत किशोर ने जातिगत जनगणना पर बयान दिया है ।

यह भी पढ़ें

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें