Advertisement

BLO नहीं आया? जानिए घर बैठे SIR Form ऑनलाइन भरने का आसान तरीका

SIR Form: कई जगह शिकायत मिल रही है कि बीएलओ घर तक नहीं पहुंच रहे. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन SIR एन्यूमरेशन फॉर्म भर सकते हैं.

29 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:16 AM )
BLO नहीं आया? जानिए घर बैठे SIR Form ऑनलाइन भरने का आसान तरीका
Image Source: Social Media

Online SIR Form: देश के नौ राज्यों और तीन केंद्रशासित प्रदेशों में चुनाव आयोग ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस दौरान ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर एन्यूमरेशन फॉर्म बांटते हैं और बाद में भरकर उसे जमा करते हैं. लेकिन कई जगह शिकायत मिल रही है कि बीएलओ घर तक नहीं पहुंच रहे. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन SIR एन्यूमरेशन फॉर्म भर सकते हैं.

ECI की वेबसाइट और ECINET ऐप पर मिलेगी सुविधा


चुनाव आयोग की वेबसाइट पर एन्यूमरेशन फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध है. यह पूरा प्रोसेस पूरी तरह डिजिटल है और इसे सीधे चुनाव आयोग (ECI) ही संचालित करता है. अच्छी बात यह है कि आपको किसी डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती.
आप ECI की वेबसाइट, राज्य के CEO पोर्टल, या ECINET ऐप पर जाकर सीधे यह फॉर्म भर सकते हैं. पूरा ऑनलाइन प्रोसेस बहुत ही आसान और साफ-सुथरा है, जिससे कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के फॉर्म सबमिट कर सकता है.

कहां मिलेगा फॉर्म और कैसे भरें?


मतदाताओं को वोटर्स सर्विस पोर्टल पर जाकर “Fill Enumeration Form” के विकल्प पर क्लिक करना होता है. वहां आपको अपना राज्य चुनना होगा और EPIC (मतदाता पहचान पत्र) नंबर डालना होगा. पोर्टल आपके EPIC नंबर के आधार पर आपकी जानकारी खुद ही दिखा देगा.
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. OTP डालते ही आपका लॉगिन पूरा हो जाएगा.

फॉर्म में क्या-क्या भरना होता है?

फॉर्म के अंदर आपको तीन विकल्प दिए जाते हैं:

क्या आपका नाम पिछली SIR सूची में था?
 
क्या आपके माता-पिता का नाम था?
 
या फिर दोनों का नहीं था?


जो भी विकल्प सही हो, उसके हिसाब से पोर्टल या तो आपकी जानकारी दिखाएगा या आपसे जरूरी डिटेल्स मांगेगा.
फॉर्म पूरा करने के बाद प्रीव्यू खुल जाता है, ताकि आप अपनी सभी डिटेल्स ठीक से चेक कर लें.


EPIC कार्ड का मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी


ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के लिए आपका EPIC कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा होना जरूरी है, क्योंकि सबमिट करने के लिए आधार आधारित ई-साइन की जरूरत होती है. अगर मोबाइल नंबर EPIC से लिंक नहीं है, तो आपको पहले फॉर्म 8 भरकर मोबाइल नंबर अपडेट कराना होगा. मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद ही आप SIR फॉर्म ऑनलाइन भर पाएंगे.

ऑनलाइन SIR फॉर्म सबमिट करने के आसान स्टेप्स


यह भी पढ़ें

  • voters.eci.gov.in पर जाएं
  • Fill Enumeration Form पर क्लिक करें
  • EPIC/मोबाइल नंबर डालें
  • राज्य चुनें और EPIC नंबर डालें

  • अपनी जानकारी चेक करें

  • EPIC–मोबाइल लिंक न हो तो फॉर्म 8 भरें

  • फिर से लॉगिन करें

  • फॉर्म भरें
आधार ई–साइन के जरिए सबमिट करें

  • बस आपका SIR एन्यूमरेशन फॉर्म जमा हो जाएगा.


वोटर लिस्ट ऐसे डाउनलोड करें

  • 
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाएं

  •  “PDF E-Roll” ऑप्शन चुनें

  • अपना राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र चुनें

  •  अपने पोलिंग स्टेशन के आगे “Final Roll” चुनें

  • चाहें तो EPIC नंबर डालकर भी अपना नाम खोज सकते हैं

  •  इसके बाद आप पूरी वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं
     

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें