पाकिस्तान आर्मी में कैप्टन हैं सीमा हैदर? वायरल हो रही वर्दी वाली तस्वीरों की जानें सच्चाई ?

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ स्ट्राइक की जा रही है. तो वहीं भारत से वीजा रद्द कर सभी पाकिस्तानियों को भगाया गया.. जो अब छुपकर रह गए हैं उन्हें अब ढूंढ ढूंढकर सलाखों के पीछे डाला जाएगा.. लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी सीमा हैदर फिर से चर्चा में आ गई है.. एक तरफ भारत में लोग उसे पाकिस्तान भगाने की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सीमा हैदर की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिन्होंने जांच एजेंसियों के साथ साथ सभी को दंग कर दिया है.. तस्वीरों को देखते ही कहा जा रहा है कि सीमा हैदर क्या किसी मकसद के तहत भारत आई है.. दरअसल सोशल मीडिया पर सीमा हैदर की पाकिस्तान आर्मी वाली ड्रेस पहने फोटो वायरल हो रही है जिसमें कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें पाकिस्तान आर्मी की कैप्टन होने का दावा कर रहे हैं..
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं सीमा हैदर की इन तस्वीरों के लेकर अभी किसी भी तरह की सच्चाई सामने नहीं आई.. लेकिन NMF न्यूज ने इन तस्वीरों की पड़ताल करने की कोशिश की.. तो पहली बार से साफ दिख रहा है कि सीमा हैदर की पाकिस्तान आर्मी वाली फोटो AI से जनरेट लग रही है.. .यानी की फोटों के साथ छेड़छाड़ की गई है.. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर तरह तरह के कमेंट किए जा रहे हैं अखिलेश नाम के यूजर ने लिखा- क्या सच में सीमा हैदर पाक आर्मी में है ? फिर फिर ऐसे ही वायरल कर दिया ?
तमाम लोग इसी तरह की बातें कर रहे हैं.. हालांकि भारत सरकार या पाकिस्तान की तरफ से इन तस्वीरों के लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है यह एक तरफ से अभी सोशल मीडिया पर ही वायरल हो रही है.. ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि जबसे पहलगाम का आतंकी हमला हुआ है.. सीमा हैदर अपने घर पर नहीं है.. हालांकि सीमा हैदर के वकील का कहना है कि उसके बारे में अफवाह उड़ाना.. झूठ फैलाना ठीक नहीं है.. सीमा हैदर की बेटी की तबीयत खराब है वो अस्पताल में हैं.. और रही उसके पाकिस्तान जाने की बात तो सीमा हैदर के खिलाफ सारी जांचे चल रही है उसके सारे दस्तावेज ATS के पास हैं, उसे पहलगाम हमले से जोड़ना ठीक नहीं है..
बता दें की पाकिस्तानी सीमा इसलिए विवादों में है क्योंकि 13 मई 2023 को वो अवैध रूप से पाकिस्तान से निकलकर नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी. इसके बाद भारत में एंट्री लेने के बाद वो ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ आई.. और शादी कर वहीं रहने लगी… हालांकि तभी से वो विवादों में इसलिए है क्योंकि बिना वीजा के अवैध तरीके से भारत की सीमा में घुसी.. जिसके बाद पहलगाम हमले के बाद जोरों शोरों से मांग उठाई जा रही है कि सीमा हैदर और उसके बच्चों को डिपोर्ट कर या फिर उसकी जमानत कैंसिल कर उसे जेल में डाला जाए.. उसे बाहर रखना आतंरिक सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है.. हालांकि उनके वकील का साफ और सटीक शब्दों में कहना है कि सीमा के खिलाफ जांच एजेंसियों को कुछ गलत नहीं मिला है.. और अभी जांच भी आगे चल रही है.. तो चलिए जाते जाते एक बार फिर सीमा हैदर के वकील का बयान सुनवाते हैं