'ये जिहादी है, धोखा देगा...', छोड़कर भागा पति तो एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, हिंदू रक्षा दल से मांगी मदद
भोजपुरी एक्ट्रेस वन्नू डी ग्रेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक्टर मिन मिराज पर धोखा देने का आरोप लगाती दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने इस मामले को लेकर हिंदू रक्षा दल' से मदद भी मांगी है.
Follow Us:
भोजपुरी इंडस्ट्री से इस वक्त बेहद ही हैरान करने वाली ख़बर सामने आ रही है, जिसने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. दरअसल भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस ,वन्नू डी ग्रेट की जिंदगी में भूचाल आया हुआ है. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है.
दूसरे धर्म में रचाई शादी, छोड़कर भागा पति
दरअसल एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक शॉकिंग वीडियो शेयर एक्टर मनी मेराज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने मेराज को अपना पति बताते हुए उस पर धोखा देना का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताया है कि वो मेराज की पत्नी है, लेकिन शादी के बाद उन्हें धोखा मिला और उनका पति उन्हें छोड़कर भाग गया है.
वन्नू डी ग्रेट ने रो-रोकर शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस वन्नू डी ग्रेट ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर की है, उसमें एक्ट्रेस ने दावा किया है कि मनी मेराज ने उनसे शादी की है, लेकिन अब वो इस रिश्ते को मानने से इंकार रहे हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मेराज आप जहां हैं, प्लीज वापस आ जाएं. आपके मम्मी-पापा से भी यही कहना है कि हम लोग पति-पत्नी हैं. आपके मम्मी-पापा ने कहा था. इसलिए मैंने इस बात को छिपाकर रखा. लोग बोलते थे कि ये जिहादी है. मुसलमान है, सच्चा नहीं है. आपको एक दिन छोड़ देगा. लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी. तब भी नहीं मानती थी और आज भी नहीं मानती हूं कि मुसलमान है. इसलिए छोड़ देगा.”
मनी मिराज ने साधी चुप्पी
अब एक्ट्रेस वन्नू डी ग्रेट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, और फैंस के बीच इसे लेकर हलचल मच गई है. हर कोई मामले को लेकर बात कर रहा है, हालांकि अभी तक एक्टर मनी मिराज और उनके माता पिता की तरफ़ से इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है. उनकी चुप्पी कई तरह के सवाल खड़े कर रही है.
हिंदू रक्षा दल से मदद मांगने पहुंची एक्ट्रेस
बता दें कि वन्नू डी ग्रेट अब इस मामले को लेकर मदद मांगने के लिए हिंदू रक्षा दल के पास पहुंची हैं. वहां उन्होंने एक प्रेम कॉफ्रेंस के ज़रिए मिराज के धर्म को टार्गेट करते हुए उन्हें खरी खोटी सुनाई नज़र आ रही हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में एक्ट्रेस हिंदू रक्षा दल के साथ है और मनी मेराज पर कई बातें करती दिख रही हैं, वन्नू डी ग्रेट ने कहा, “मनी मेराज जैसे इंसान ने साबित कर दिया कि मनी मेराज जैसा इंसान मुसलमान लड़कियों के साथ क्या कर रहा था और आगे क्या करता अगर आज मैं खुलकर सामने ना आती. मेरी इज्जत तो तुम ले गए, उसने सोचा कि ये चुप हो जाएगी जैसे सारी लड़कियां चुप हो गईं. मेरी तरह और भी कई लड़कियां बर्बाद हुईं हैं.’’
कौन है मनी मिराज?
बता दें कि मनी मिराज ने इंस्टाग्राम रील्स ने अपना करियर शुरु किया था, उन्होंने यूट्यूब वीडियो बनाने शुरु किए. जिसके बाद उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने का मौला मिला था, फ़िलहाल वो अपनी एक्टिंग और गानों से भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं. शायद ही लोग जानते होंगे कि एक समय ऐसा था, जब मनी मिराज चिकन बेचकर जिंदगी गुजार रहे थें लेकिन जबसे उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा है, उसके बाद से ही मनी मिराज की क़िस्मत ही बदल गई है.
कौन है वन्नू दी ग्रेट?
वहीं बात करें एक्ट्रेस वन्नू दी ग्रेट की तो वो एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. अब मनी मिराज और वन्नू के रिश्ते का सच क्या है, ये सिर्फ वही जानते हैं, लेकिन एक्ट्रेस का वीडियो काफी हैरान करने वाला है, जो वीडियो में रो-रोकर अपने पति से वापस लौटने की गुहार रही है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की मनी मिराज एक्ट्रेस के इन आरोपों पर कुछ रिएक्ट करते हैं या नहीं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें