Advertisement

'हम घर में घुसकर मारेंगे...', आदमपुर एयरबेस से PM मोदी की दहाड़, कहा- भारतीय सेना न्यूक्लियर धमकी की हवा निकाल देती है

PM मोदी मंगलवार को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां, उन्होंने सेना के जवानों को संबोधित भी किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं, जहां आतंकवादी छुप सकें.

Created By: NMF News
13 May, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
01:45 AM )
'हम घर में घुसकर मारेंगे...', आदमपुर एयरबेस से PM मोदी की दहाड़, कहा- भारतीय सेना न्यूक्लियर धमकी की हवा निकाल देती है

PM मोदी मंगलवार को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत माता की जय की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है. उन्होंने कहा कि भारत माता की जय का जयघोष सुनकर दुश्मन कांपने लगते हैं. भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी. हमारी सेना न्यूक्लियर धमकी की हवा निकाल देती है.

'पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं...'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं, जहां आतंकवादी छुप सकें, हम उन्हें घर में घुस कर मारेंगे और बचने का मौका तक नहीं देंगे. वो कायरों की तरह छिप कर आए थे, वो भूल गए कि उन्होंने जिन्हें ललकारा है वो हिंद की सेना है. पीएम मोदी ने वायुसेना के जवानों से कहा कि आपने उन्हें सामने से हमला कर मारा है.

निर्दोष लोगों का खून बहाने वालों का होगा महाविनाश

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- ''विनाश और महाविनाश''. पीएम ने कहा कि आपके पराक्रम की वजह से ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने मने सुनाई दे रहा है. हर देशवासी आपके साथ खड़ा रहा, उनकी प्रार्थना आपके साथ है. वर्तमान के साथ ही, देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए भी नई प्रेरणा बन गई है. मैं वीरों की धरती से आज आर्मी, एयरफोर्स, नेवी और BSF के अपने शूरवीरों को सैल्यूट करता हूं. आपके पराक्रम की वजह से ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रहा है. हर देशवासी आपके साथ खड़ा रहा, उनकी प्रार्थना आपके साथ है. 

'पाकिस्तान का सीना कब छलनी हो गया कि उसे पता भी नहीं चला' 

पीएम मोदी ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए आगे कहा कि उनकी स्पीड और सटीकता इस लेवल की थी कि दुश्मन हक्का बक्का रह गया, उसे पता ही नहीं चला कब उसका सीना छलनी हो गया.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें