Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Abhira को बर्बाद करेगी Vidya, Armaan को बनाएगी अपना हथियार !

अब जल्द ही ये रिश्ता क्या कहलाता है में महा Twist आने वाला है। जिसे देख फैंस भी हैरान रहने वाले हैं। दरअसल शो में दिखाया जाएगा की सज़ा सुनने के बाद विद्या बेहोश हो जाती है। अभिरा उसके पास जाती है,लेकिन अरमान उसे झिड़क देता है और कहता है कि माँ की ये हालत सिर्फ़ तुम्हारी वजह से हुई है। तुमने न्याय के चक्कर में उनसे सवाल पर सवाल पूछे , जिससे उनकी आज ये हालत हुई है,अपमान ने ग़ुस्से में अभीरा को ये तक कह दिया है कि अब तुम इसी गिल्ट के साथ जीना है।

12 Jan, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
01:02 AM )
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Abhira को बर्बाद करेगी Vidya, Armaan को बनाएगी अपना हथियार !
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में आए दिन नए नए Twist देखने को मिल रहे हैं। फ़िलहाल शो में अभिरा और अरमान के टूटते रिश्ते का ट्रेक देखने को मिल रहा है। शो में फ़िलहाल अभीर के एक्सीडेंट की वजह से विद्या को कोर्ट ने 10 साल की सज़ा सुनाई है। 

अरमान ने अभिरा पर निकाला ग़ुस्सा !

अब जल्द ही ये रिश्ता क्या कहलाता है में महा Twist आने वाला है। जिसे देख फैंस भी हैरान रहने वाले हैं। दरअसल शो में दिखाया जाएगा की सज़ा सुनने के बाद विद्या बेहोश हो जाती है। अभिरा उसके पास जाती है,लेकिन अरमान उसे झिड़क देता है और कहता है कि माँ की ये हालत सिर्फ़ तुम्हारी वजह से हुई है। तुमने न्याय के चक्कर में उनसे सवाल पर सवाल पूछे , जिससे उनकी आज ये हालत हुई है,अपमान ने ग़ुस्से में अभीरा को ये तक कह दिया है कि अब तुम इसी गिल्ट के साथ जीना है।


अभीर ने अभिरा को माना बहन !

बता दें कि अभिरा ने अपने भाई अभीर को इंसाफ़ दिलाने के लिए अपने ससुराल और पति अरमान से पंगा ले लिया है। इस केस के बाद अरमान और अभिरा के बीच दूरी अब और भी ज़्यादा बढ़ गई है।बीते एपिसोड में दिखाया गया था की केस जीतने के बाद अभिरा जैसे ही गोयनका निवास में कदम रखती है ।अभीर उसके लिए गाना गाता है।इतना ही नहीं अभीर अपनी बहन की कलाई पर राखी बांधेगा और कहेगा की मैंने तुझे कभी अपना परिवार नहीं माना लेकिन इसके बाद भी तूने मेरे लिए इतना कुछ किया है।ये बातें सुनकर अभिरा अपने भाई को गले लगा लेती है। 


अभीर को बर्बाद करेगी विद्या !

वहीं अब शो में दिखाया जाएगा की अभिरा एक मिनिस्टर की मदद से अपनी सास विद्या को तो जेल से बाहर निकाल लेगी । लेकिन जेल से बाहर आने के बाद विद्या अभिरा की बर्बादी रचने वाली है। जेल से बाहर निकलते ही विद्या अरमान से कहेगी की मैं आ तो गई हूँ, लेकिन मेरे दिमाग़ में मैं अभी भी अंदर हूँ। मैं चाहती हूं की अभिरा की उतनी ही बेइज़्ज़ती हो, जितनी मेरी हुई थी । विद्या की ये बातें सुनकर अरमान के होश उड़ जाते हैं।अब अरमान अभिरा से अपनी माँ का बदला लेगा या नहीं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा । लेकिन अब पोद्दार परिवार अभिरा की मुसीबत बढ़ाने वाला है।

15 सालों से टीवी पर राज कर रहा शो 
बताते चलें की ये रिश्ता क्या कहलाता है। 15 सालों से टीवी पर राज कर रहा है। ये टीवी का सबसे longest Running शो है।इतना ही ये शो फिलहाल टीआरपी में भी धमाल मचा रहा है।अरमान और अभीरा के झगड़े का  ट्रेक लोगों को काफी पसंद आया है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो में आने वाले दिनों में कौन कौन से ट्वीस्ट एंड टर्न आते हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें